11वीं कक्षा की छात्रा ने बनाई खेती के लिए नायाब मशीन

Share Product प्रकाशित - 22 May 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

11वीं कक्षा की छात्रा ने बनाई खेती के लिए नायाब मशीन

जानें, क्या है इस मशीन की खासियत और क्या होगा लाभ

खेती में नवाचार को प्रोत्साहित किया जा रहा है। समय के साथ-साथ आधुनिक कृषि यंत्र और उपकरणों का आविष्कार हो रहा है और इनके निर्माण से खेती का काम पहले की अपेक्षा आज बहुत ही आसान हो गया है। इसी क्रम में दिल्ली की 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने कृषि के लिए एक ऐसी मशीन बनाई है जो कृषि के सभी काम आसानी से कर सकती है। यह मशीन सौर ऊर्जा पर आधारित है। इससे न केवल खेती का काम आसान होगा बल्कि इसमें खर्च भी कम आएगा।

Buy Used Tractor

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको 11वीं की छात्रा सुहानी द्वारा बनाई गई खेती की मशीन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

कौनसी है यह खास मशीन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुष्प विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा सुहानी चौहान ने सोलर ऑपरेटेड एग्रो व्हीकल विथ पोर्टेबल टूल्स (एसओ-एपीटी) को विकसित किया है। यह वाहन पोर्टेबल उपकरणों के साथ सौर ऊर्जा से चलने वाला एक खास एग्रो वाहन है। इसकी खास बात यह है कि इसके पिछले हिस्से में जरूरत के हिसाब से अलग-अलग कृषि यंत्रों को जोड़ने के लिए चार पोर्ट उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें जरूरत के हिसाब से किसान अन्य कृषि मशीनों को जोड़कर चला सकता है।

खेती के कौन-कौनसे काम कर सकती है यह मशीन

बताया जा रहा है कि इस मशीन में कई प्रकार की अन्य कृषि मशीनों को जोड़कर चलाया जा सकता है। इससे चारा काटने की मशीन, पंपिंग मशीन, बुवाई और छिड़काव वाली मशीनों को जोड़कर चलाया जा सकता है। वहीं इसके साथ सिंचाई और खेतों में खुदाई करने वाली मशीन को भी चलाया जा सकता है। इसके अलावा इस मशीन को रोशनी और मोबाइल चार्जिंग के लिए भी उपयोग में लिया जा सकता है।

किसानों के लिए बहुउपयोगी और सस्ती

दावा किया जा रहा है कि एसओ-एपीटी नामक यह वाहन किसानों के लिए बहुपयोगी और किफायती होगा जो उनकी लागत को कम करके उनकी आय बढ़ाने में सहायक होगा। अपने इस नवाचार के बारे में सुहानी का कहना है कि यह वाहन जीरो कार्बन उत्सर्जन के साथ कृषि के लिए एक बहुउद्‌देशीय वाहन है।

Buy New Holland 3037 TX

वाहननुमा मशीन की विशेषताएं

  • यह मशीन पूरी तरह से चार्ज बटरी पर 400 किलोग्राम भार वहन कर सकती है।
  • इस मशीन में 60 किलोमीटर की दूरी तय करने क्षमता है। इसमें कम और उच्च गति विनियमन जैसी सुविधाएं भी हैं।
  • इस वाहननुमा मशीन की बैटरी करीब 5 से 6 साल तक चलती है। ऐसे में इसे बार-बार बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यह लंबे समय तक चलती हैं।
  • वाहन के सबसे ऊपर लगाए गए फोटो वोल्टाइक पैनल प्रकाश किरणों को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है जो वाहन को संचालित करने के काम आता है। इसके कारण वाहन के संचालन में किसी तरह के अन्य ईंधन की आवयकता नहीं होती है।
  • इस मशीन का के रखरखाव का खर्चा बहुत कम आता है जो न के बराबर है।
  • यह मशीन पूर्णरूप से सौर ऊर्जा से संचालित होने के कारण पर्यावरण फ्रेंडिली है।

कब किया जाएगा इस मशीन को लांन्च

इस वाहननुमा मशीन का पेटेंट के लिए आवेदन कर पेटेंट करा लिया गया है। जल्द ही इसे लांन्च किया जाएगा। यदि यह मशीन बाजार में आती है तो किसानों को इससे काफी लाभ होगा। किसान को एक ही मशीन से खेती के सभी काम आसानी से पूरे हो जाएंगे। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back