पोस्ट ऑफिस के इन टॉप 3 स्कीम में निवेश कर पाएं लाखों का फायदा

Share Product प्रकाशित - 03 Jun 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पोस्ट ऑफिस के इन टॉप 3 स्कीम में निवेश कर पाएं लाखों का फायदा

जानें, कौन सी है वो तीन योजनाएं, जिससे किसानों को सबसे ज्यादा होगा लाभ

पोस्ट ऑफिस का नाम सुनते ही हमारी पुरानी यादें ताजा हो जाती है जब लोग फोन कॉल की जगह संदेश भेजने के लिए चिट्ठी का उपयोग किया करते थे। पोस्ट ऑफिस एक ऐसी जगह थी जहां लोगों की खुशियां और दुख चिट्ठियों में बंद हुआ करते थे। आज भी पोस्ट ऑफिस के व्यापक उपयोग हैं, चूंकि भारत में पोस्ट ऑफिस का नेटवर्क गांव गांव और कस्बों तक फैला हुआ है, यही वजह है कि ज्यादातर किसान, श्रमिक, छोटे व्यापारी, प्राइवेट नौकरी पेशा वर्ग, आर्थिक रुप कमजोर और वंचित वर्ग तक पोस्ट ऑफिस की पहुंच स्थापित है। सरकार को जब भी इन वंचित वर्गों के हित के लिए योजनाएं चलानी होती है, वो अपनी लोककल्याणकारी योजनाएं पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लांच कर देती है। यही वजह है कि आज पोस्ट ऑफिस के जरिए कई सारी अच्छी योजनाएं किसानों, मजदूरों और वंचित वर्गों को लाभ पहुंचा रही है। बेटियों की शादी के लिए, बच्चों के भविष्य के लिए, रिटायरमेंट की प्लानिंग हो अथवा किसान और मजदूर के लिए कोई विशेष योजना हो, पोस्ट ऑफिस के जरिए सफलतापूर्वक चलाई जा रही है। इन योजनाओं की सबसे खास बात ये है कि ये बैंक से कहीं ज्यादा ब्याज देकर लाभान्वित करती है। 

Buy Used Tractor

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम पोस्ट ऑफिस के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही ऐसी ही 3 योजनाओं के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो लोगों के लिए काफी फायदेमंद हैं और बैंक से ज्यादा लाभ देती है। 

1. सुकन्या समृद्धि योजना

बेटियां परिवार की लक्ष्मी होती है, लेकिन छोटे किसान और मजदूर वर्ग के परिवार में जब बेटियां जन्म लेती है तो बहुत सारे किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग के लोगों को सोचना पड़ जाता है कि आखिर वे एक समय के बाद अपनी बेटी की शादी में होने वाले खर्च को कैसा जुटा पाएंगे। समाज के इस सच को तो स्वीकारना ही पड़ेगा कि बेटियों की शादी में काफी खर्च होता है। बहुत सारे लोगों के लिए ये इतना बड़ा भार होता है कि वे अपने जीवन भर की कमाई बेटियों की शादी में लगा देते हैं। लेकिन सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी योजना है, जो उन लोगों की बहुत मदद कर सकती है जो अपनी बेटी की शादी के लिए पर्याप्त धन जमा करना चाहते हैं। इस योजना में छोटा-छोटा अमाउंट निवेश कर एक निश्चित समय के बाद इतना पैसा प्राप्त कर सकते हैं कि बेटी की शादी धूमधाम से की जा सकती है। इस योजना को एक नजर में समझने के लिए इस चार्ट को देखें।

योजना का नाम  सुकन्या समृद्धि योजना
ब्याज दर 8 प्रतिशत लगभग
योजना के लिए पात्र 10 वर्ष से कम उम्र की लड़की
किसके लिए चलाई गई बेटियों की शादी और उनकी पढ़ाई के लिए
आवेदन स्थान पोस्ट ऑफिस 

