कोरोना से मचा हाहाकार, महाराष्ट्र में हालात बेकाबू, अन्य राज्यों में स्थिति चिंताजनक

Share Product Published - 12 Apr 2021 by Tractor Junction

कोरोना से मचा हाहाकार, महाराष्ट्र में हालात बेकाबू, अन्य राज्यों में स्थिति चिंताजनक

जानें, कोरोना संक्रमण प्रभावित राज्य का हाल और लगाई गईं पाबंदियां?

कोरोना की दूसरी लहर लोगों के लिए प्राणघातक साबित हो रही है। कोरोना संक्रमण की दर पहले से काफी तीव्र हो चुकी है। इससे महाराष्ट्र में हालात बेकाबू हो रहे है जिसे लेकर राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है। यहां अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर, बैड आदि की भारी कमी हो गई जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन सहित यहां इलाज कराने आने वाले कोरोना मरीज खासे परेशान है। महाराष्ट्र ही नहीं इस कोरोना महामारी से उपजे संक्रमण ने पूरे देश को अपने आगोश में ले रखा है। पहले शहरों में ही लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे थे लेकिन अब इस महामारी ने गांवों तक में अपने पैर पसार लिए हैं। 

Buy Used Tractor

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

गांवों में भी कोविड-19 वायरस से संक्रमितों की संख्या में इजाफा

शहरों के साथ ही अब गांवों में भी कोविड-19 वायरस से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 92,922 बढक़र 12 लाख के पार पहुंच गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,68,912 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 35 लाख 27 हजार 717 हो गई है। वहीं इस दौरान 75,086 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,21,56,529 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 92,922 बढक़र 12,01,009 हो गए हैं। इसी अवधि में 904 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढक़र 1,70,179 हो गई है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 89.86 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढक़र 8.88 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.26 फीसदी रह गई है।


महाराष्ट्र में बिगड़ चुके हालात, लॉकडाउन की तैयारी

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 28,937 बढक़र 5,67,097 हो गई है। इस दौरान राज्य में 34,008 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2782161 पहुंच गई है जबकि 349 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढक़र 57987 हो गया है। रविवार को मुंबई में कोरोना के 9,989 नए मामले आए। जबकि 58 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना की बेकाबू होती स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद कहा कि सभी लोग लॉकडाउन लगाने के पक्ष में थे। इससे ये कहा जा सकता है कि महाराष्ट्र में कभी भी लॉकडाउन लग सकता है। वैसे भी यहां जो स्थिति है इसे निबटने के लिए लॉकडाउन ही सबसे कारगर उपाय दिखता है। इसके अलावा यहां प्रशासन ने पहले से भी कई पाबंदियां लगा रखी हैं उसके बाद भी यहां संक्रमण की दर नहीं रूक पा रही है हर दिन हालत और ज्यादा बिगड़ रहे हैं।


दिल्ली में रिकार्ड टूटा, एक ही दिन में मिले 10 हजार 774 नए मामले

दिल्ली में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 10 हजार 774 नए मामले सामने आए हैं जबकि 48 लोगों की जान चली गई। दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढक़र 7 लाख 25 हजार 197 हो गए हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 5158 लोग ठीक भी हुए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार से सभी आयु-वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर अस्पतालों में बेड भर गए तो दिल्ली में लॉकडाउन लगाना ही पड़ेगा। दिल्ली में सभी प्रकार की सभाओं पर रोक लगा दी गई है, इसके अलावा शादियों से लेकर मेट्रो-बसों तक में सफर को लेकर कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।


छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा

मीडिया में प्रकाशित खबरों के हवाल से स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 10521 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 2833 रायपुर के हैं। इस दौरान 82 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई। सर्वाधिक 37 मौते रायपुर में, दुर्ग में 09, कबीरधाम में छह एवं राजनांदगांव में पांच मौतें हुई है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रायपुर में लॉकडाउन लगा हुआ है जो 19 अप्रैल सुबह छह बजे तक रहेगा। वहीं राजनांदगांव जिला प्रशासन ने भी जिले में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया हुआ है। राज्य के दुर्ग जिले में भी लॉकडाउन जारी है।


मध्यप्रदेश में 5939 नए मामले, 24 की मौत

मध्य प्रदेश में 5939 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल कोरोना के मामले बढक़र 3 लाख 38 हजार 145 हो गए। वहीं इनमें से 24 की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने कई शहरों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। फिलहाल सभी शहरों में शनिवार और रविवार का वीकेंड लॉकडाउन है। इसके अलावा राज्य सरकार ने इंदौर, विदिशा, राजगढ़, बड़वानी और शाजापुर जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। अब इन जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 12 अप्रैल के बजाय 19 अप्रैल की सुबह छह बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। जबकि बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी और जबलपुर जिलों में 12 अप्रैल से लगातार 10 दिन (22 अप्रैल तक) लॉकडाउन रहेगा और इंदौर के पास राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन जिले में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। अब सप्ताह में पांच दिन सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे।


