पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिलेगा अब अधिक पैसा, नई योजना लागू

Share Product प्रकाशित - 18 Mar 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिलेगा अब अधिक पैसा, नई योजना लागू

जानें, योजना से जुड़े किन लाभार्थियों को मिलेगा नई योजना का लाभ

Pradhan Mantri Awas Yojana New Update : केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इसके तहत गरीब व जरूरतमंद लोगों को पक्का आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना (Mukhyamantri Griha Pravesh Samman Yojana) शुरू की गई है। इसके तहत मकान बनाने के बाद अब राज्य सरकार हितग्राहियों को गृहप्रवेश के लिए अलग से पैसा देगी। इसकी घोषणा हाल ही में प्रदेश सरकार ने अपने बजट में की थी। इस योजना के अंतर्गत जो लोग गृह प्रवेश करेंगे उन्हें अलग से सम्मान राशि दी जाएगी। इस तरह अब प्रदेश के पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के लाभार्थियों को पहले से अधिक पैसा इस योजना से मिल सकेगा। 

क्या है गृहप्रवेश सम्मान योजना

राज्य सरकार की ओर से पीएम आवास योजना  (PM Awas Yojana) के लाभार्थियों को पक्का मकान बनाने के बाद उनको गृहप्रवेश के समय भी राशि देने का फैसला किया है। यह राशि उन लाभार्थियों को दी जाएगी जो निर्धारित समय के अंदर मकान निर्माण का कार्य पूरा करते हैं। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य पीएम आवास योजना का लाभ, वास्तविक लाभार्थी को दिए जाने का है। कई जगहों पर ऐसा देखने में आया है कि योजना के तहत लाभार्थियों ने पहली किस्त लेने के बाद भी मकान का निर्माण नहीं कराया है। ऐसे में अब सरकार ने समय सीमा में मकान के निर्माण को पूरा करने के लिए लाभार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है।

मुख्यमंत्री गृहप्रवेश सम्मान योजना के तहत कितनी मिलेगी राशि 

मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना का लाभ लाभार्थी आधारित निर्माण योजना के तहत दिया जाएगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए समय पर मकान का निर्माण कार्य पूरा करना होगा। इसके बाद गृह प्रवेश करने पर सरकार की ओर से 32 हजार 850 रुपए अलग से दिए जाएंगे। आवास निर्माण के लिए केंद्र की ओर से 1.50 लाख रुपए और राज्य की ओर से एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अलावा मकान बनाने में लगने वाले पैसे को हितग्राही को खुद लगाना होगा। इसके अलावा हितग्राही के मकान की मंजूरी मिलने के बाद उसे निर्माण कार्य की शुरुआत खुद के पैसों से करनी होगी। 

सभी नगरीय निकायों में लागू होगी योजना, शहरी क्षेत्रों में सर्वे शुरू

पीएम आवास योजना के तहत मकान निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री गृहप्रवेश सम्मान योजना को लागू किया गया है। इस योजना को प्रदेश के सभी 192 नगरीय निकायों में लागू किया गया है। बताया जा रहा है कि हर जगह इस योजना को लागू करने से पीएम आवास योजना के सर्वे के काम में   तेजी आएगी और इससे पात्र हितग्राहियों को अधिक संख्या में मकान उपलब्ध हो सकेंगे। पीएम आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में आवास उपलब्ध कराने के लिए चार श्रेणियां निर्धारित की गई हैं। जिन लोगों के पास स्वयं की जमीन है, उन्हें मकान बनाने के लिए केंद्र व राज्य दोनों की ओर से सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में इसके लिए सर्वे का काम शुरू हो चुका है। राज्य के सभी जिलों के कलेक्टरों को हितग्राहियों की पहचान के लिए रैपिड असेसमेंट सर्वे कराने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।

Tractor Junction App

किस राज्य के लोगों को मिलेगा मुख्यमंत्री गृहप्रवेश सम्मान योजना का लाभ 

मुख्यमंत्री गृहप्रवेश सम्मान योजना को अभी फिलहाल छत्तीसगढ़ राज्य के लिए लागू किया गया है। यहां बीजेपी की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार पीएम आवास योजना को लेकर गंभीरता से काम कर रही है। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में प्राथमिकता से पीएम आवास योजना की फाइल पर साइन हुए थे। अब गृहप्रवेश सम्मान योजना की घोषणा की गई है। इस योजना को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। वहीं राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराने लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 8500 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। 

पीएम आवास योजना के तहत क्या मिलते हैं लाभ

  • पीएम आवास योजना 2.0 (PM Awas Yojana 2.0) के तहत लाभार्थी को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से मिलाकर 2.50 लाख रुपए रुपए की राशि दी जाती है। यह राशि लाभार्थी को तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। 
  • पीएम आवास योजना के तहत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभार्थी को शौचालय बनाने के लिए 12,000 रुपए मिलते हैं। 
  • यदि लाभार्थी स्वयं अपने मकान का निर्माण करता है तो मनरेगा योजना के तहत लाभार्थी को अकुशल श्रमिक के रूप में नियमानुसार कम से कम 95 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है। वहां के राज्य के हिसाब से निर्धारित प्रतिदिन मजदूरी की दर से भुगतान किया जाता है। छत्तीसगढ़ में मनरेगा मजदूरी की दर 243 रुपए प्रतिदिन है। 
  • पीएम आवास योजना के लाभार्थी को उज्जवला योजना के माध्यम से एक एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया जाता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top