पीएम किसान योजना : होली से पहले आएगी 13वीं किस्त, लिस्ट में चेक करें नाम

Share Product प्रकाशित - 09 Feb 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान योजना : होली से पहले आएगी 13वीं किस्त, लिस्ट में चेक करें नाम

जानें, किन किसानों को मिलेगा 13वीं किस्त, लाभार्थी सूची में ऐसे चेक करें नाम

केंद्र सरकार की ओर से किसानों को सीधे तौर पर मदद देने के लिए पीएम किसान योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से किसानों को सम्मान निधि का लाभ दिया जाता है। इसके तहत सरकार हर साल 6000 रुपए की राशि इस योजना के लाभार्थी किसान के खाते में ट्रांसफर करती है। यह पैसा किसानों को तीन किस्तों में हर चार माह के अंतराल में 2000-2000 रुपए की किस्त के रूप में दिया जाता है। अब तक इस योजना से जुड़े किसानों को 12 किस्तें मिल चुकी हैं और इसकी 13वीं किस्त का किसानों का बेसब्री से इंतजार है।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त किसानों को होली से पहले जारी की जा सकती है। बताया जा रहा है कि यह किस्त 18 फरवरी यानि महाशिवरात्रि के दिन जारी की जा सकती है। लेकिन इससे पहले किसानों को ये तीन काम करना जरूरी होगा तभी किसानों के खाते में किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

Buy Used Tractor

इन किसानों की अटक सकती है 13वीं किस्त

बता दें कि कई किसानों की 12वीं किस्त अभी तक अटकी हुई है जिसका प्रमुख कारण ये रहा कि किसी किसान ने ई-केवाईसी नहीं करवाई, तो किसी ने आधार को खाते से लिंक नहीं करवाया है, तो किसी का भू-आखेल का सत्यापन नहीं हुआ है। ऐसे में बहुत से किसान 12वीं किस्त वंचित रहे। लेकिन अब 13वीं किस्त आने को है तो जिन किसानों ने ये काम नहीं कराया है वे जल्द इसे पूरा कर लें वरना 13वीं किस्त भी अटक सकती है। इस तरह ऐसे किसान 13वीं किस्त से भी वंचित रह सकते हैं। यदि आप 13वीं किस्त बिना किसी रूकावट के पाना चाहते हैं तो आपको ये तीन काम आवश्यक रूप से करवा लेना चाहिए। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको पीएम किसान योजना से जुड़ी अपडेट जानकारी साझा कर रहे हैं।

10 फरवरी तक ईकेवाईसी करना है जरूरी

किसानों को 13वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य किया गया है। जिसकी अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित की गई है। जिन किसानों ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं करवाई है, वे इस तिथि तक जरूर ये काम कर लें, वरना उनकी 13वीं किस्त अटक सकती है। बता दें कि पिछली बार ई-केवाईसी नहीं कराने वाले ऐसे कई किसानों की 12वीं किस्त उन्हें नहीं मिली है। ऐसे में ई-केवाईसी कराना बहुत जरूरी हो गया है ताकि किसानों को उनकी रूकी हुई किस्त का पैसा भी इस किस्त के साथ मिल सके। ई-केवाईसी के लिए आप अपने निकटतम सीएससी सेंटर या ई-मित्र सेंटर की सहायता से यह काम आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसे ऑनलाइन खुद भी कर सकते हैं। इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर अलग से ई-केवाईसी का ऑप्शन दिया गया है।

आधार से खाते को लिंक करना भी आवश्यक

ऐसे कई किसान है जिनका आधार से खाता लिंक नहीं है। ऐसे में उनको पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त की राशि मिलने में परेशानी हो सकती है। ऐसे किसानों को आधार से खाता लिंक नहीं किए जाने पर अपात्रों की श्रेणी में रखा गया है। इसलिए जिन किसानों का अभी तक आधार से खाता लिंक नहीं है वे इसे जल्द ही इसे लिंक कराए ताकि उन्हें रूकी हुई किस्त का पैसा मिल सके और 13वीं किस्त मिलने में भी आसानी रहे। आधार से खाता आप दो तरीके से लिंक करा सकते हैं, पहला, जिस बैंक में आपका खाता है वहां जाकर ई-केवाईसी के लिए फॉर्म भरकर इसे लिंक करा सकते हैं और दूसरा मोबाइल ऐप की सहायता से भी आधार से खाते को लिंक करवाया जा सकता है। इसके लिए आपको जिस बैंक में आपका खाता है उसकी वेबसाइट पर जाकर ये काम पूरा करना होगा।

