27 लाख महिलाओं को मिला गैस सिलेंडर सब्सिडी का लाभ, आपके खाते में आई या नहीं!

Share Product प्रकाशित - 18 Jun 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

27 लाख महिलाओं को मिला गैस सिलेंडर सब्सिडी का लाभ, आपके खाते में आई या नहीं!

जानें, कैसे चेक करें अपना बैंक स्टेटस और नहीं आई सब्सिडी तो कहां करें शिकायत

Gas Cylinder Subsidy Scheme 2025सरकार की ओर से महिलाओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Scheme) से जुड़े परिवार को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (Subsidy) का लाभ प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से राज्य की करीब 27 लाख महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर रिफलिंग के लिए सब्सिडी की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की गई है। यह राशि सीएम डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर के बरगी विधानसभा के बेलखेड़ा गांव से जारी की है। ऐसे में जिन पात्र महिलाओं के खाते में सब्सिडी का पैसा नहीं आया है, वे चिंतित है।

गैस सिलेंडर सब्सिडी का पैसा नहीं आने का क्या हो सकता है कारण 

सरकारी योजनाओं के तहत जारी की जाने वाली सब्सिडी का पैसा डीबीटी (DBT) के माध्यम से लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। इसे खाते में आने में एक से दो दिन का समय लग सकता है। यदि आपके खाते में कोई गड़बड़ है तो इससे भी अधिक समय लग सकता है जैसे– आपका खाता आधार से लिंक न होना, ईकेवाई नहीं होना सहित कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में सबसे पहले खाते की गड़बड़ी में सुधार करवाएं। यदि गैस कंपनी से संबंधित कोई समस्या है तो आप इसकी शिकायत गैस कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 18002333555 पर कॉल करके दर्ज करा सकती हैं। यदि किसी तकनीकी कारण से सब्सिडी रुकी है तो अपनी गैस एजेंसी (Gas Agency) जिससे आप सब्सिडी वाला सिलेंडर प्राप्त कर रही है उससे संपर्क करें और वहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

ऑनलाइन कैसे चेक करें सब्सिडी खाते में आई या नहीं

यदि आप भी पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) से जुड़ी है और लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ भी ले रही है तो आप यह जरूर जानना चाहेंगी कि आपके खाते में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया गया है या नहीं, तो आपकी सुविधा के लिए हम यहां आपको रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी का पैसा चेक करने का आसान तरीका बता रहे हैं, जो इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट mylpg.in पर जाना होगा।
  • अब जिस कंपनी का आपके पास एलजीपी सिलेंडर है इसके फोटो पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए “new user” पर क्लिक करना होगा।
  • अब कंज्यूमर नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर “continue” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आईडी और पासवर्ड जरनेट करना होगा और “Sing in” पर क्लिक करना होगा।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड डालकर Login करना होगा।
  • इसके बाद आपको बाईं ओर लिखे गए “ view cylinder booking history” पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर आपको, आप द्वारा सिलेंडर के लिए चुकाए गए पैसे और सब्सिडी (Subsidy) की जानकारी दिखाई देगी।

इन तरीकों से भी चेक कर सकती हैं एलपीजी सब्सिडी का पैसा

जिन महिलाओं को किसी कारणवश ऑनलाइन सब्सिडी चेक करने में परेशानी आ रही है तो वे नीचे दिए गए किसी भी तरीके का उपयोग करके सब्सिडी आई या नहीं इसे चेक कर सकती हैं, ये तरीके इस प्रकार से हैं– 

मोबाइल मैसेज बॉक्स चेक करें

सरकारी योजनाओं के तहत जब भी सब्सिडी (Subsidy) का पैसा जारी किया जाता है तो उससे पहले लाभार्थी के मोबाइल पर मैसेज जरूर आता है। ऐसे में आपको मैसेज बाक्स चेक करना चाहिए। यदि आपके पास मैजेस आया है तो आपको रसोई गैस सिलेंडर रिफलिंग सब्सिडी का पैसा जारी किया गया है। 

बैंक पासबुक में एंट्री करवाकर 

आप अपने बैंक (BANK) जाकर जिस खाते में सब्सिडी का पैसा आता है उसका पता कर सकती है। इसके लिए आप अपनी बैंक पासबुक में एंट्री करवाकर इसका पता कर सकती है। यदि आपके खाते में सब्सिडी का पैसा जमा हुआ है तो उसकी एंट्री इसमें जरूर होगी।

एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकलवाकर

आप अपने नजदीकी एटीएम (ATM) के माध्यम से मिनी स्टेटमेंट निकालकर यह पता कर सकती है कि आपको सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया गया है। 

योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक– 

  • गैस कंपनी के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक – mylpg.in 
  • गैस सब्सिडी से जुड़ी शिकायत के लिए कॉल नंबर : 1800 233 3555

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top