वर्मी कंपोस्ट यूनिट : एक एकड़ खेत के मालिक को मिलेंगे 6 हजार रुपए

Share Product Published - 26 Nov 2021 by Tractor Junction

वर्मी कंपोस्ट यूनिट : एक एकड़ खेत के मालिक को मिलेंगे 6 हजार रुपए

वर्मी कंपोस्ट यूनिट : जैविक खाद बनाने के लिए मिलेगी 75 प्रतिशत सब्सिडी

क्या आप किसान है और एक एकड़ से अधिक जमीन के मालिक हैं और खेत की उर्वरा शक्ति को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको सरकार की ओर से 6 हजार रुपए मिल सकते हैं। योजना की जानकारी के लिए इस न्यूज को पूरा पढ़ेें।

Buy Used Tractor

खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाने में वर्मी कंपोस्ट विशेष प्रभावशाली साबित होती है। वर्मी कंपोस्ट के फायदों की जानकारी नहीं होने के अभाव में किसान अपने खेतों में रसायनिक खाद का उपयोग करते हैं जबकि वर्मी कंपोस्ट रसायनिक खाद से सस्ती पड़ती है, किसान इसे अपने खेत में ही बना सकता है और मिट्टी को ज्यादा उपजाऊ बनाकर जैविक खेती को बढ़ा सकता है। अब तो सरकार भी खेत में केंचुअ आधारित वर्मी कंपोस्ट यूनिट बनाने के लिए सब्सिडी दे रही है। योजना के तहत 75 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको वर्मी कंपोस्ट यूनिट पर सब्सिडी योजना के बारे में जानकारी दी गई है।

उत्तरप्रदेश के 1041 गांवों में वर्मी कंपोस्ट यूनिट बनेगी / वर्मी कंपोस्ट कैसे बनाएं

केंद्र व राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है। गांवों में वर्मी कंपोस्ट यूनिट की स्थापना किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक कदम है। खेतों की मिट्टी में जीवांश तत्व, विशेषकर कार्बन बढ़ाने के उद्देश्य से जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए केंचुआ आधारित वर्मी कंपोस्ट इकाई को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। कृषि विभाग, उत्तरप्रदेश के अधिकारियों के अनुसार शाहजहांपुर जनपद के 1041 गांवों में केंचुआ आधारित एक-एक वर्मी कंपोस्ट इकाई की स्थापना की जाएगी। वर्मी कंपोस्ट यूनि की कुल लागत का 75 प्रतिशत अनुदान किसानों को दिया जाएगा। 

Vermi Compost :महिला किसानों को मिलेगी विशेष प्राथमिकता

गांवों में केंचुआ आधारित वर्मी कंपोस्ट यूनिट लगाने के लिए महिला किसानों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। कृषि अधिकारियों के अनुसार योजना के तहत महिलाओं के लिए आरक्षित ग्राम पंचातयों में महिला किसानों का चयन किया जाएगा। योजना के तहत ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

केंचुआ आधारित वर्मी कंपोस्ट यूनिट के लिए जरूरी बातें

  • किसान के पास कम से कम एक एकड़ जमीन होनी चाहिए। 
  • योजना के तहत 7 फुट लंबी, 3 फुट चौड़ी और एक फुट गहरी अर्थात 21 घन फुट आयतन की वर्मी कंपोस्ट यूनिट की स्थापना की जाएगी।
  • वर्मी कंपोस्ट इकाई के लिए शेड का निर्माण आवेदन को कराना होगा। 
  • योजना के तहत पंजीकृत किसानों का ही पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर चयन किया जाएगा। 
  • योजना का लाभ एक किसान को एक बार ही दिया जाएगा। अगर किसी किसान का चयन पहले हो चुका है तो उसका दोबारा चयन नहीं किया जाएगा। 

ग्राम पंचायतों के पूर्व निर्धारित आरक्षण के आधार पर होगा लाभार्थी का चयन

योजना में लाभार्थियों का चयन ग्राम पंचायतों के पूर्व निर्धारित आरक्षण के आधार पर किया जाएगा। जो ग्राम पंचायतों अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए आरक्षित है, वहां इन्हीं वर्ग के किसानों का चयन किया जाएगा। सामान्य, ओबीसी और महिलाओं के लिए आरक्षित ग्राम पंचायतों में लाभार्थी के चयन की यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। अगर किसी गांव में आरक्षित श्रेणी का किसान वर्मी कंपोस्ट  यूनिट के लिए आवेदन नहीं करता है तो वहां पर अन्य पंजीकृत पात्र किसानों का पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर चयन किया जाएगा। 

जानें, वर्मी कंपोस्ट यूनिट के लिए सब्सिडी कितनी मिलेगी (Vermicompost)

उद्यान विभाग की ओर से किसानों को वर्मी कंपोस्ट इकाई लगाने के लिए आर्थिक अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।  जिलों को अलग-अलग लक्ष्य दिए जा रहे हैं। वर्तमान में शाहजहांपुर जनपद के 1041 गांवों में वर्मी कंपोस्ट यूनिट के लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एक सप्ताह के दौरान करीब 125 किसान ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। वर्मी कंपोस्ट की एक यूनिट की स्थापना पर आठ हजार रुपये की लागत का अनुमान है। इसमें सरकार 75 प्रतिशत अनुदान देगी। इस प्रकार किसान को सब्सिडी के रूप में छह हजार रुपए मिलेंगे बाकि 2 हजार रुपए उसे खर्च करने होंगे। यूपी सरकार का मानना है कि वर्मी कंपोस्ट यूनिट की गांव-गांव में स्थापना से जहां पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी, वहीं प्रधानमंत्री जैविक कृषि योजना का सफलता प्रतिशत भी बढ़ेगा।

जानें, कैसे बनता है वर्मी कंपोस्ट खाद / वर्मी कम्पोस्ट क्या है

वर्मी कंपोस्ट यूनिट की क्यारियों मेें गोबर के साथ केंचुए डाले जाते हैं। केंचुए गोबर खाते हैं और उसका 10 फीसदी तक ग्रहण करके बाकी उत्सर्जित करते हैं। उत्सर्जित तत्व ही वर्मी कंपोस्ट कहलाता है। 40 से 45 दिन के दौरान एक क्यारी में 30-35 किलोग्राम कंपोस्ट तैयार होता है। 

वर्मी कंपोस्ट के फायदे / वर्मी कम्पोस्ट के लाभ

वर्मी कंपोस्ट (जैविक खाद) में अन्य खाद की तुलना में 5 गुना नाइट्रोजन, 8 गुना फास्फोरस, 2 गुना मैग्नीशियम, 11 गुना पोटाश, 3 गुना कैल्शियम होता है। वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग करने से खेत में पानी ग्रहण करने की क्षमता बढ़ जाती है। इसके लगातार उपयोग से खेत की भौतिक संरचना में भी सुधार आता है। 

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back