प्रकाशित - 25 Sep 2023
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि किसानों को हर चार माह के अंतराल में 2,000 रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है। किसानों को अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त (14th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana) किसानों को मिल चुकी है और इसकी 15वीं किस्त मिलने का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Yojana) से संबंधित एक अपडेट खबर निकलकर सामने आ रही है। इस योजना के तहत अब कई किसान 15 किस्त से वंचित किए जा सकते हैं। कई किसानों को इस बार पीएम किसान योजना की 15 किस्त नहीं मिल पाएगी। ऐसा इसलिए की सरकार की ओर से इस योजना के तहत अब नियमों में और सख्ती बरती जा रही है। इसके तहत किसानों को यह तीन काम करने बेहद जरूरी होंगे जब ही उसे पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त मिल पाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार पीएम किसान योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा है पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त (Next installment of PM Kisan Samman Nidhi) में लाभार्थियों की संख्या में कमी आ सकती है। इसके तहत भूलेखों के सत्यापन के दौरान हर किस्त से पहले बड़ी संख्या में लोगों का नाम पीएम किसान योजना की लिस्ट (PM Kisan Yojana list) से बाहर किया गया है। ऐसे में ऐसी स्थिति इस बार भी सामने आ सकती है। इसके अलावा ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराने के कारण भी आप लिस्ट से बाहर हो सकते हैं।
यदि आप चाहते हैं कि आपको 15वीं किस्त बिना किसी परेशानी के आसानी से मिल जाए तो आपको यह तीन काम अनिवार्य रूप से पूरे कर लेने चाहिए। इसमें सबसे पहला काम है ईकेवाईसी। यदि आपने अभी तक ईकेवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो इसे जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहिए।
ईकेवाईसी की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। इसलिए किसानों को इससे पहले इसे पूरा कर लेना चाहिए ताकि उन्हें बिना रूकावट पीएम किसान योजना का लाभ लगातार मिल सके। दूसरा काम है यदि आपने आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो इसे जल्द लिंक कराएं। इसके बिना आप ई-केवाईसी की प्रक्रिया (E-KYC process) भी पूरी नहीं कर पाएंगे। वहीं तीसरा काम अपने जमीन संबंधी दस्तावेजों को अपलोड करना क्योंकि इन्हीं का ही सत्यापन करने के बाद आपको 15वीं किस्त की राशि मिल सकेगी।
पीएम किसान योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लिए भूलखों का सत्यापन कराना बेहद जरूरी हो गया है। ऐसे में किसान बिना किसी देरी किए अपने भूलखों का सत्यापन अवश्य कराएं। इसके लिए किसान जल्द से जल्द अपने जमीन संबंधी दस्तावेजों को अपालोड करें ताकि संबंधित अधिकारी आपके भूलेखों का सत्यापन करके आपको 15वीं किस्त के लिए क्लीन चिट दे दें ताकि आपको पीएम किसान योजना का लाभ आसानी से मिल सकें। देखने में आया है कि एक ही भूमि पर पिता व पुत्र दोनों सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस प्रकार के मामले सामने आने के बाद सरकार ने अब भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया है।
नए किसान मुखियाओं के भूलेखों का सत्यापन किया जाता है। इसके तहत अब ऐसे परिवारों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है जिनके माता-पिता जीवित है उसके बावजूद बेटे भी जमीन के मालिक बन गए हैं। माता अथवा पिता को ही इसका लाभ मिलेगा, परिवार के अन्य युवा किसानों को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग से तहसील स्तर पर लेखापाल सम्मान निधि पाने वाले किसानों के भूलेखों का सत्यापन करते हैं। जिस परिवार के मुखिया को सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, उसके बेटों को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा। भूलेखों के सत्यापन के बाद ही ई-केवाईसी की प्रक्रिया की जा सकेगी। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसान के परिवार में सदस्यों की संख्या और बेटों के नाम कराई गई जमीन का ब्यौरा पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) पर दर्ज किया जाता है। इसके अलावा आयकर दाता, उच्चतम आय की श्रेणी के किसान, केंद्र सरकार के कर्मियों और पेंशनधारकों को भी चिन्हित किया जाता है जो कि इस योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं है।
यदि आपने अभी तक ईकेवाईसी (eKYC) की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो आपको पीएम किसान योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले 2,000 रुपए की किस्त नहीं मिल पाएगी। ईकेवाईसी कराने का तरीका बेहद आसान है। इसके लिए आपको आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता पासबुक, भूमि का विवरण और ईमेल आईडी लेकर निकटतम सीएससी सेंटर पर जाना होगा। वहां आप ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यदि स्वयं ई-केवाईसी की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करना चाहते हैं आपको अपने मोबाइल पर पीएम किसान मोबइल एप (PM Kisan Mobile App) गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसे डाउनलोड करने के बाद आप फेस ऑथेंटिकेशन ई-केवाईसी (Face Authentication e-KYC) कर सकेंगे यानी अपना चेहरा दिखाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। फेस ऑथेंटिकेशन ई-केवाईसी करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है-
तीसरा काम आधार को मोबाइल से लिंक करना भी अनिवार्य है और जिस मोबाइल को आपने आधार से लिंक करवा रखा है उसे अपने पास रखें ताकि आपको पीएम किसान योजना से संबंधित सूचना समय-समय पर मिल सके। किस्त की राशि भी आप इस मोबाइल पर आए मैसेज के जरिये चेक कर सकेंगे। इसलिए अपने आधार को भी मोबाइल से लिंक करना जरूरी है। इस काम के लिए आप अपने बैंक जहां आपका खाता है वहां जाकर अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नं. जो आधार से लिंक कराना है आदि जरूरी दस्तावेज देकर उसे लिंक करा सकते हैं। बैंक अधिकारी आपसे फॉर्म भरवाकर आधार को मोबाइल से लिंक कर देंगे।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, इंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।