कोरोना : क्या फ्लू (बुखार) की तरह हर साल करना होगा कोरोना का सामना?

Share Product Published - 19 Apr 2021 by Tractor Junction

कोरोना : क्या फ्लू (बुखार) की तरह हर साल करना होगा कोरोना का सामना?

कोरोना की दूसरी लहर : जानें, एक्सपर्ट्स की राय और ये बरतें सावधानियां?

देश में कोरोना संक्रमण से पीडि़तों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इससे पूरे देश में हडक़ंप मचा हुआ है। अब दुगुनी रफ्तार से वायरस लोगों को संक्रमित कर रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों का ग्राफ भी ऊंचा होता जा रहा है। मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में देश में कुल 2,75,306 नए संक्रमित दर्ज किए गए। इस दौरान 1625 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। एक दिन में कोरोना के नए संक्रमितों और इससे मौत का यह सर्वोच्च आंकड़ा है।

Buy Used Tractor

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

कोरोना की दूसरी लहर अधिक समय तक सक्रिय रहेगी

देश में लगातार तीन दिन से मौतों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है। यह पहली बार है जब एक दिन में 2.74 लाख से अधिक नए ममाले दर्ज किए गए। फिलहाल देश में कोरोना के कुल मामले बढक़र 1,50,57,767 हो गए हैं। इधर शोधकर्ताओंं का मामना है कि कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से अधिक समय तक सक्रिय रहेगी। हालांकि ये कब खतम होगी इस विषय पर कुछ नहीं बताया गया है।

 

कई सालों तक जारी रह सकता है कोरोना का प्रकोप

मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर साइंस डायरेक्ट जर्नल में प्रकाशित एक शोध में यह दावा किया गया है कि कोरोना की दूसरी लहर लंबे समय तक रहेगी। और ये भी संभव है कि हर साल हमें इस वायरस के संक्रमण से जूझना पड़े फ्लू (बुखार) की तरह। यह शोध पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज चंडीगढ़ एवं पंजाब यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है। इसमें 1857 से लेकर 2015 के बीच फैली फ्लू जैसी बीमारियों के आंकड़ों और रुझान को आधार बनाया गया है। शोध में कहा गया है कि धरती के उत्तरी गोलार्ध में जिस प्रकार सीजन शुरू होने पर फ्लू की बीमारी तेजी से फैलती है वैसे ही कोरोना भी फैल सकता है और सीजन खत्म होने पर कमजोर पड़ जाएगा। लेकिन ऐसा बार-बार होगा। अगले सीजन में फिर इसकी पुनरावृत्ति होती है। फ्लू का यह दौर अक्टूबर से शुरू होता है और मई तक जारी रहता है।


इन दो सीजन में कोरोना फैलने की सबसे अधिक रहेगी संभावना

शोध के अनुसार आमतौर पर फ्लू के दो सीजन होते हैं। एक अक्टूबर में मौसम बदलने के साथ शुरू होता है और दूसरा ऐसी ही स्थितियों में फरवरी के आखिर या मार्च के आरंभ में शुरू होता है। इन महीनों के दौरान कोरोना की नई लहर उत्पन्न होगी और जो सीजन के अंत तक खत्म होगी। जैसे-अकटूबर में शुरू होने वाली लहर दिसंबर-जनवरी तक कमजोर पड़ जाती है। फरवरी-मार्च में शुरू होने वाली लहर मई में खत्म होती है।


कोरोना की रोकथाम में वैक्सीन कितनी कारगर?

कोरोना की अब तक कोई प्रमाणिक दवाई नहीं बन पाई है और न ही कोरोना का कोई ठोस इलाज। हां, फिलहाल आपातकालीन स्थिति के लिए हमारे पास एक वैक्सीन ही सहारा है, वह भी पूरी तरह से ये गारंटी नहीं देती की आप इसको लगवाने के बाद कोरोना से पूर्णरूप से सुरक्षित है। कई ऐसे मामले भी सामने आए है कि जिस व्यक्ति ने वैक्सीन लगवाई वे पुन: दुबारा कोरोना संक्रमित हो गया। डॉक्टरों की मानें तो उनका कहना है कि वैक्सीन लगवाने से कोरोना दुबारा नहीं होगा ऐसा कहना मुश्किल है पर एक बात तय है कि वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमित व्यक्ति के बचने के चांन्सेज 90 प्रतिशत बढ़ जाते हैं। उसकी मौत नहीं होती है।


क्या है वैक्सीन का सच

वैक्सीन हमारे शरीर में जाने पर 2 तरह के काम करती है। पहला, इससे एंटीबॉडी बनती है, जिससे इम्युनिटी बढ़ती है। दूसरा, इससे बी- सेल्स तैयार होती हैं। ये एक तरह से याद रखने वाली कोशिकाएं हैं जो वायरस के संपर्क में आने पर शरीर को एंटीबॉडी की याद दिलाती हैं और प्रतिरक्षा तंत्र सक्रिय हो जाता है। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अगर आप नियत समय पर डोज नहीं लेते हैं तो वैक्सीन का वैसा असर नहीं होगा जैसा कि होना चाहिए। वैक्सीन के कारगर तरीके से काम करने के लिए यह भी जरूरी है कि दोनों डोज के बीच समय का सही फासला हो जैसा कि निर्धारित किया गया है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति दूसरा डोज समय पर नहीं लगवा पाता है तो समस्या हो सकती है।


मास्क लगाना कितना जरूरी?

एक्सर्ट्स का कहना है कि महामारी को हराने के लिए टीका एक बहुत ही महत्वपूर्ण हथियार है, लेकिन लोगों को अभी भी कोरोना के दिशा-निर्देशों क्या है? का पालन करना होगा, क्योंकि वायरस उन लोगों पर भी हमला कर रहा है जो टीका ले चुके हैं। ये वायरस हवा के माध्यम से फैल सकता है। ये एक बंद क्षेत्र में 20 फीट तक बढ़ सकता है। मास्क लोगों को 80 से 90 प्रतिशत सुरक्षित रख सकता है।


कोरोना से सुरक्षा के लिए हम क्या बरतें सावधानियां

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है। सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें। हाथ गंदे नहीं होने पर भी उसे धोएं। हाथ धोने के बाद टिशू का प्रयोग कर उसे पोछ लें।
  • छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह पर हाथ रखें।
  • जो लोग छींक रहे हों, उनसे दूरी बनाकर रखें।
  • लोगों को बार-बार अपने चेहरे, नाक और आंखों को छूने से बचना चाहिए।
  • यहां तक हो सके सार्वजनिक जगहों पर भीड़ न लगाएं। वहीं, जहां ज्यादा लोग एकत्रित हो वहां पर जाने से बचें। यदि जाना आवश्यक ही हो तो घर से बाहर निकलने से पहले मास्क अवश्य पहनें।
  • कोरोना वायरस के इंफेक्शन से बचने लिए अपने कमरे का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रखें। इससे वायरस के संक्रमण होने की कम होने संभावना होती है।
  • दरवाजे-खिड़कियों को खुला रखकर ताजी हवा में सांस लें तो कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचा जा सकता है।
  • अगर आपको बुखार, खांसी और जुकाम हो तो खुद को अपने घर या किसी सरकारी सुविधा वाली जगह पर क्वारंटाइन में रखें।

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back