जानें, क्या है प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना और इससे होने वाले लाभ?
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) से देश में नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और इसका लाभ इससे जुड़े 5,30,500 लोगों को मिलेगा। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की ओर से पूरे विकास और फूड प्रॉसेसिंग सेक्टर विकास के लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना को लागू किया गया है। इस योजना से देश में 5,30,500 प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होने की संभावना है। इस योजना के तहत 32 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है जो देश के 17 जिलों चल रही है। इस योजना से देश के 20 लाख किसानों को लाभ होने की उम्मीद है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि न्यूनता पूर्ण करना, प्रसंस्करण का आधुनिकीकरण करना और कृषि-बर्बादी को कम करना है।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
क्या है प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना? (Pradhan Mantri Kisan Sampada Yojana)
भारत सरकार ने 14वें वित्त आयोग चक्र की सह-समाप्ति के साथ वर्ष 2016-20 तक की अवधि के लिए 6,000 करोड़ रुपए के आवंटन से एक नई केंद्रीय क्षेत्र स्कीम- प्रधान मंत्री किसान सम्पदा योजना (कृषि-समुद्री प्रसंस्करण एवं कृषि-प्रसंस्करण क्लस्टर विकास स्कीम) को अनुमोदन किया है। इस स्कीम का कार्यान्वयन खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। प्रधान मंत्री किसान सम्पदा योजना एक व्यापक पैकेज है जिसके परिणामस्वरूप खेत से लेकर खुदरा बिक्री केंद्रों तक दक्ष आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के साथ आधुनिक अवसंरचना का सृजन होगा। इससे, देश में न केवल खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की वृद्धि को तीव्र गति प्राप्त होगी बल्कि यह किसानों को बेहतर मूल्य दिलाने तथा किसानों की आय को दोगुना करने, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के भारी अवसरों का सृजन करने, कृषि उपज की बर्बादी में कमी लाने, प्रसंस्करण तथा प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के निर्यात के स्तर को बढ़ाने की दिशा में मदद मिलेगी। बता दें कि पहले ये योजना कृषि-समुद्री प्रसंस्करण एवं कृषि प्रसंस्करण क्लस्टर विकास स्कीम के नाम से थी। लेकिन 2017 में इसका नाम बदल दिया गया। अब ये योजना प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के नाम से जानी जाती है।
पीएमकेएसवाई की घटक / योजनाएं
- मेगा फूड पार्क
- इंटीग्रेटेड कोल्ड चेन और वैल्यू एडिशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर
- इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रो-प्रॉसेसिंग क्लस्टर
- फूड प्रॉसेसिंग की क्षमता का निर्माण और विस्तार
- बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का निर्माण
- फूड सेफ्टी और क्वालिटी अंश्योरेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर
- मानव संसाधन और संस्थान
- ऑपरेशन ग्रीन्स
प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना वित्तीय आवंटन
प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना के लिए 6,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। जिसमें देश में 31,400 करोड़ रुपए के निवेश के लैवरेज होने, 1,04,125 करोड़ रुपए मूल्य के 334 लाख मीट्रिक टन कृषि उत्पाद के संचालन, 20 लाख किसानों को लाभ प्राप्त होने और 5,30,500 प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की आशा है।
किसान संपदा योजना से होने वाले लाभ
- सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण और खुदरा क्षेत्र में निवेश को गति देने के लिए भारत में निर्मित और अथवा उत्पादित खाद्य उत्पादों के बारे में ई-कॉमर्स के माध्यम से व्यापार सहित व्यापार में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दी है। इससे किसानों को बहुत अधिक लाभ होगा तथा बैक एंड अवसंरचना का सृजन होगा और रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होने की संभावना है।
- अभिहित खाद्य पार्कों और इनमें स्थित कृषि-प्रसंस्करण यूनिटों को रियायती ब्याज दर पर वहनीय क्रेडिट उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार ने नाबार्ड में 2000 करोड़ रुपए का विशेष कोष भी स्थापित किया है।
- इस योजना के तहत किसानों को बेहतर मूल्य पाने में मदद मिलेगी। यह किसानों की आय दुगुना करने के दिशा में सरकार द्वारा उठाया गया एक बड़ा कदम है।
- किसान संपदा योजना से देश में खाद्य प्रसंस्करण को व्यापक बढ़ावा मिलेगा।
किसान संपदा योजना के तहत देश में अब तक स्थापित मेगा फूड पार्क
- स्रीनी मेगा फूड पार्क, चित्तूर, आंध्र प्रदेश
- गोदवारी मेगा एक्वा पार्क, पश्चिम गोदावरी, आंध्र प्रदेश
- नार्थ इस्ट मेगा फूड पार्क, नलबाड़ी, असम
- इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क, रायपुर, छत्तीसगढ़
- गुजरात एग्रो मेगा फूड पार्क, सूरत, गुजरात
- क्रेमिका मेगा फूड पार्क, ऊना, हिमाचल प्रदेश
- इंटिग्रेटेड मेगा फूड पार्क, तुमकुर, कर्नाटक
- केरल औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम (के आई एन एफ एफ आर ए) मेगा फूड पार्क, पलक्कड़, केरल।
- इंडस मेगा फूड पार्क, खरगौन, मध्य प्रदेश
- अवंती मेगा फूड पार्क, देवास, मध्य प्रदेश
- पैथन मेगा फूड पार्क, औरंगाबाद, महाराष्ट्र
- सतारा मेगा फूड पार्क, सतारा, महाराष्ट्र
- ज़ोरम मेगा फ़ूड पार्क, कोलासिब, मिज़ोरम
- एमआईटीएस मेगा फूड पार्क, रायगढ़, ओडिशा
- इंटरनेशनल मेगा फूड पार्क, फज्जिलका, पंजाब
- सुखजीत मेगा फूड पार्क, कपूरथला, पंजाब
- ग्रीनेटक मेगा फूड पार्क, अजमेर, राजस्थान
- स्मार्ट एग्रो मेगा फूड पार्क, निजामाबाद, तेलंगाना
- त्रिपुरा मेगा फूड पार्क, पश्चिम त्रिपुरा, त्रिपुरा
- पतंजली फूड एंड हर्बल पार्क, हरिद्वार, उत्तराखंड
- हिमालयन मेगा फूड पार्क, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड
- जंगीपुर बंगाल मेगा फूड पार्क, मुर्शीदाबाद, पश्चिम बंगाल
क्या हैं मेगा फूड पार्क?
मेगा फूड पार्क स्कीम का उद्देश्य किसानों, प्रसंस्करणकर्ताओं तथा खुदरा विक्रेताओं को एक साथ लाते हुए कृषि उत्पादन को बाजार से जोडऩे के लिए एक तंत्र उपलब्ध कराना है ताकि मूल्यवर्धन को अधिकतम, बर्बादी को न्यूनतम, किसानों की आय में वृद्धि और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करना सुनिश्चित किया जा सके। मेगा फूड पार्क स्कीम क्लस्टर दृष्टिकोण पर आधारित है और इसमें, पार्कों में सुस्थापित आपूर्ति श्रृंखला के साथ उपलब्ध औद्योगिक भूखंडों में आधुनिक खाद्य प्रसंस्करण यूनिटों की स्थापना के लिए सुपरिभाषित कृषि/बागवानी जोन में अत्याधुनिक सहायक अवसंरचना के सृजन की परिकल्पना की गई है। मेगा फूड पार्क में संग्रहण केंद्रों, प्राथमिक प्रसंस्करण केंद्रों, केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्रों, शीत श्रृंखला और उद्यमियों द्वारा खाद्य प्रसंस्करण यूनिटों की स्थापना हेतु 25-30 पूर्ण विकसित भूखंडों समेत आपूर्ति श्रृंखला अवसंरचना शामिल होती है। मेगा फूड पार्क परियोजना का कार्यान्वयन एक विशेष प्रयोजन उपाय (एसपीवी) द्वारा किया जाता है जो संस्थाएं अधिनियम के अंतर्गत एक पंजीकृत कॉरपोरेट निकाय होता है। राज्य सरकार, राज्य सरकार की संस्थाओं एवं सहकारिताओं को मेगा फूड पार्क परियोजना के कार्यान्वयन हेतु अलग से एसपीवी बनाने की जरूरत नहीं होती है। स्कीम दिशा-निर्देशों की शर्तों को पूरा करने के अध्यधीन एसपीवी को निधियां जारी की जाती हैं।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।