कृषि मेला 2024 : ऐस ने लॉन्च किया न्यू डीआई 6565 एवी ट्रेम IV ट्रैक्टर

Share Product प्रकाशित - 13 Dec 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

कृषि मेला 2024 : ऐस ने लॉन्च किया न्यू डीआई 6565 एवी ट्रेम IV ट्रैक्टर

जानें, ऐस डीआई 6565 एवी ट्रेम IV ट्रैक्टर के फीचर्स और कीमत

भारत में मटेरियल हैंडलिंग और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (ऐस) ने हाल ही में पुणे में आयोजित कृषि मेला 2024 में अपना नया पावरफुल ट्रैक्टर मॉडल, ऐस डीआई 6565 एवी ट्रेम IV (ACE DI 6565 AV TREM IV ) को लॉन्च किया है। लॉन्चिंग कार्यक्रम में कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर रविंदर सिंह खनेजा, प्रोडक्ट मैनेजमेंट ग्रुप हेड राजीव रंजन कुमार, प्रोडेक्ट सहायता हेड हरीश अग्रे और महाराष्ट्र के स्टेट हेड जुगल किशोर पांडे सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ऐस डीआई 6565 एवी ट्रेम IV एक मजबूत और वर्सटाइल ट्रैक्टर है जिसे भारी कृषि और लोडिंग के काम के लिए डिजाइन किया गया है। इस ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर, 4088 सीसी का इंजन और 2000 किलोग्राम की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता है। यह पावरफुल ट्रैक्टर बड़े पैमाने पर खेती और व्यवसायिक कार्यों के लिए आदर्श ट्रैक्टर है।  

ऐस डीआई 6565 एवी ट्रेम IV के फीचर्स/स्पेसिफिकेशन

  • ऐस डीआई 6565 एवी ट्रेम IV, एक 60.5 एचपी ट्रैक्टर है जो 4 सिलेंडरों के साथ आता है।
  • इस ट्रैक्टर में 4088 सीसी का इंजन है जो 2000 आरपीएम पावर जनरेट करता है।
  • इसमें कलॉगिंग सेंसर के साथ ड्राई एयर क्लीनर आता है जो इंजन को अधिक गर्म होने से बचाता है।
  • यह ट्रैक्टर 280 मिमी डुअल क्लच के साथ आता है। इसमें कांस्टेंट मेश टाइप का गियर बॉक्स दिया गया है जिसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर बॉक्स है।
  • इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक आते हैं जो कम फिसलन देतं हैं।
  • इस ट्रैक्टर की फारवर्ड स्पीड 2.51 से 31 किलोमीटर प्रति घंटा और इसकी रिवर्स स्पीड 3.33 से 13.36 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • इस ट्रैक्टर के आगे के टायर का साइज 7.5 x 16-8 पीआर और पीछे के टायर का साइज 16.9 x 28 - 12 पीआर है।
  • इस ट्रैक्टर में 540 स्टैंडर्ड और सीआरपीटीओ की पीटीओ पावर है जिससे यह हैवी इम्प्लीमेंट्स जैसे सुपर सीडर, लेजर लेवलर, हैप्पी सीडर, कंबाइन हार्वेस्टर, एमबी प्लाऊ और स्ट्रॉ रीपर को आसानी भी खींच सकता है।  
  • इसमें पावर स्टियरिंग है। इसका टर्निग रेडियस 4.75 मीटर है।
  • यह ट्रैक्टर आटोमेटिक डेप्थ एंड ड्राफ्ट कंट्रोल सिस्टम के साथ आता है। इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक पावर यानी वजन उठाने की क्षमता 2000 किलोग्राम है।
  • इस ट्रैक्टर में 110 एच-12वी की बैटरी आती है। इसका अल्टनेटर 12वी-65 एंपीयर है।
  • इसमें खेत में लगातार काम के लिए 65 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • इस ट्रैक्टर की लंबाई 3820 मिमी, चौड़ाई 1960 मिमी और ऊंचाई 2225 मिमी है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 425 मिमी और व्हील बेस 2200 मिमी है। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2340 किलोग्राम (उपकरण सहित) है।

ऐस डीआई 6565 एवी ट्रेम IV ट्रैक्टर की कीमत

ट्रैक्टर जंक्शन पर उपलब्ध ऐस डीआई -6565 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की कीमत 9,90,000 रुपए से शुरू होकर 10,45,000 रुपए तक है। यह कीमत अलग-अलग राज्यों में वहां लगने वाले आरटीओ शुल्क, रोड टैक्स के कारण अलग-अलग हो सकती है। 

ऐस डीआई-6565 एवी ट्रेम-IV img
ऐस डीआई-6565 एवी ट्रेम-IV

60.5 एचपी 4088 सीसी

ईएमआई के लिए यहाँ क्लिक करें
ट्रैक्टर की प्राइस चेक करें

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back