पंजाब किसान कर्ज माफी योजना : किसानों के दो लाख रुपए तक के कर्ज होंगे माफ

Share Product Published - 28 Dec 2021 by Tractor Junction

पंजाब किसान कर्ज माफी योजना : किसानों के दो लाख रुपए तक के कर्ज होंगे माफ

किसान कर्ज माफी योजना : 1200 करोड़ रुपए की राशि होगी जारी, छोटे और सीमांत किसानों को होगा लाभ

किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कई राज्यों मेें किसानों को कर्ज माफी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में अब पंजाब सरकार किसानों के ऋण माफ करने जा रही है। इसको लेकर पिछले दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस संबंध में ऐलान किया है। इसके अनुसार राज्य के किसानों के 2 लाख रुपए तक के ऋण माफ किए जाएंगे। चन्नी सरकार ने किसानों के दो लाख तक का कर्जा माफ करने का फैसला लिया है। सरकार के इस निर्णय से लगभग दो लाख परिवारों को राहत मिली है।  

Buy Used Tractor

कर्ज माफी के लिए 1200 करोड़ धनराशि होगी जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम चन्नी ने कहा है कि सरकार किसानों का कर्ज माफ करने के लिए 12 सौ करोड़ रुपए की धनराशि जारी करेगी। इससे पांच एकड़ तक के जमीन मालिकों के दो लाख तक कर्ज पूरी तरह माफ हो जाएंगे। चन्नी सरकार के मुताबिक जमीन गिरवी रखने वाले बैंकों का भी दो लाख तक का कर्ज माफ होगा। गौरतलब है कि पंजाब सरकार जनरल कैटेगरी कमिशन बना रही है, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने 5.63 लाख किसानों का 4 हजार 610 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था. इनमें से 1.34 लाख छोटे किसानों को 980 करोड़ रुपये की राहत मिली थी। वहीं 4.29 लाख सीमांत किसानों को 3 हजार 630 करोड़ रुपए की कर्ज माफी का फायदा मिला था। 

क्या है कर्ज माफी योजना पंजाब (Punjab Kisan Karj Mafi Yojana)

पंजाब सरकार की ओर से कर्ज माफी योजना शुरू की गई है। इसके तहत राज्य के किसानों के 2 लाख रुपए तक के ऋण माफ किए जाएंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से किसान कर्ज माफी योजना के तहत दो लाख रुपए  तक के ऋण की माफी के लिए 1200 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। कर्ज माफी का लाभ मुख्य रूप से छोटे और सीमांत किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा।

कर्ज माफी योजना पंजाब के मुख्य उद्देश्य

  • कर्ज माफी योजना के लागू हो जाने से लगभग 3 लाख किसानों को इसका फायदा मिलेगा।
  • कर्ज माफी योजना के तहत राज्य के किसानों का अधिकतम दो लाख रुपए तक का लोन माफ कर दिया जाएगा।

कर्ज माफी योजना पंजाब के लाभ

  • कर्ज माफी योजना से पंजाब के किसानों को काफी राहत मिली है। इस योजना के प्रमुख लाभ इस प्रकार से हैं।
  • कर्ज माफी योजना के तहत 5 एकड़ वाले छोटे एवं सीमांत किसानों के दो लाख रुपए तक के फसली ऋण माफ किए जाएंगे।
  • अन्य किसानों के लिए कृषि कर्ज पर फ्लैट दो लाख तक का ऋण माफी का लाभ दिया जाएगा।
  • योजना के तहत पंजाब के कुल 10.25 लाख किसानों को लाभान्वित किया जाएगा एवं उनका ऋण माफ किया जाएगा।
  • साथ ही राज्य सरकार द्वारा ऐसे किसानों के परिवार को भी लाभ दिया जाएगा जो कृषि ऋण के चलते आत्महत्या कर चुके हैं।

ऋण माफी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Kisan Karj Mafi Yojna)

ऋण माफी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं-

  • किसान का आधार कार्ड
  • किसान के नाम के जमीन के कागजात
  • बैंक जिससे किसान ने ऋण ले रखा है उससे संबंधित दस्तावेज
  • बैंक अकाउंट पासबुक विवरण

कर्ज माफी योजना पंजाब के तहत आने वाले बैंक

कर्ज माफी योजना पंजाब के तहत निम्नलिखित बैंकों को शामिल किया गया है। यदि किसान ने नीचे दिए गए बैंकों से ऋण लिया है तो उसका 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। ये बैंक इस प्रकार से हैं-

  • अनुसूचित वाणिज्य बैंक
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और निजी बैंक
  • सहकारी ऋण संस्थान (शहरी सरकारी बैंक एवं ग्रामीण सरकारी बैंक)

ऋण माफी योजना पंजाब के लिए कैसे करें आवेदन

ऋण माफी योजना पंजाब के तहत अभी ऋण माफी की घोषणा की गई है। इसके लिए अभी तक कोई वेबसाइट लांन्च नहीं की गई है जिससे कि किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकें। फिलहाल किसानों को जिस बैंक से ऋण लिया है वहां जाकर पता करना होगा कि उनका ऋण माफ किया गया है या नहीं। सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि जिन किसानों ने बैंक से लोन ले रखा है और जिन किसानों का ऋण माफ हुआ है बैंक के द्वारा उन्हें सीधे छूट दे दिया जाएगा। आपको बता दें कि वर्तमान समय में आपको कृषि ऋण माफी योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन का कोई विकल्प नहीं दिया गया है। आगे ऐसा कुछ होता है तो ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको इसकी जानकारी दे दी जाएगी तब तक बने रहिये ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।  

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back