चलिए अब इस योजना से मिलने वाले रिटर्न की भी बात कर लेते हैं। इस योजना में मिलने वाला ब्याज दर बाकी कई अन्य बैंकों की तुलना में काफी ज्यादा है। इस योजना की मैच्योरिटी टाइम कम से कम 21 साल है। रिटर्न कैलकुलेशन को समझने के लिए इस चार्ट को देखें। मान लेते हैं कि 2023 से आप इस योजना में निवेश की शुरुआत कर रहे हैं, इस तरह आपका मैच्योरिटी वर्ष 2044 होगा।

सालाना जमा की जाने वाली राशि मेच्योर्ड राशि ( मिलने वाली राशि )
12000 रुपए 5 लाख 63 हजार 763 रुपए 
13000 रुपए 5 लाख 83 हजार 660 रुपए
14000 रुपए 6 लाख 28 हजार 557 रुपए
15000 रुपए 6 लाख 73 हजार 453 रुपए 
16000 रुपए 7 लाख 18 हजार 350 रुपए 
17000 रुपए 7 लाख 63 हजार 247 रुपए
18000 रुपए 8 लाख 8 हजार 144 रुपए 
19000 रुपए 8 लाख 53 हजार 41 रुपए
20000 रुपए 8 लाख 97 हजार 938 रुपए
21000 रुपए 9 लाख 42 हजार 835 रुपए
22000 रुपए 9 लाख 87 हजार 732 रुपए 
23000 रुपए 10 लाख 32 हजार 629 रुपए 
24000 रुपए 10 लाख 77 हजार 526 रुपए
36000 रुपए 16 लाख 16 हजार 288 रुपए
48000 रुपए 21 लाख 55 हजार 51 रुपए
60000 रुपए 26 लाख 93 हजार 814 रुपए 
72000 रुपए 32 लाख 32 हजार 577 रुपए
84000 रुपए 37 लाख 71 हजार 339 रुपए
96000 रुपए 43 लाख 10 हजार 102 रुपए

इस योजना में अधिकतम सालाना जमा या निवेश की सीमा 1 लाख 50 हजार रुपए तक है। अगर कोई व्यक्ति इतनी राशि का निवेश करते हैं तो उन्हें अधिकतम 67 लाख 34 हजार 534 रुपए का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा सरकार द्वारा इस योजना के लाभुकों को टैक्स बेनिफिट्स भी मिलता है। ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क करें।

2. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

एक विशेष पौराणिक कहानी के एक पात्र से देवताओं ने कहा, कि जीवन में दुख और सुख दोनों तो होता ही है, बताओ तुम दुख और सुख किस अवस्था में चाहते हो? जिसके बाद उस बुद्धिमान व्यक्ति ने उत्तर दिया कि मुझे युवावस्था में ही दुख का हिस्सा मिले, वृद्ध अवस्था में हमें सुख वाला हिस्सा मिले, क्योंकि युवावस्था में तो दुख को झेला जा सकता है लेकिन वृद्ध अवस्था में दुख झेलना बहुत मुश्किल होता है। वाकई…! यही वजह है कि एक व्यक्ति को अपने वृद्धावस्था के दिनों के लिए पर्याप्त मात्रा में सेविंग कर लेनी चाहिए। बता दें कि आपके पास जितना भी धन है, उस धन का उपयोग एक निश्चित त्रैमासिक आमदनी पाने के लिए कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई गई सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एक ऐसी ही स्कीम है, जिसका लाभ 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग आसानी से ले सकते हैं। इसके अंतर्गत पोस्ट ऑफिस द्वारा सीनियर सिटीजन को 8.2 प्रतिशत का आकर्षक ब्याज दिया जाता है। इस योजना को एक नजर में समझने के लिए इस चार्ट को देखें।

