एलपीजी सब्सिडी : 1.10 करोड़ महिलाओं को 200 करोड़ रुपए की रसोई गैस सब्सिडी जारी

Share Product प्रकाशित - 26 Mar 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

एलपीजी सब्सिडी : 1.10 करोड़ महिलाओं को 200 करोड़ रुपए की रसोई गैस सब्सिडी जारी

मुख्यमंत्री ने महिलाओं को दिए कई तोहफे, कई योजनाओं के पैसे ट्रांसफर

LPG Subsidy: राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) व बीपीएल (BPL) परिवारों की महिलाओं को 200 करोड़ रुपए की सब्सिडी (Subsidy) जारी कर दी है। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश की महिलाओं को कई और तोहफे भी दिए। महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में महिलाओं को केंद्र सरकार की ओर से उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके तहत गरीब व बीपीएल परिवार की महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन (Gas Connection) दिया जाता है। रसोई चूल्हा खरीदने के लिए भी सरकार से पैसे मिलते हैं। वहीं पहला सिलेंडर रीफिल करवाकर दिया जाता है। 

इसके बाद प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) में शामिल कनेक्शनधारी महिला को हर माह स्वयं सिलेंडर रिफिल कराना होता है। महिलाओं को हर माह सिलेंडर रीफिल कराने के बोझ को कम करने के लिए प्रदेश की ओर से महिलाओं को रसोई गैस सब्सिडी (LPG subsidy) का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत पात्र महिलाओं को प्रदेश सरकार की ओर से हर माह रसोई गैस सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया जाता है। इस बार भी प्रदेश की महिलाओं को सब्सिडी का पैसा उनके खातों में ट्रांसफर कर दिया है। बता दें कि प्रदेश में महिलाओं को सब्सिडी के बाद मात्र 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। 

महिला सम्मेलन कार्यक्रम में जारी की एलपीजी सब्सिडी की राशि

दरअसल इस बार राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का आगाज बाड़मेर से किया गया है। इस अवसर पर आयोजित महिला सम्मेलन कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 7 विभागों की ओर से महिलाओं व बालिकाओं के लिए चलाई जा रही 11 योजनाओं का शुभारंभ किया और इन योजनाओं के तहत 375 करोड़ रुपए की राशि महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की। इन योजनाओं में एलपीजी सब्सिडी योजना भी शामिल हैं जिसके तहत मुख्यमंत्री ने लाभार्थी महिलाओं के खातों में करीब 200 करोड़ रुपए की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की है। 

इन सरकारी योजनाओं में भी सहायता राशि जारी

कार्यक्रम के तहत राज्य के मुख्यमंत्री ने महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए राशि जारी करने के साथ ही महिलाओं से जुड़ी अन्य 10 योजनाओं के तहत दी जाने वाली राशि भी ट्रांसफर की। इसमें लाडो प्रोत्साहन योजना, कालीबाई भील योजना, विवेकानंद स्कॉलरशिप, बालिका प्रोत्साहन योजना, हमारी बेटी योजना सहित कुल 10 योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की गईं। 

किस योजना के तहत कितनी राशि की ट्रांसफर 

मुख्यमंत्री राजस्थान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के तहत कई योजनाओं का शुभारंभ किया और कई योजनाओं के तहत सहायता व अनुदान की राशि ट्रांसफर की गई। रसोई गैस सब्सिडी योजना सहित 11 सरकारी योजनाओं के तहत महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता या अनुदान आदि का वितरण किया गया। किस योजना के तहत कितनी राशि ट्रांसफर की है, इसका विवरण इस प्रकार से है:

  • लाडो प्रोत्साहन योजना  (Lado Protsahan Yojana) के तहत 30 हजार बालिकाओं को 7.50 करोड़ रुपए  की राशि जारी की है।
  • कालीबाई भील योजना (Kali Bai Bhil Yojana) के तहत 5 हजार छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया गया। 
  • गार्गी पुरस्कार (Gargi Award), बालिका प्रोत्साहन योजना (Balika Protsahan Yojana) व मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना (Mukhyamantri Hamari Beti Yojana) के तहत 31 हजार 790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ रुपए की राशि उनके खातों में हस्तांरित की है। 
  • विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना (Vivekananda Scholarship Yojana) के तहत मेधावी छात्राओं को राशि की स्वीकृति प्रदान की। 
  • महिला समूह को 100 करोड़ रुपए की सीआईएफ राशि ट्रांसफर की। 
  • बर्तन बैंक के लिए 1000 ग्राम पंचायतों को राशि जारी की। 

इसके अलावा टेक होम राशन के तहत 15 ग्राम से 25 ग्राम दूध योजना का शुभारंभ किया और इंडेक्शन कुक टॉप योजना के तहत 3 हजार महिलाओं को इंडेक्शन का वितरण किया गया। वहीं 36 महाविद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकालय को राशि दी। 

लाभार्थी महिलाएं कैसे चेक करें एलपीजी सब्सिडी का पैसा खाते में आया या नहीं 

प्रदेश की जो महिलाएं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) से जुड़ी हुई हैं या बीपीएल श्रेणी में आती हैं, जिन्हें राज्य सरकार की ओर से रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (Subsidy on LPG Cylinder) का लाभ मिल रहा है। वे जरूरी चेक करना चाहेंगी कि उनके खाते में रसोई गैस सब्सिडी का पैसा आया है या नहीं। यदि आप भी इस योजना का लाभ ले रही है और चेक करना चाहती हैं कि आपके खाते में सब्सिडी भेजी गई है या नहीं, तो इसे आप बहुत आसानी से ऑनलाइन तरीक से घर बैठे चेक कर सकती हैं। आपकी सुविधा के लिए हम यहां आपको रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी का पैसा चेक करने का तरीका बता रहे हैं, जो इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट mylpg.in पर जाना होगा।
  • अब जिस कंपनी का आपके पास एलजीपी सिलेंडर है, इसके फोटो पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए “new user” पर क्लिक करना होगा।
  • अब कंज्यूमर नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर “continue” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आईडी और पासवर्ड जनरेट करना होगा और “Sing in” पर क्लिक करना होगा।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड डालकर Login करना होगा।
  • इसके बाद आपको बाईं ओर लिखे गए “view cylinder booking history” पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर आपको, आप द्वारा सिलेंडर के लिए चुकाए गए पैसे और सब्सिडी की जानकारी दिखाई देगी। 
  • इस तरह आप घर बैठे रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी की जांच कर सकती हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top