IOTECH | Tractorjunction

कोरोना सेल्फ टेस्टिंग किट : अब आप स्वयं घर बैठे कर सकेंगे कोरोना की जांच

Share Product Published - 21 May 2021 by Tractor Junction

कोरोना सेल्फ टेस्टिंग किट : अब आप स्वयं घर बैठे कर सकेंगे कोरोना की जांच

15 मिनट में मिलेगा परिणाम, जानें, कब तक आएगी बाजार में और क्या होगी कीमत?

कोरोना महामारी संकट के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। अब आपको कोरोना की जांच कराने के लिए अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी। आप घर बैठे स्वयं कोरोना की जांच कर सकेंगे। अमेरिका के बाद भारत में कोरोना की सेल्फ टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी गई है। यह पहली होम टेस्टिंग किट है जिसे देश में इस्तेमाल के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने मंजूरी दी है। उत्पादकों ने भारत में 90 फीसदी पिन कोड्स तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है, जबकि ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। इसका नाम टेस्टिंग किट कोविसेल्फ है जो अगले सप्ताह के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगी। बता दें कि होम आइसोलेशन टेस्टिंग किट के लिए माई लैब डिस्कवरी सल्यूशन लिमिटेड को ऑथराइज किया गया है। यह पुणे की कंपनी है। 

Buy Used Tractor

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1


भारत में होम टेस्ट किट की आवश्यकता क्यों?

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान काफी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले भारत में आए और अभी भी आ रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में इसका ग्राफ कुछ नीचा हुआ है फिर भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में दबाव बढ़ा और मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पाई। कहीं ऑक्सीजन की कमी देखी गई तो किसी को बैड तक नहीं मिला। इन सभी को देखते हुए भारत में इसकी जरूरत है। बता दें कि सरकार का सबसे अधिक फोकस टेस्टिंग पर है ताकि संक्रमितों की पहचान हो सके ताकि कोरोना महामारी पर नियंत्रण किया जा सके। इस लिहाज से भारत में इसकी आवश्यकता और भी बढ़ जाती है। बता दें कि भारत कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर आ गया है। पहले नंबर पर अमेरिका है। सरकार का मानना है कि होम टेस्ट किट से टेस्टिंग बढ़ने से टेस्ट केंद्रों व अस्पतालों पर दबाव कम होगा। 


क्या है होम टेस्टिंग किट?

ये प्रेग्नेंसी टेस्ट किट की तरह है। सैंपल डालना है तो कोरोना को टेस्ट किया जा सकता है। इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति बिना किसी लैब या मेडिकल एक्सपर्ट की मदद के घर पर ही कोरोना टेस्ट कर सकता है।


कौन कर सकता है जांच?

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार आईसीएमआर ने कहा कि होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है। यह उनके लिए भी है जो लोग लैब में कन्फर्म केस के सीधे संपर्क में आए हों। आईसीएमआर ने कहा है कि अगर आपका यह एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव है तो आपको आरटी- पीसीआर टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं है। मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन के डायरेक्टर सुजीत जैन ने बताया कि अगले सप्ताह के अंत तक यह सात लाख फार्मेसी स्टोर्स और हमारे ऑनलाइन फार्मेसी पार्टनर के पास उपलब्ध होगा।


कैसे कम करती है ये टेस्टिंग किट

ये टेस्ट किट लेटरल फ्लो टेस्ट पर काम करती है। आप अपनी नाक या गले से लिए गए सैंपल को ट्यूब में डालते हैं। इस ट्यूब में पहले से एक लिक्विड भरा होता है। इस ट्यूब को किट के अंदर डाला जाता है जहां लिक्विड को सोखने वाला एक पैड लगा होता है। इस पैड से होकर ये लिक्विड एक पट्टी पर जाता है जहां पहले से ही कोरोनावायरस के स्पाइक प्रोटीन को पहचानने वाली एंटीबॉडी मौजूद होती है। अगर आप कोरोनावायरस से पीडि़त हैं तो ये एंटीबॉडी एक्टिवेट हो जाती है और किट आपका टेस्ट पॉजिटिव दिखा देती है। किट पर एक डिस्प्ले होता है जहां रिपोर्ट का रिजल्ट दिख जाता है। रिपोर्ट आपके ईमेल या टेस्ट किट बनाने वाली कंपनी की ऐप पर भी देखी जा सकती है।


