फ्री आवास योजना अपडेट : इन महिलाओं को नहीं मिलेगा फ्री में मकान, जानें अपात्रता

Share Product प्रकाशित - 24 Sep 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

फ्री आवास योजना अपडेट : इन महिलाओं को नहीं मिलेगा फ्री में मकान, जानें अपात्रता

जानें किन्हें नहीं मिलेगा लाडली बहना फ्री आवास योजना का लाभ

लाडली बहना फ्री आवास योजना के लिए आवेदन 17 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर तक चलने वाली है। योजना का लाभ किन महिलाओं को दिया जाएगा और किन महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा, इसको लेकर लोगों में बड़ा कन्फ्यूजन है। क्योंकि योजना के ऑफिशियल डॉक्यूमेंट में पात्र महिला की जानकारी सूक्ष्म रूप में उपलब्ध है। जो महिलाएं प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हैं वह लाडली बहना आवास योजना में भी पात्र होंगी। लेकिन पीएम आवास योजना में कई ऐसी पात्रता शर्तें हैं, जिसे पूरा नहीं होने पर बहुत सारी महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। गौरतलब है कि लाडली बहना आवास योजना मध्यप्रदेश की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत प्रदेश की लाडली बहनों को कई लाभ दिए जा रहे हैं। जैसे महिलाओं को मात्र 450 रुपए में गैस सिलेंडर का मिलना, महिलाओं को बैंक अकाउंट में हर महीने 1000 रुपए की मासिक किश्त देना आदि। अब इस योजना के तहत फ्री आवास योजना को भी लाभ दिया गया है।

Buy Used Tractor

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम लाडली बहना फ्री आवास योजना के बारे में, किन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, किन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा आदि की जानकारी दे रहे हैं।

कितना होगा लाडली बहना आवास योजना का लाभ (How much will be the benefit of this scheme)

लाडली बहना आवास योजना का लाभ मध्यप्रदेश की महिलाओं को व्यापक रूप से मिलेगा। गौरतलब है कि लाडली बहना आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के समकक्ष है। प्रदेश में जो बहने पीएम आवास योजना का लाभ नहीं ले पाई है, वो इस योजना का लाभ ले सकती हैं। इससे प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सहायता मिलेगी कि इस योजना के तहत वे आसानी से आवास के लिए अप्लाई कर सकेंगी और उन्हें जल्द से जल्द आवास भी मुहैया करा दिया जाएगा। लाडली बहना आवास योजना के तहत फ्री आवास मिलने से प्रदेश के लोगों का जीवन स्तर बदलेगा। खासकर किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग के लोगों को इसका सबसे ज्यादा लाभ होगा।

किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ / पात्रता (Who will get the benefit/eligibility of this scheme)

लाडली बहना आवास योजना के तहत किन महिलाओं को लाभ मिलेगा। यानी इस योजना की पात्रता शर्तों को जान लेना आवश्यक है, जो इस प्रकार हैं।

  • लाभार्थी महिला के पास 2.5 एकड़ से कम सिंचित भूमि एवं 5 एकड़ से कम सिंचित भूमि का होना जरूरी है।
  • इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश के मूल निवासी या स्थानीय निवासी को ही मिलेगा।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी पात्रता शर्तों को पूरा करता हो।
  • महिला की उम्र कम से कम 21 वर्ष या अधिक होनी चाहिए। योजना का लाभ अधिकतम 55 वर्ष की आयु तक की महिलाओं को ही मिलेगा।
  • आवेदक का कम आय वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, या मध्यम आय वर्ग के अन्तर्गत आना जरूरी है।
  • इस योजना का लाभ मध्यम आय वर्ग तक के परिवार को मिलेगा। जिस परिवार की आय 18 लाख रुपए सालाना से कम हैं, उन्हें लाभ दिया जाएगा।

किन्हें नहीं मिलेगा लाडली बहना आवास योजना का लाभ / अपात्रता (Who will not get the benefit of this scheme / Ineligibility)

फ्री आवास योजना के तहत उन लाडली बहनों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जा सकेगा जो पहले से पक्का मकान का मालिकाना हक रखते हैं। इसके अलावा इस योजना की कुछ अपात्रता इस प्रकार है।

  • भारत में किसी भी प्रकार का आवासीय अनुदान पूर्व में लिया हो तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • घर खरीदने के लिए अगर पहले से ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ब्याज सब्सिडी के लिए आवेदन कर चुके हैं तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • पीएम आवास योजना के तहत एकमुश्त मिलने वाली राशि प्राप्त कर चुके हैं या पीएम आवास योजना लाभार्थी सूची में आपका नाम आ चुका है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 18 लाख रुपए से ज्यादा हो, वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते। 
  • 21 साल से कम और 55 साल से अधिक उम्र के आवेदक को लाभ नहीं मिलेगा।

लाडली बहना आवास योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for application)

लाडली बहना आवास योजना के तहत फ्री आवास का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। जैसे :

  • महिला का आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • बैंक पासबुक छायाप्रति
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी (यदि हो)

कैसे करें आवेदन / लाभ लेने की प्रक्रिया (How to apply/process to avail benefits)

लाडली बहना आवास योजना में आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है लेकिन इसे सिर्फ विभागीय लॉगिन से ही किया जा सकता है। इसलिए,

  • आप सबसे पहले आवेदन फॉर्म वार्ड कार्यालय या ग्राम पंचायत कार्यालय या कैंप स्थल से प्राप्त करें।
  • आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह सटीक जानकारी के साथ भरें और ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा कर दें।
  • आवेदन फॉर्म भरने में आप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग ले सकते हैं।
  • कैंप स्थल, ग्राम पंचायत कार्यालय या वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म को जमाकर के लाडली बहना एप के माध्यम से डाटा भरा जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म की पूर्ण प्रविष्टि के बाद रिसीविंग या पावती संख्या या आवेदन क्रमांक फॉर्म पर ही लिख कर आवेदक महिला को वापस कर दिया जाएगा।

लाडली बहना आवास योजना से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य ( Some other important facts related to Ladli Behna Awas Yojana)

लाडली बहना योजना, मध्यप्रदेश की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश की करोड़ों महिलाएं लाभान्वित हो रही है। इस योजना से जुड़ी अक्सर लोगों की क्वेरी रहती है कि,

  • लाडली बहना आवास योजना फॉर्म पीडीएफ कैसे मिलेगा? (How to get Ladli Behna Awas Yojana Form PDF?)
  • लाडली बहना आवास योजना लिस्ट 2023 कैसे देखें? (How to see Ladli awas Yojana List 2023?)
  • लाडली बहना आवास योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (How to apply Ladli Behna Awas Yojana online?)
  • लाडली बहना आवास योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to register Ladli Behna Housing Scheme?)
  • लाडली बहना आवास योजना पात्रता क्या है? (What is Ladli Behna Awas Yojana Eligibility?)
  • लाडली बहना आवास योजना फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें? ( How to download Ladli Behna Awas Yojana Form PDF?)
  • लाडली बहना आवास योजना की लास्ट डेट क्या है? (What is the last date of Ladli Behna awas yojna?)

तो ये सभी जानकारी दिए गए पोस्ट में एवं ट्रैक्टर जंक्शन पर उपलब्ध है। अगर आप इस योजना के बारे में और विस्तृत जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट सीएम लाडली बहना आवास योजना पोर्टल ( CM Ladli Behna Awas Yojana Portal ) https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर विजिट करें।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों ऐस ट्रैक्टरमैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back