Published - 16 Oct 2021
खेतीबाड़ी और बागवानी के लिए कृषि यंत्रों की भूमिका अहम होती है। आज के आधुनिक युग में कृषि यंत्रों की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। किसान अब परंपरागत यंत्रों के स्थान पर आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग करने लगे हैं। इसे देखते हुए सरकार की ओर से छोटे और जरूरतमंद किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। ये सब्सिडी अलग-अलग राज्यों में उनके वहां निर्धारित नियमानुसार दी जाती है। अभी फिलहाल कई राज्यों में फसल कटाई का काम चल रहा है। इसे देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी लाभ प्रदान किया जा रहा है। अभी ये सब्सिडी श्रेडर/मल्चर पर प्रदान की जा रही है। मध्यप्रदेश के कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय लक्ष्य पूरा नहीें होने के कारण इसके लिए फिर से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक किसान भाई इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए 50 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान करती है।
किसानों के लिए पिछले माह मध्य प्रदेश सरकार ने विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर देने के लिए आवेदन मांगे थे परंतु अभी तक यह लक्ष्य पूरे नहीं हुए हैं। इसे देखते हुए नए लक्ष्य जारी कर किसानों से पुन: आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके अलावा किसी कारण से किसानों का आवेदन निरस्त कर दिया गया है वे किसान भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह योजना मध्य प्रदेश के सभी जिलों के लिए लागू है लेकिन जिन जिलों में विधानसभा उप चुनाव होने वाले हैं उन जिलों में किसानों के लिए अभी लक्ष्य नहीं जारी किए गए हैं। शेष सभी जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं। यह योजना सभी वर्गों के लिए जारी किया गया है।
मध्यप्रदेश में किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर किसान वर्ग एवं श्रेणी के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है, जो 40 से 50 प्रतिशत तक है। किसान श्रेडर/मल्चर कृषि यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं।
जो किसान श्रेडर/मल्चर खरीदने के लिए सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें आवेदन करने से पहले 5 हजार रुपए का बैंक ड्राफ्ट स्वयं के नाम से बनवाना होगा। सब्सिडी के लिए आवेदन करते समय किसान बैंक ड्राफ्ट की छाया प्रति तथा नंबर अपलोड करना होगा।
श्रेडर/ मल्चर पर सब्सिडी का लाभ लेने हेतु 12 अक्टूबर 2021 दोपहर 12 बजे से 22 अक्टूबर 2021 तक कर आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। लॉटरी सिस्टम रहने के कारण किसान आवेदन के डेट में कभी भी आवेदन कर सकते हैं।
श्रेडर/ मल्चर पर सब्सिडी का लाभ लेने हेतु किए गए आवेदकों की लाटरी निकाली जाएगी। इसके बाद चयनित किसानों की सूची जारी की जाएगी। मध्यप्रदेश के कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के अनुसार 25 अक्टूबर 2021 को दोपहर 3 बजे लॉटरी के माध्यम से जारी की जाएगी। किसान लॉटरी सूची में अपना नाम 25 अक्टूबर से देख सकते हैं।
मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान भाई ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता हैं। अभी फिलहाल श्रेडर/मल्चर के लिए आवेदन मांगे गए इसलिए किसान भाई इसके लिए ऑनलाइन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://dbt.mpdage.org/ पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय किसान भाई इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन के समय उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा। इसलिए किसान भाई वहीं मोबाइल नंबर अपने पास रखें जिसे आवेदन के समय रजिस्ट्रर्ड कराया गया है।
श्रेडर/मल्चर पर सब्सिडी के संबंध में मध्यप्रदेश के कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय की ओर से पोर्टल पर जारी की गई महत्वपूर्ण सूचना इस प्रकार से हैं-
(11-10-2021) कृषि यंत्र श्रेडर/मल्चर के अतिरिक्त लक्ष्यों हेतु पुन: कृषकों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। कृषक दिनांक 12-10-2021 दोपहर 12 बजे से 22-10-2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 03 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी। कृषि यन्त्र श्रेडर/मल्चर के आवेदन करने हेतु धरोहर राशि के रूप में रू. 5000/- के बैंक ड्राफ्ट आवेदकों को अपलोड करना होगा।
पूर्व में कुछ कृषकों के आवेदन गलत तरीके से बैंक ड्राफ्ट बनवाये जाने के कारण निरस्त हुए थे अत: अब बैंक ड्राफ्ट हेतु निम्न निर्देशों का पालन भी किया जाना सुनिश्चित किया जाये-
नोट -
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।