कैसे करें टेस्टिंग किट का इस्तेमाल

टेस्ट किट में जांच के लिए मैनुअल लिखा हुआ है जिसमें जांच की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया है। आईसीएमआर की तरफ से वीडियो लिंक भी दिया गया है। इससे यूजर देख सकेंगे कि जांच के लिए किस तरह से प्रक्रिया का पालन करना होगा। किट में नैजल स्वैब और पहले से भरी हुई एक्सट्रैक्शन ट्यूब और एक टेस्ट कार्ड दिया हुआ है। 


किस तरह की जानी चाहिए टेस्टिंग?

कोरोना की जांच करने के लिए स्वैब की ऊपरी सिरे को छुए बिना नाक में 2-3 सेंटीमीटर डालना होगा। दोनों नॉस्ट्रिल में इसे पांच-पांच बार घुमाना होगा। इसके बाद स्वैब को ट्यूब में डिप करना होगा। ट्यूब में नैजल स्वैब को अच्छी तरह घुमाएं। इसके बाद ब्रेक प्वाइंट से स्वैब को तोड़ देना होगा। ट्यूब को कवर कर टेस्ट किट में दो बूंद मिलाएं। इसके बाद रिजल्ट के लिए आपको 15 मिनट का इंतजार करना होगा। 20 मिनट के बाद आने वाले रिजल्ट को सही नहीं माना जाएगा।


कोविसेल्फ किट का इस्तेमाल करने वालों को डाउनलोड करना होगा होगा ऐप

जो भी व्यक्ति कोविसेल्फ किट का इस्तेमाल करके कोरोना की जांच करेंगे, उन्हें टेस्ट स्ट्रिप पिक्चर खींचनी होगी। टेस्ट करने वाले व्यक्ति को उसी फोन से तस्वीर लेनी होगी जिस पर मोबाइल ऐप डाउनलोड होगा। मोबाइल फोन का डेटा सीधे आईसीएमआर के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा। लेकिन, मरीज की गोपनीयता बरकरार रहेगी। इस टेस्ट के जरिये जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी, उन्हें ही पॉजिटिव माना जाएगा। किसी दूसरे टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।


कितनी होगी होम टेस्टिंग किट कोविसेल्फ की कीमत

कोरोना की होम टेस्टिंग किट कोविसेल्फ की कीमत भारत में 250 रुपए होगी, जिसमें टैक्स शामिल है। किट के साथ एक मैन्युल होगा जिसमें बताया जाएगा कि बिना किसी स्वास्थ्यकर्मी की मदद लिए आप कैसे खुद ही कोरोना की जांच कर सकते हैं। बता दें कि ये कोविसेल्फ किट अगले सप्ताह के अंत तक यह दवा की 7 लाख दुकानों और हमारे ऑनलाइन फार्मेसी पार्टनर्स के पास उपलब्ध होगी। 


कोविसेल्फ किट के क्या है फायदे

  • इस किट की सहायता से आप खुद ही अपने आप टेस्टिंग कर सकेंगे है। किसी मेडिकल एक्सपर्ट या लैब की जरूरत नहीं होगी।
  • घर बैठे ही टेस्ट होगा। इससे लोग टेस्ट कराने बाहर नहीं निकलेंगे और संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा।
  • आरटी-पीसीआर या किसी भी दूसरे टेस्ट के मुकाबले ये टेस्ट किट सस्ती है।
  • टेस्ट रिपोर्ट 15 मिनट से आधे घंटे में मिल जाती है। लैब में किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने में कम से कम 1 दिन का समय लगता है।

 

परिणाम पॉजिटिव आने पर करना होगा नियमों का पालन

कोविसेल्फ किट से कोरोना की जांच घर पर करने वालों को परिणाम पॉजिटिव आने पर गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसमें होम आइसोलेशन को लेकर आईसीएमआर और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन को मानना होगा। कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले जिन मरीजों का रिजल्ट निगेटिव आएगा उनको आरटीपीसीआर करवाना होगा।  

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back