गुजरात कोरोना से 54 लोग की मौत, लॉकडाउन की जरूरत

गुजरात में रविवार को कोरोना के 5,469 नए मामले सामने आए और 54 लोगों की मौत हो गई। गुजरात में कुल कोरोना के केस बढक़र 3 लाख 47 हजार 495 हो गए हैं. इसमें से 27, 568 एक्टिव मामले है। गुजरात में कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट ने यहां की सरकार को 3 से 4 दिन तक कर्फ्यू लगाने और वीकेंड कर्फ्यू लगाने सहित लॉकडाउन करने पर विचार करने की जरूरत बताई है।


कर्नाटक में 20 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू

कर्नाटक में 10, 250 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान 2638 लोग ठीक भी हुए हैं। कर्नाटक में कुल कोरोना के मामले बढक़र 10 लाख 65 हजार 290 हो गए। ऐसे हालातों को देखते हुए कर्नाटक राज्य सरकार बंगलुरु, मंगलुरु, गुलबर्गा, मैसू, बिदर, तुमकुरु, उदूपी और मनिपाल में 10 अप्रैल से 20 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू कर रखा है। इस दौरान मूलभूत सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा मैसूर जिला प्रशासन ने एक परामर्श जारी किया है। इसके तहत बंगलुरु से मैसूर आने वाले यात्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित न होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है, जो 72 घंटे से अधिक पुरानी न हो।


उत्तरप्रदेश में 30 अप्रैल तक स्कूल बंद, 20 तक नाइट कर्फ्यू

राज्य में पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 15 हजार 353 नए मामले सामने आए है जिन्हे मिलाकर अब यहां इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या 71 हजार 241 हो चुकी है। इस अवधि में 67 मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान 2769 मरीज ठी भी हुए हैंं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर टीकाकरण अभियान को और गति देने के साथ कोविड अस्पताल और उसमें मौजूद संसाधनों में इजाफा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं राज्य की ओर से सुल्तानपुर में 11 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू लगाया दिया गया है। उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल तक सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 01 से 12वीं तक के क्लासेज स्थगित कर दिए गए हैं।


तमिलनाडु में अब तक 12,908 लोगों की मौत, ये लगाई पाबंदियां

तमिलनाडु में रविवार को 6,618 नए मामले आए जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 22 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढक़र 9,33,434 हो गई है। अब तक कुल 8,78, 571 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। हालांकि, अब तक यहां पर 12, 908 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 41 हजार 955 हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार से 10 अप्रैल से कुछ पाबंदिया लगाईं हैं। इसके अनुसार बसों में भी सिर्फ लिमिट के हिसाब से सवारी को बैठाने की इजाजत होगी। सभी शॉपिंग मॉल, स्टोर, होटल, रेस्तरां को आधी क्षमता के हिसाब से ही काम करना होगा। वहीं, 11 बजे तक सभी को अपने स्टोर बंद करने होंगे। इनके अलावा सिनेमा, पब, बार आदि में भी आधी क्षमता से ऑपरेट करने की इजाजत दी गई है। नई गाइडलाइन्स के मुताबिक, किसी भी कार्यक्रम में 200 से अधिक लोग नहीं आएंगे। शादी में 100 लोगों के आने की इजाजत है। किसी के अंतिम संस्कार में 50 लोगों शामिल हो सकते हैं। धार्मिक स्थलों में भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी। किसी बाहरी राज्य से प्रवेश करने पर ई-पास जरूरी होगा।


राजस्थान में नहीं लगेगा लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के 5105 नए संक्रमित मिले और 10 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में अब तक तीन लाख 63 हजार 793 संक्रमित मिलने के साथ ही 2926 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के सभी 33 जिलों में संक्रमित मिले हैं। इस स्थिति को देखते हुए संभावना जताई जा रही थी प्रदेश में लॉकडाउन किया जा सकता है। लेकिन राजस्थान की गहलोत सरकार ने लॉकडाउन लगाने की संभावना से साफ इंनकार कर दिया है। सरकार का कहना है कि लोगों की रोजी-रोटी चलती रहे इसके लिए जरूरी है कि बिना लॉकडाउन के सख्ती बरतते हुए इस समस्या से निबटा जाए। हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां पहले से नाइट कफ्र्यू शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लगा रखा है। वहीं व्यापारिक प्रतिष्ठान, होटल, ढाबे आदि शाम 7 बजे बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा सप्ताह में हर मंगलवार को बाजार पूर्ण रूप से बंद रखने के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back