IOTECH | Tractorjunction

कोरोना का कहर : अमेरिकी स्टडी का दावा, भारत में मई में रोजाना होंगी 5000 मौतें

Share Product Published - 24 Apr 2021 by Tractor Junction

कोरोना का कहर : अमेरिकी स्टडी का दावा, भारत में मई में रोजाना होंगी 5000 मौतें

जानें, अमेरिकी स्टेडी में और क्या कहा है भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर?

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। इस संक्रमण से देश के 10 राज्य सबसे अधिक प्रभावित हैं। इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं। इन राज्यों में कोरोना का संक्रमण सबसे अधिक है। हालत ये हो गए हैं कि लोगों को अस्पताल में बैड नहीं मिल पा रहे। ऑक्सीजन सिंलेडर की कमी हो गई है, दवाओं की कमी हो चली है। जिसके चलते असमय ही लोग मौत के शिकार हो रहे हैं। शमशानों में जगह कम पड़ गई है और लोगों को मौत के बाद भी अपने अंतिम संस्कार के लिए कई दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है। देश के ऐसे हालातों के बीच अमेरिकी स्टडी में इस बात का अनुमान लगाया गया है कि भारत में मई के मध्य में कोरोना अपने पीक पर होगा और इस दौरान हर दिन 5 हजार से अधिक मौतें होंगी।

Buy Used Tractor

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

अमेरिकी स्टडी का दावा काफी डराने वाला

अमेरिकी स्टडी का दावा काफी डराने वाला है। मीडिया में प्रकाशित खबरों के आधार पर इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी स्टडी ने चेताया है कि कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा भारत में रोजाना मई के मध्य तक 5,600 पर पहुंच सकती है। इसका मतलब होगा कि अप्रैल से अगस्त के बीच देश में कोरोना वायरस की वजह से करीब तीन लाख लोग अपनी जान गंवा सकते हैं।


भारत मेें कोरोना की दूसरी लहर को टीकाकरण ही कर सकती है कम

वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (आईएचएमई) द्वारा कोविड-19 अनुमान नाम से अध्ययन किया गया। इसी साल 15 अप्रैल को प्रकाशित इस अध्ययन में उम्मीद जताई गई है कि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार को टीकाकरण ही कम कर सकती है। आईएचएमई के विशषज्ञों ने स्टडी में चेताया है कि आने वाले हफ्तों में भारत में कोरोना वायरस से बहुत बुरी हालत होने वाली है। इस अध्ययन के लिए विशेषज्ञों ने भारत में संक्रमण और मौतों की वर्तमान दर का आकलन किया है।


भारत में 10 मई तक प्रतिदिन 5600 पहुंचेगा मौतों का आंकड़ा

इस स्टडी में अनुमान लगाया गया है कि भारत में इस साल 10 मई तक एक दिन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5600 पहुंच जाएगी। वहीं, 12 अप्रैल से 1 अगस्त के बीच में 3 लाख 29 हजार मौतों का अनुमान लगाया गया है। इस तरह से जुलाई के अंत तक देश में कोरोना वायरस के जान गंवाने वालों की संख्या 6 लाख 65 हजार पार कर जाएगी। वहीं, इस स्टडी में यह भी अनुमान लगाया गया है कि मई के दूसरे हफ्ते तक देश में एक दिन में मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 8 लाख पार कर जाएगी। बता दें कि मिशिगन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डॉ. भ्रामर मुखर्जी के नेतृत्व में कोरोना अध्ययन समूह ने भारत में प्रकोप का विश्लेषण करने के लिए अनुमान लगाए हैं।  


देश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक शुक्रवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में भारत में 345,147 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और इस दौरान रिकॉर्ड 2621 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। देश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढक़र 1,89,549 हो गई है। अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 1,66,02,456 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,43,914 पर पहुंच गई। इससे पहले गुरुवार रात तक कोरोना वायरस के 3.32 लाख नए केस मिले थे और इसी दौरान करीब 2250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। 

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back