किसानों को मिलेगी सिंचाई की बेहतर सुविधा, 1600 करोड़ रुपए खर्च करेगी

Share Product प्रकाशित - 13 Apr 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसानों को मिलेगी सिंचाई की बेहतर सुविधा, 1600 करोड़ रुपए खर्च करेगी

जानें, क्या है केंद्र सरकार की योजना और इससे किसानों को कैसे मिलेगा सिंचाई के लिए पानी

सरकार की ओर से किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ किसानों को अधिक से अधिक मिल सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में इस योजना के तहत एक नई उप–योजना को मंजूरी दी है। इस योजना का नाम “कमान क्षेत्र विकास और जल प्रबंधन” योजना है। इस योजना का आधुनिकीकरण किया जाएगा। यह योजना 2025–26 से लागू की जाएगी। इस योजना पर 1600 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना के तहत आधुनिक तकनीकों की सहायता से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा जिससे उन्हें सिंचाई की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। 

नहरों का किया जाएगा आधुनिकीकरण

इस योजना के तहत देश के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूदा नहरों और अन्य जल स्रोतों के माध्यम से खेतों तक सिंचाई जल आपूर्ति नेटवर्क को आधुनिक बनाया जाएगा। इसके तहत दबावयुक्त भूमिगत पाइप लाइनों के जरिए पानी की सप्लाई की जाएगी, जिससे खेतों तक पानी की पहुंच आसान और प्रभावी होगी। इस परियोजना में SCADA (Supervisory Control and Data Acquisition) प्रणाली और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। इससे जल की निगरानी और प्रबंधन को बेहतर बनाया जा सकेगा। साथ ही, खेत स्तर पर जल उपयोग की क्षमता बढ़ेगी, जिससे कृषि उत्पादन और उत्पादकता में भी बढ़ोतरी होगी। इसका सीधा फायदा किसानों की आय में बढ़ोतरी के रूप में मिल सकेगा।

पहले पायलट परियोजनाओं के रूप में शुरू होगा काम

इस योजना को मजबूत बनाने के लिए सिंचाई परिसंपत्तियों का प्रबंधन "जल उपयोगकर्ता समितियों" को सौंपा जाएगा। इन समितियों को 5 सालों के लिए किसान उत्पादक संगठन (FPO) या प्राथमिक कृषि ऋण समिति (PACS) जैसी स्थानीय आर्थिक इकाइयों से जोड़ा जाएगा। इससे स्थानीय स्तर पर बेहतर जल प्रबंधन और सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी। प्रारंभिक तौर पर इस योजना को विभिन्न कृषि-जलवायु क्षेत्रों में पायलट परियोजनाओं के रूप में शुरू किया जाएगा। इन परियोजनाओं से प्राप्त अनुभवों के आधार पर वर्ष 2026 से 16वें वित्त आयोग की अवधि के दौरान "कमान क्षेत्र विकास और जल प्रबंधन" के लिए एक राष्ट्रीय योजना शुरू की जाएगी।

कमान क्षेत्र विकास और जल प्रबंधन योजना की खास बातें – एक नजर में

  • इस योजना के तहत 1600 करोड़ रुपए खर्च कर देशभर में सिंचाई नेटवर्क को आधुनिक बनाया जाएगा। 
  • इस योजना के तहत नहरों के बजाय भूमिगत पाइपों के जरिए पानी खेतों तक पहुंचाया जाएगा।
  • 2025-26  से शुरू होगी यह योजना, खेती में बढ़ेगी पानी की बचत और पैदावार में बढ़ाेतरी होगी। 
  • सरकार ने इस योजना को "कमान क्षेत्र विकास और जल प्रबंधन (M-CADWM)" नाम दिया है। 
  • इस योजना का उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए समय पर, पर्याप्त और नियंत्रित मात्रा में पानी उपलब्ध कराना है। इससे जल की बचत होगी और खेतों की पैदावार भी बढ़ेगी।
  • इस काम में SCADA सिस्टम और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।  
  • किसान अब मोबाइल या सेंसर की सहायता से सिंचाई पर नजर रख सकेंगे।
  • योजना को लंबे समय तक चलाए रखने के लिए सिंचाई प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी जल उपयोगकर्ता समितियों को सौंपी जाएगी। 
  • इस योजना के तहत फिलहाल देश के अलग-अलग कृषि जलवायु क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाएंगे। 

इनके परिणाम को देखने के बाद वित्त आयोग की 16वीं अवधि यानी अप्रैल 2026 से इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जाएगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top