योजना का नाम  सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
योजना का प्रकार वृद्ध लोगों की सहायता हेतु
योजना का उद्देश्य दैनिक खर्च के लिए वृद्ध लोगों को हर 3 माह पर एक निश्चित राशि देने के लिए
ब्याज दर 8.2 प्रतिशत 
आवेदन स्थान पोस्ट ऑफिस

चलिए अब इस योजना से मिलने वाले रिटर्न की भी बात कर लेते हैं। क्योंकि कितना निवेश करने पर कितना मिलेगा, इसे जानना और समझना भी जरूरी है।

एक मुश्त जमा राशि हर तीन महीने पर मिलने वाली आमदनी
25 हजार रुपए 512 रुपए
50 हजार रुपए 1025 रुपए 
75 हजार रुपए 1537 रुपए 
1 लाख रुपए 2050 रुपए
1 लाख 25 हजार रुपए 2562 रुपए 
1 लाख 50 हजार रुपए 3075 रुपए
1 लाख 75 हजार रुपए 3587 रुपए
2 लाख रुपए 4100 रुपए
2 लाख 25 हजार रुपए 4612 रुपये 
2 लाख 50 हजार रुपए 5125 रुपए
2 लाख 75 हजार रुपए 5637 रुपए
3 लाख रुपए 6150 रुपए
3 लाख 25 हजार रुपए 6662 रुपए
3 लाख 50 हजार रुपए 7175 रुपए
4 लाख रुपए 8200 रुपए 
5 लाख रुपए 10,250 रुपए
10 लाख रुपए 20,500 रुपए 
20 लाख रुपए 41,000 रुपए
30 लाख रुपए 61,500 रुपए

बता दें कि इस योजना में मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क करें।

3. पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम

एफडी को फिक्स डिपॉजिट भी कहा जाता है। इसमें लाभुक को एक निश्चित अमाउंट निश्चित समय के लिए फिक्स करना होता है। इसके बदले बैंक से ब्याज मिलता है। पोस्ट ऑफिस की एफडी में कई बैंकों से थोड़ा ज्यादा ब्याज मिलता है और टैक्स में भी छूट मिलती है। इसलिए बहुत से लोग पोस्ट ऑफिस में एफडी कराना अच्छा समझते हैं। बता दें कि पोस्ट ऑफिस अपने पांच वर्षीय एफडी योजना में 7.5 प्रतिशत का ब्याज देता है। इसमें लाभुक एक, दो, तीन और पांच साल के लिए पैसा जमा कर सकते हैं। इस योजना का एक नजर में समझने के इस चार्ट को देखें।

योजना का नाम पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम
योजना का प्रकार फिक्स डिपॉजिट स्कीम
ब्याज दर 7.5 प्रतिशत
आवेदन का स्थान पोस्ट ऑफिस

चलिए पोस्ट ऑफिस एफडी से मिलने वाले रिटर्न को भी दिए गए इस चार्ट से समझते हैं।

एक मुश्त जमा राशि 5 साल बाद मिलने वाली राशि
1 लाख रुपए 1 लाख 44 हजार 955 रुपए 
2 लाख रुपए 2 लाख 89 हजार 990 रुपए
3 लाख रुपए 4 लाख 34 हजार 984 रुपए
4 लाख रुपए 5 लाख 79 हजार 979 रुपए 
5 लाख रुपए 7 लाख 24 हजार 974 रुपए
6 लाख रुपए 8 लाख 69 हजार 969 रुपए
7 लाख रुपए 10 लाख 14 हजार 964 रुपए
8 लाख रुपए 11 लाख 59 हजार 958 रुपए
9 लाख रुपए 13 लाख 4 हजार 953 रुपए

आशा करता हूं कि ट्रैक्टर जंक्शन पर मिली ये महत्वपूर्ण और उपयोगी योजना की जानकारी आपको पसंद आई होगी। योजना से सम्बन्धित ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क करें, अथवा इंडिया पोस्ट के ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, प्रीत ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back