उत्तर प्रदेश में एक करोड़ युवाओं को फ्री में दिए जाएंगे स्मार्ट फोन और टेबलेट

Share Product Published - 08 Oct 2021 by Tractor Junction

उत्तर प्रदेश में एक करोड़ युवाओं को फ्री में दिए जाएंगे स्मार्ट फोन और टेबलेट

फ्री स्मार्ट फोन/टैबलेट योजना 2021: जानें, क्या है राज्य सरकार की योजना, इससे कैसे उठा सकते हैं लाभ

यूपी की योगी सरकार शिक्षा के स्तर को बेहतर बनने के लिए राज्य के युवाओं को फ्री में स्मार्ट फोन/टेबलेट वितरित करेगी। इसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से घोषणा की गई है। इसके तहत युवाओं को एक करोड़ मुफ्त स्मार्टफोन एवं टेबलेट मुहैया कराएं जाएंगे। इस प्रस्ताव को सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है। परंतु इस निधि के अंतर्गत सरकार द्वारा लैपटॉप के बारे में कोई चर्चा नहीं की गई है। और न ही इस घोषणा में फ्री लैपटॉप देने के संदर्भ में कोई जानकारी दी गई है। जबकि मीडिया में खबरें चल रहीं है कि मेधावी छात्र-छात्राओं को योगी सरकार लैपटॉप वितरित करेगी। हम ऐसी कोई खबर की पुष्टि नहीं करते हैं। हो सकता है भविष्य में योगी सरकार ऐसी कोई घोषणा कर दें। फिलहाल सरकार की ओर से युवाओं को फ्री स्मार्ट फोन/टेबलेट उपलब्ध कराएं जाएंगे। 

Buy Used Tractor

इन लोगों को मिलेगा फ्री स्मार्ट फोन / टेबलेट योजना 2021 का लाभ ( UP Free Smartphone and Tablet Yojana )

इस योजना के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएशन, बीटेक, ग्रेजुएशन, पॉलिटेक्निक, मेडिकल, एजुकेशन, पैरामेडिकल और कौशल विकास मिशन की ट्रेनिंग लेने वाले अभ्यार्थियों को स्मार्टफोन या टेबलेट मुहैया करवाए जाएंगे। इस योजना का लाभ छात्रों के अलावा अन्य लोगों को भी प्रदान किया जाएगा। जैसे कि प्लंबर, कारपेंटर, नर्स, इलेक्ट्रिशियन इत्यादि। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का भी गठन किया जाएगा। इस कमेटी में 6 सदस्य होंगे। इस कमेटी के द्वारा शिक्षण संस्थानों को चिह्नित करके सूची भी तैयार की जाएगी। 

टैबलेट और स्मार्टफोन पर तीन हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार 

यूपी सरकार ने राज्य के एक करोड़ छात्रों को टैबलेट या स्मार्टफोन देने की घोषणा की है। ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, बी.टेक, पॉलिटेक्निक, पैरामेडिकल, नर्सिंग और स्किल डेवलपमेंट करने वाले छात्रों को टैबलेट या स्मार्टफोन मुफ्त दिए जाएंगे। टैबलेट योजना पर 3000 करोड़ रुपए खर्च करेगी योगी सरकार। इस प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल चुकी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों में संपन्न 2021-22 के विधानसभा सत्र के दौरान 7301.52 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया था जिसमें तीन हजार कराड़ रुपए में युवाओं को स्मार्टफोन या टैबलेट देने पर खर्च करेगी। 

फ्री टेबलेट / स्मार्टफोन योजना 2021 का उद्देश्य ( UP Free Tablet Yojana 2021 )

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 19 अगस्त 2021 को यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना को शुरू किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकार की ओर से छात्रों को फ्री टेबलेट एवं स्मार्टफोन प्रदान करना है। इसके माध्यम से छात्र अपनी शिक्षा को अच्छे से प्राप्त कर सकेंगे। यही नहीं आने वाले समय में टेबलेट और स्मार्टफोन की सहायता से युवा नौकरी भी आसानी से ढूंढ सकेंगे। 

फ्री टेबलेट / स्मार्टफोन योजना की खास बातें

  • फ्री टेबलेट / स्मार्टफोन योजना के माध्यम से राज्य के प्रत्येक छात्रों को टेबलेट एवं स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे।
  • इस योजना का लाभ राज्य के एक करोड़ लोगों को दिया जाएगा।
  • इस योजना को शुरु करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओ से 3000 करोड़ रुपए बजट निर्धारित किया गया है।
  • इस योजना लाभ राज्य के ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल एवं डिप्लोमा में अध्ययनरत छात्र प्राप्त कर सकते है।
  • राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत फ्री डिजिटल एक्सेस भी प्रदान किया जाएगा।
  • छात्र इस टेबलेट एवं स्मार्टफोन की सहायता से शिक्षा को प्राप्त कर सकेंगे।
  • भविष्य में टेबलेट के माध्यम से छात्र नौकरी भी ढूंढ सकते हैं।


फ्री टेबलेट / स्मार्टफोन योजना 2021 के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल एवं डिप्लोमा में अध्ययनरत छात्र होना चाहिए।


फ्री टेबलेट / स्मार्टफोन योजना 2021 में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक की दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक की आयु का प्रमाण
  • बैंक खाता विवरण
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का मोबाइल नंबर


यूपी फ्री टेबलेट / स्मार्टफोन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

अगर आप भी इस यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपको अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। सरकार के द्वारा अभी इस योजना को शुरु करने की घोषणा की गई है। जल्द ही राज्य सरकार की ओर से इस योजना के आवेदन से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। जैसे ही आवेदन से संबंधित से कोई जानकारी सरकार दी जाएगी हम आपसे जरूर शेयर करेंगे। 

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्तिपुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back