Published - 01 Feb 2022
by Tractor Junction
एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए एक खुशखबरी आई है। सरकार ने एक बार फिर से एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देना शुरू कर दिया है। कई ग्राहकों के खातें में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हालांकि कुछ ग्राहकों को 158.52 रुपए या 237.78 रुपए (एलपीजी सब्सिडी) की सब्सिडी मिल रही है। ऐसे में इस पर अभी भी असमंजस बना हुआ है कि सब्सिडी का पैसा किस आधार पर ट्रांसफर किया जा रहा है और आगे कितनी सब्सिडी सरकार की ओर से एलपीजी गैस पर दी जाएगी। क्योंकि सब्सिडी की राशि में अंतर दिखाई दे रहा है। खैर जो भी हो एक बार फिर से एलपीजी गैस पर सरकार की ओर से ग्राहकों के खाते में सब्सिडी की राशि ट्रांसफर की जाने लगी है। बता दें कि पिछले कई दिनों से ऐसे मामले सामने आ रहे थे कि ग्राहकों के खाते में सब्सिडी नहीं दी जा रही है। हालांकि अब ऐसी शिकायतें आनी बंद हो गई हैं।
जैसा कि इस समय कोरोना महामारी का दौर चल रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से एलपीजी गैस पर सब्सिडी को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। इससे ग्राहकों ने सोचा कि सरकार ने सब्सिडी देना बंद कर दिया है। इस मामले में कई ग्राहकों की शिकायतें भी आई कि उनके खातें में सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है। लेकिन एक बार फिर सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है। इसके बाद शिकायतें भी कम हुई हैं और एलपीजी उपभोक्ता भी खुश हैं।
एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ उन ग्राहक परिवारों को ही दिया जाता है जिनकी वार्षिक आय 10 लाख रुपए से कम है। 10 लाख रुपए से अधिक वार्षिक आय वाले परिवारों को सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जा रहा है। बता दें कि अब एलपीजी गैस सिलेंडर पर 79.26 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जा रही है तथा कुछ अन्य उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर पर रुपए 158.52 प्रति सिलेंडर या रुपए 237.78 प्रति सिलेंडर की सब्सिडी मिल रही है। जिसका लाभ पात्र उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है।
यदि आपके खाते में एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है तो इसका प्रमुख कारण ये भी हो सकता है कि आपकी एलपीजी आईडी बैंक खाते से लिंक नहीं है। अपने अकाउंट नंबर से एलपीजी आईडी को जोडऩे के लिए अपने पास के डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर उन्हें इसकी पूरी जानकारी दें ताकि वे आपकी समस्या का समाधान कर सकें। इसके अलावा आप समस्या समाधान के लिए इसके टोल फ्री नंबर 18002333555 पर भी संपर्क कर सकते हैं। आपकी शिकायत का समाधान होगा। इसके बाद आपके खाते में भी सब्सिडी का पैसा आने लगेगा।
आपको बता दें सरकार की ओर से एलपीजी गैस सब्सिडी पर वित्तीय वर्ष 2021 में 3,559 रुपए खर्च कर चुकी है। जबकि वित्तीय वर्ष 2020 में एलपीजी सब्सिडी पर सरकार द्वारा 24,468 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने की शुरुआत सरकार ने 2015 में की थी। जिसके तहत ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की पूरी राशि का भुगतान करना होता है। वहीं सरकार की ओर से ग्राहक के बैंक खाते में सब्सिडी का पैसा वापस कर दिया जाता है। चूंकि यह धनवापसी प्रत्यक्ष है, इसलिए इस योजना का नाम डीबीटीएल रखा गया है।
जैसा कि हमने बताया कि सब्सिडी का लाभ गरीब परिवारों को दिया जा रहा है जिनकी वार्षिक इनकम 10 लाख रुपए से कम है। यदि आप इस श्रेणी में आते हैं तो आपको अपना खाता चेक करना चाहिए और पता करना चाहिए कि आपके खाते में सब्सिडी का पैसा आया या नहीं। इसके लिए आप नीचे दिए गए तरीके का उपयोग कर सकते हैं-
एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी आई या नहीं। इसे जांचने के दो और तरीके हैं। इन्हें अपनाकर आप पता कर सकते हैं। इसमें पहला तरीका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए और दूसरा एलपीजी आईडी के जरिए जो आपकी गैस पासबुक में लिखा होता है।
भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फरवरी महीने के लिए घरेलू गैस की कीमतें जारी कर दी है। एक फरवरी को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि, तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस की कीमतों में कमी की है। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 91.5 रुपए की कटौती की है। नई कीमतें 1 फरवरी 2022 से लागू हो गई हैं। जो देश के चार प्रमुख महानगरों मेें इस प्रकार से हैं-
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।