प्रकाशित - 30 Sep 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
सरकार की ओर से किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि यंत्र अनुदान योजना (krishi yantra anudan yojana) चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए बंपर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। अभी इस योजना के तहत 9 प्रकार के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी (subsidy) का लाभ राज्य के किसानों को दिया जा रहा है। इन कृषि यंत्रों में रीपर कम बाइंडर (Reaper cum binder) भी शामिल है। किसान कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत इसमें आवेदन करके रीपर कम बाइंडर (krishi yantra anudan yojana) की खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। खास बात यह है कि शासन की ओर से रीपर कम बाइंडर पर किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत रीपर कम बाइंडर क्या है किस काम आता है, इस पर सरकार की ओर से कितनी सब्सिडी दी जा रही है, रीपर कम बाइंडर खरीदने से क्या लाभ होगा, सब्सिडी पर रीपर कम बाइंडर लेने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।
रीपर कम बाइंडर मशीन (Reaper cum binder machine) से फसलों की कटाई का काम किया जाता है। इसे विशेष रूप से फसल की कटाई के लिए ही बनाया गया है। यह मशीन फसल की कटाई के साथ-साथ रस्सियों से उनका बंडल भी बनाती है। इस मशीन की सहायता से किसान खेत में 5 से 7 सेमी ऊपर फसल की कटाई आसानी से कर सकते हैं। इस मशीन के उपयोग से भूसे का नुकसान नहीं होता है। इस मशीन से 85 सेमी से 110 सेमी ऊंचाई वाली गेहूं, जौ, धान, जेई और अन्य फसलों की आसानी से कटाई कर बंडल बनाया जा सकता है।
रीपर कम बाइंडर (Reaper cum binder) खरीदने के लिए अलग-अलग राज्यों में वहां के नियमों के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है। एमपी सरकार की ओर से कृषि अनुदान योजना (Krishi yantra anudan yojana) के तहत कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाती है। इन्हें सामान्य किसान से अधिक सब्सिडी दी जाती है। नियमानुसार इन्हें 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। यह सब्सिडी कृषि यंत्र की लागत पर दी जाती है। रीपर कम बाइंडर (Reaper cum binder) पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि की सटीक जानकारी के लिए आप ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (E-krishi yantra anudan portal) पर दिए गए कैलकुलेटर (Calculator) का उपयोग कर सकते हैं।
रीपर कम बाइंडर (Reaper cum binder) से गेहूं, जौ, जई, धान सहित अन्य फसलों की कटाई आसानी से की जा सकती है। इस मशीन की सहायता से एक घंटे में एक एकड़ भूमि पर खड़ी फसल को काटा जा सकता है। रीपर बाइंडर मशीन फसल की कटाई करने पर भूसे का नुकसान नहीं होता है। खास बात यह है कि इस मशीन के माध्यम से फसल को काटने के साथ-साथ उनका बंडल भी बनाया जा सकता है। यह मशीन बारिश के समय और पेटाकाश्त की जमीन पर भी आसानी से कार्य कर सकती है। इससे खेतों में उगने वाली झाड़ियों की भी आसानी से कटिंग की जा सकती है। इतना ही नहीं इस मशीन में छोटी टाई लगाकर करीब 5 क्विंटल तक का भार ढोया जा सकता है। हल्की होने से इस मशीन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाना, ले जाना भी आसान है। यह मशीन बहुत टिकाऊ होती है और लंबे समय तक चलती है। इन सभी विशेषताओं के कारण यह मशीन किसानों के लिए बहुत उपयोगी मशीन है।
कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन (Application for Agricultural Equipment Grant Scheme) करने वाले किसानों को धरोहर राशि (Security Amount) जमा करानी होगी। यह डिमांड ड्राफ्ट (Demand draft) आपको अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाना होगा। रीपर कम बाइंडर (Reaper cum binder) के लिए शासन की ओर से 10,000 रुपए की धरोहर राशि रखी गई है जिसका डिमांड ड्राफ्ट अपने जिले के कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर आवेदन के साथ लगाना होगा। बिना धरोहर के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आपकी सुविधा के लिए हम खबर के अंत में जिलेवार सहायक कृषि यंत्री की सूची (District wise list of agricultural engineers) का लिंक दे रहे हैं आप इसकी सहायता से अपने जिले के कृषि यंत्री की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
कृषि यंत्र अनुदान योजना एमपी (krishi yantra anudan yojana MP) में सब्सिडी पर रीपर कम बाइंडर (Reaper cum binder) लेने लिए आपको ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना होगा। आवेदन के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं
रीपर कम बाइंडर की खरीद पर सब्सिडी (Subsidy on Purchase of Reaper cum binder) का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए राज्य के किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल एमपी (E-Agriculture Equipment Grant Portal MP) पर आवेदन कर सकते हैं। आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है। रीपर कम बाइंडर कृषि यंत्र के लिए चयनित लाभार्थियों की लॉटरी 3 अक्टूबर 2023 को निकाली जाएगी जिसे ई-कृषि अनुदान पोर्टल (e-krishi yantra anudan portal) पर प्रदर्शित कर दिया जाएगा।
कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन हेतु लिंक- https://farmer.mpdage.org/Home/Index
जिलेवार कृषि यंत्री सूची देखने के लिए लिंक- https://www.mpdage.org/Advertisement/e-krishi-DD_090921062243.pdf 998
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।