किसान रहें सतर्क : इन 13 कंपनियों के उर्वरकों पर कृषि विभाग ने लगाया प्रतिबंध, यहां देखें पूरी लिस्ट

Share Product प्रकाशित - 04 Jun 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसान रहें सतर्क : इन 13 कंपनियों के उर्वरकों पर कृषि विभाग ने लगाया प्रतिबंध, यहां देखें पूरी लिस्ट

खराब गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर कार्रवाई, किसान बरते यह सावधानियां

किसानों के लिए खाद व उर्वरकों के संबंध में एक बहुत ही महत्वपूर्ण व बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। हाल ही में सरकार की ओर से अमानक खाद–उर्वरक का पर्दाफाश किया है। ऐसे में कई खाद व उर्वरक कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। इसी के साथ उन कंपनियों की लिस्ट व प्रतिबंधित उर्वरकों की लिस्ट भी सरकार की ओर से किसानों के हित में जारी की गई है ताकि किसान संभावित हानि से बच सके। 

आज हम आपको उन कंपनियों व उनके द्वारा बनाए गए उर्वरक जिसे सरकार ने गुणवत्ता पूर्ण नहीं होने के कारण प्रतिबंधित किया है, उनकी जानकारी दे रहे हैं ताकि किसान उर्वरक खरीदते समय सावधानी बरते और नुकसान से बच सकें, तो आइए जानते हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी।

क्या है नकली व मिलावटी खाद-उर्वरक का मामला

दरअसल राजस्थान के श्रीगंगानगर में कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली बीज के खिलाफ डिकॉय ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन की कमान खुद कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने संभाली और उन्होंने मौके पर पहुंचकर 3 प्रतिष्ठानों जिसमें शंकर सीड्स, शक्ति सीड्स और हार्वेस्टर फूड पर छापेमारी की। जहां हार्वेस्टर फूड में एक्सपायरी बीजों को नई थैलियों में भरकर रंग चढ़ाया जा रहा था, जिससे किसानों को भ्रमित किया जा सके। छापों के दौरान फर्जी ब्रांडिंग, बिना लाइसेंस के स्टॉकिंग और खराब गुणवत्ता के बीज मिलने की पुष्टि हुई। इस संबंध में कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि नकली बीज पंजाब से सप्लाई हो रहे हैं, जिस पर राज्य सरकार अब कड़ी नजर रखेगी। मीणा ने चेतावनी दी कि किसानों की मेहनत के साथ धोखा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बता दें कि इससे पहले भी राज्य में नकली खाद बनाने वाली 14 फैक्ट्रियों को सीज किया गया है और 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। नकली उर्वरकों में मिट्टी, रेत और मार्बल स्लरी जैसे अवयवों का इस्तेमाल किया जा रहा था।

नकली खाद पर कार्रवाई के बाद IFFCO की सफाई

राजस्थान के किशनगढ़ में अमानक उत्पाद बनाने वाली खाद फैक्ट्रियों पर कार्रवाई के बाद इफको के उत्पादों को लेकर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार फैलाया गया। IFFCO ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि छापेमारी वाली जगहों पर उसके किसी भी उर्वरक उत्पाद की मौजूदगी नहीं मिली। जहां “सागरिका दानेदार” पाया गया, वह IFFCO के संयुक्त उपक्रम Aquagri द्वारा, CSIR-CSMCRI की तकनीक से और भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार बनाया गया उत्पाद है। IFFCO ने किसानों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से दूर रहें और इफको के गुणवत्ता उत्पादों पर विश्वास बनाए रखें। इफको के अनुसार, नकली खाद फैक्ट्रियों द्वारा उनके ब्रांड की नकल कर किसानों को गुमराह किया जा रहा है, जिससे न केवल किसानों का नुकसान हो रहा है बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा को भी खतरा है।

इन कंपनी खाद–उर्वरक पाए गए अमानक, देखें पूरी लिस्ट 

कृषि विभाग द्वारा कुछ कंपनियों की खाद और उर्वरक की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए हैं। इन कंपनियों के उत्पादों का उपयोग करने से फसलों की उत्पादकता और गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। कृषि विभाग द्वारा जारी लिस्ट में शामिल कंपनियों से निर्मित खाद और उर्वरक नहीं खरीदने की सलाह दी गई है। इन कंपनियों के उत्पादों की गुणवत्ता संदिग्ध हो सकती है। किसानों को जिन कंपनियों के खाद व उर्वरकों नहीं खरीदने की सलाह दी गई है, उनका विवरण इस प्रकार से है: 

क्र. सं. कंपनी का नाम उत्पाद
1 कुबेर फर्टिकैम, रींगस, जयपुर जिंक सल्फेट हैप्टाहाईड्रेट 21 प्रतिशत
2 किस्टा क्रोप साईंस प्रा. लि., गुजरात एनपीके 0:52:34
3 इंडिया बायोट्रेक एंड कैमिकल्स, श्रीगंगानगर जिंक सल्फेट मोनोहाईड्रेट 33 प्रतिशत
4 हरिसन एग्रो रसायन प्रा. लि., जयपुर जिंक ईडीटीए 12 प्रतिशत
5 मोनटेक्सो एग्रीटेक साल्यूशन्स प्रा. लि., श्रीगंगानगर जिंक सल्फेट मोनोहाईड्रेट 33 प्रतिशत
6 इंडिया पोटाश लिमिटेड, जयपुर यूरिया अमोनिया फास्फेट 20:20:0
7 जयपुर बायो फर्टिलाईजर्स, जयपुर जिंक सल्फेट हैप्टाहाईड्रेट 21 प्रतिशत
8 उज्जवला कैमिकल एंड फर्टिलाईजर्स, हनुमानगढ़ सूक्ष्म पोषक तत्व मिश्रण (राज. ग्रेड II)
9 जी.एस. क्रोप साईंस, श्रीगंगानगर एनपीके 19:19:19
10 रॉयल कैमिकल्स एंड फर्टिलाईजर्स, सीकर जिंक सल्फेट हैप्टाहाईड्रेट 21 प्रतिशत
11 न्यू कैम एग्रो प्रा. लि., जयपुर जिंक सल्फेट हैप्टाहाईड्रेट 21 प्रतिशत
12 साधना फास्फेट एंड कैमिकल्स लिमिटेड, उदयपुर एसएसपी फोर्टिफाईड विथ जिंक एंड बोरान (दानेदार)
13 मैक्लोयड्स क्रोप प्रोटेक्शन एंड कैमिकल, जयपुर जिंक सल्फेट मोनोहाईड्रेट 33 प्रतिशत

किसानों को सलाह

किसानों को सलाह दी जाती है कि वे  खाद और उर्वरक को विश्वसनीय स्रोत से खरीदें जैसे कि कृषि विभाग द्वारा अनुमोदित दुकानें या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से। खरीदे गए उत्पाद की जांच करें और गुणवत्ता प्रमाण–पत्र की मांग करें। यदि आपको कोई संदेह हो तो किसी विशेषज्ञ से परामर्श लें। ऐसा इसलिए कि आपकी फसलों की सुरक्षा और उत्पादकता के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि आप उच्च गुणवत्ता वाले खाद और उर्वरक का उपयोग करें। संदिग्ध कंपनियों के उत्पादों से बचें और विश्वसनीय स्रोत से खाद व बीज की खरीदारी करें। वहीं खाद या बीज खरीदते समय इनकी थैली या पैकेट पर बैच नंबर, मैन्युफैक्चरिंग डेट और लाइसेंस नंबर जरूर चेक करें।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
Vote for ITOTY 2025 scroll to top