न्यू ट्रैक्टर 2023 : भारत में लांन्च किए गए ये 7 दमदार ट्रैक्टर

Share Product प्रकाशित - 20 Mar 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

न्यू ट्रैक्टर 2023 : भारत में लांन्च किए गए ये 7 दमदार ट्रैक्टर

जानें, इन ट्रैक्ट्रर के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

केंद्र की मोदी सरकार का कृषि क्षेत्र में फोकस होने के कारण आज खेती किसानी और इससे जुड़े हुए व्यवसाय का महत्व बढ़ गया है। केंद्र के साथ ही राज्य सरकार ने भी अपने बजट में कृषि क्षेत्र के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए हैं। राजस्थान सरकार की ओर से अलग से कृषि बजट पेश किया गया है। ऐसे में खेती-किसानी के क्षेत्र को और अधिक तेजी से विकास की ओर से अग्रसर करने में ट्रैक्टर कंपनियां भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। खेती-किसानी के काम में किसानों को आसानी हो इसके लिए कई प्रसिद्ध कंपनियां अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके नए-नए मॉल्ड्स लांन्च कर रही हैं। इनकी खुबियों को देखकर किसान इनकी ओर आकर्षिक हो रहे हैं। ऐसे में मार्केट में लांन्च हुए विभिन्न कंपनियों के ट्रैक्टर मॉल्ड्स में से किन ट्रैक्टर का चुनाव किसान अपने लिए करें जो उनके खेती संबंधी काम को आसानी से पूरा करने के साथ ही जेब के लिए भी किफायती हो।

1. महिंद्रा नोवो 755 डीआई ट्रैक्टर

महिंद्रा नोवो 755 डीआई ट्रैक्टर एक 75 एचपी ट्रैक्टर है जो चार सिलेंडर के साथ आता है। इसका इंजन रेटेड आरपीएम 2100 आरपीएम है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ क्षमता 66 एचपी है। यह ट्रैक्टर ड्यूल-क्लच के साथ आता है। इसमें ड्यूल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग आती है। इसमें मल्टी डिस्क ब्रेक हैं जो फिसलन को कम करते हैं। इस ट्रैक्टर में 2600 किलोग्राम तक का वजन मजबूत क्षमता है। यह 2WD और 4WD दोंनों वरियंट में आता है।

महिंद्रा नोवो 755 के स्पेसिफिकेशन्स

महिंद्रा नोवो 755 स्पेसिफिकेशन्स
सिलेंडर 4
इंजन 3500 सीसी
गियर बॉक्स 15 फॉरवर्ड और 15 रिवर्स
ट्रांसमिशन सिंक्रोमेश
फ्यूल टैंक 60 लीटर

महिंद्रा नोवो 755 की कीमत

महिंद्रा नोवो 755 की कीमत 12.30 लाख रुपए से लेकर 12.90 लाख* रुपए तक है।

2. जॉन डियर 3036 ईएन

जॉन डियर 3036 ईएन प्रसिद्ध मिनी ट्रैक्टर मॉडल है। जॉन डियर ने हाल ही में इस मिनी ट्रैक्टर को शामिल करके अपनी ट्रैक्टर रेंज को और बढ़ा दिया है। यह 4 डब्ल्यू डी ट्रैक्टर है जो 35 एचपी में आता है। इसमें 1500 सीसी का दमदार इंजन आता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 30.6 एचपी है। ये ट्रैक्टर तीन सिलेंडरों के साथ आता है जो 2800 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करते हैं। भारतीय किसानों के बीच इस ट्रैक्टर की मांग बढ़ रही है।

जॉन डियर 3036 ईएन ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन

जॉन डियर 3036 ईएन स्पेसिफिकेशन
सिलेंडर 3
इंजन 1500 सीसी
गियर बॉक्स 8 फॉरवर्ड और 8 रिवर्स
ट्रांसमिशन एपएनआर सिंक रिवर्सर/कॉलर रिवर्सल
फ्यूल टैंक 32 लीटर

जॉन डियर 3036 ईएन की कीमत

जॉन डियर 3036 ईएन की कीमत 7.20 लाख*रुपए से लेकर 7.80 लाख रुपए तक है।

3. फार्मट्रैक 60

फार्मट्रैक 60 ट्रैक्टर 50 एचपी ट्रैक्टर है जो 2200 आरपीएम जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर में लंबे समय तक काम करने के लिए 12वीं75एएच की बैटरी आती है। इस ट्रैक्टर में 3147 सीसी का इंजन आता है जो 2200 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इसकी मजबूत बनावट ही इसकी खासियत है। यह ट्रैक्टर 1400 किलोग्राम तक वजन उठाने की क्षमता रखता है।