भू-आलेखों का सत्यापन भी कराना है अनिवार्य

पीएम किसान योजना से जुड़े रहने के लिए किसानों को भू-लेखों का सत्यापन करना भी अनिवार्य कर दिया गया है। इसमें किसान को खेती योग्य भूमि के वेरिफिकेशन को लिंक कराना होता है। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान योजना में 2 एकड़ या उससे कम जमीन वाले किसानों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है। योजना का मुख्य उद्‌देश्य छोटे और सीमांत किसानों, जिनके पास कम खेती योग्य भूमि है उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है। ऐसे में भू-आलेखों का सत्यापन भी जरूरी कर दिया गया है। भू आलेखों के सत्यापन के लिए किसान के पास स्वयं के नाम से जमाबंदी, खेत के कागजात, खसरा नंबर, खसरा खतौनी की कापी होना जरूरी है। किसान यह काम अपने क्षेत्र के पटवारी या जिला अथवा ब्लॉक के कृषि अधिकारियों की सहायता से करवा सकते हैं।

PM Kisan yojana : पात्र किसानों को ही मिलेगा योजना का लाभ

सरकार की ओर से अपात्र किसानों की पहचान का काम तेज कर दिया गया है। सरकार किसी भी सूरत में अपात्र किसानों को इस योजना का लाभ नहीं देना चाहती है। इसके लिए हर राज्य में अपात्र किसानों की पहचान करने को कहा गया है ताकि ऐसे किसानों को योजना से बाहर किया जा सके। यूपी और बिहार में काफी संख्या में अपात्र किसान पाए गए जिनकी पहचान की गई। बता दें कि यूपी में 7 लाख से अधिक किसान अपात्र पाए जा चुके हैं। जबकि बिहार में 16 लाख किसानों की 13वीं किस्त रूक सकती है क्योंकि अभी तक इनका सत्यापन नहीं हो पाया है। इसी तरह अन्य राज्यों में भी पीएम किसान योजना से जुड़े अपात्र किसानों की पहचान का काम भी तेजी से किया जा रहा है।

पीएम किसान योजना की अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें

कब-कब जारी की जाती है पीएम किसान सम्मान निधि किस्त

पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) का लाभ दिया जाता है। इसके तहत हर साल किसानों को 6000 रुपए की राशि सीधे उनके खाते में 2000-2000 रुपए की किस्त तीन किस्तों के रूप में भेजी जाती हैं। आमतौर पीएम किसान सम्मान निधि की पहली किस्त  1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दी जाती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में जारी होती है। इसके अलावा इसकी तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर की जाती है। इस तरह देखा जाए तो 13वीं किस्त का समय नजदीक है। ऐसे में ये अटकलें लगाई जा रही है कि पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त सरकार फरवरी माह में जारी कर सकती है संभवत: होली से पहले ये किस्त लाभार्थियों के खाते में आ सकती है।  

13वीं किस्त के लिए ऐसे चेक करें लाभार्थी सूची में नाम

यदि आप पीएम किसान योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि की लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को अपनाना होगा। ये इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको नीचे की ओर दांयी तरफ beneficiary list का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक कराना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया वेब पेज खुल जाएगा।
  • इसमें सबसे पहले आपको स्टेट, इसके बाद जिला के चुनाना होगा। इसके बाद तहसील का चुनाव करना होगा। अब आप अपने ब्लॉक का चयन करें। ब्लॉक का चयन करने के बाद आपको अपने गांव का भी चयन करना होगा।
  • उपरोक्त ये सभी काम करने के बाद अंत में आपको get report के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने के साथ ही आपके सामने आपके पूरे गांव की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की सूची खुल जाएगी। 
  • अब इस सूची में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back