फार्मट्रैक 60 ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन

फार्मट्रैक 60 स्पेसिफिकेशन
सिलेंडर 3
इंजन 3147 सीसी
गियर बॉक्स 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स
ट्रांसमिशन फुल कॉन्स्टेंट मेश, मैकेनिकल
फ्यूल टैंक 50 लीटर

फार्मट्रैक 60 ट्रैक्टर की कीमत

फार्मट्रैक 60 ट्रैक्टर की कीमत 7.10 लाख*रुपए से लेकर 7.40 लाख* रुपए तक है।

4. न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510

न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर एक 50 एचपी ट्रैक्टर है जो 3 सिलेंडर के साथ आता है। इसका इंजन ओर माइलेज दोनों की शानदार हैं। यह 50 एचपी ट्रैक्टर है जिसकी पीटीओ पावर 46एचपी है। इसमें डबल क्लच इंडिपेंडेंट क्लच लीवरन क्लच आता है। इसमें स्मूथ हाइड्रोस्टेटिक स्टीयरिंग हैं। इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। यह ट्रैक्टर 2000 से लेकर 2500 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है।

न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन

न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 स्पेसिफिकेशन
सिलेंडर 3
इंजन 2931 सीसी
ट्रांसमिशन फुल्ली सिंक्रोमेश
फ्यूल टैंक 100 लीटर
फार्मट्रैक 60 ट्रैक्टर की कीमत 9.97 लाख*रुपए से लेकर 11.65 लाख* रुपए तक

5. मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर एक सुपर आकर्षक डिजाइन का ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर 50एचपी में आता है। इसकी पीटीओ पावर 46 एचपी है। यह बहुत ही शक्तिशाली ट्रैक्टरों में आता है। यह एक 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर है जो खेतों में अच्छा प्रदर्शन करता है। यह ट्रैक्टर ड्यूल क्लच के साथ आता है।

फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स

फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर स्पेसिफिकेशन्स
सिलेंडर 3
इंजन 3300 सीसी
ट्रांसमिशन कफिमेष (फुल्ली कांस्टेंट मेष)
गियर बॉक्स 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स
वजन उठाने की क्षमता 1800 किलोग्राम
फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर की कीमत 6.80 लाख*रुपए से लेकर 7.40 लाख* रुपए तक

6. वीएसटी 929 डीआई, ईजीटी

वीएसटी 929 डीआई, ईजीटी ट्रैक्टर 28 एचपी के साथ आता है। इस ट्रैक्टर की माइलेज क्षमता बहुत अच्छी है। यह शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है। इसमें पावर स्टीयरिंग दी गई है। इसके वजन उठाने की क्षमता 750 किलोग्राम है।

वीएसटी 929 डीआई, ईजीटी ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स

वीएसटी 929 डीआई, ईजीटी ट्रैक्टर स्पेसिफिकेशन्स
सिलेंडर 3
इंजन रेटेड 2400 आरपीएम
स्टीयरिंग पावर स्टीयरिंग
गियर बॉक्स 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स
वजन उठाने की क्षमता 750 किलोग्राम
वीएसटी 929 डीआई, ईजीटी ट्रैक्टर की कीमत 4.80 लाख*रुपए से लेकर 6.10 लाख* रुपए तक

7. प्रीत 6049 सुपर

प्रीत 6049 एक 55 एचपी ट्रैक्टर है। इसमें पावर स्टीयरिंग है। इसकी फॉरवर्ड स्पीड काफी शानदार है। यह ट्रैक्टर 2200 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है। इसके आगे के टायर 7.50X 16 और पीछे के टायर 16.9X28 साइज के आते हैं। यह लंबे समस तक खेत में लगातार कई घंटों तक काम कर सकता है।

प्रीत 6049 सुपर ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स

प्रीत 6049 सुपर स्पेसिफिकेशन्स
सिलेंडर 3
इंजन 4087 सीसी
कलच ड्यूल क्लच
स्टीयरिंग पावर स्टीयरिंग
फ्यूल टैंक 60 लीटर
वजन उठाने की क्षमता 2200 किलोग्राम

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, आयशर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back