पीएम आवास योजना : अब मकान बनाने के लिए 1.50 लाख नहीं, मिलेगी 2.50 लाख रुपए की सब्सिडी

Share Product प्रकाशित - 13 May 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम आवास योजना : अब मकान बनाने के लिए 1.50 लाख नहीं, मिलेगी 2.50 लाख रुपए की सब्सिडी

जानें, योजना के तहत किन लोगों को मिलेगा लाभ और इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन

PM Awas Yojana 2025 :  सरकार की ओर से देश के किसानों सहित अन्य लोगों के लिए कई प्रकार की लाभकारी व कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार की ओर से सबको अपना घर मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना/पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) चलाई जा रही है। इसके तहत लाभार्थी को मकान के लिए सब्सिडी (Subsidy) मिलती है। इस योजना को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र दोनों में चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में इसे पीएम आवास योजना ग्रामीण (PM Awas Yojana Gramin) और शहरी में इसे पीएम आवास योजना शहरी (PM Awas Yojana Urban) नाम से संचालित किया जा रहा है। 

वर्तमान में सरकार की ओर से पीएम आवास योजना शहरी के दूसरे चरण प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (Pradhan Mantri Awas Yojana 2.0) का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के दूसरे चरण, “प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0” के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्ग के परिवारों को पक्का मकान बनवाने के लिए अब सरकार ने 1.50 लाख रुपए की बजाय 2.50 लाख रुपए तक की सब्सिडी देने की घोषणा की है। ऐसे में शहरी क्षेत्र के लोगों को पीएम आवास योजना के तहत 2.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, अनुदान या सब्सिडी दी जाएगी। 

किन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (Pradhan Mantri Awas Yojana 2.0) के तहत शहरी क्षेत्रों में उन परिवारों को वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिनके पास कच्चा मकान है या फिर उनके पास अपना स्वयं का खाली भूखंड है, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वे पक्का मकान नहीं बनवा पा रहे। यह योजना शहरी क्षेत्रों में लागू की गई है और पात्र परिवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। जो लोग सालों से अपने घर का सपना संजोए बैठे हैं वे जरूरतमंद परिवार अब इस योजना का लाभ उठाकर अपने सपनों का घर बना सकेंगे।

योजना के तहत मेड़ता सिटी में बढ़ी आवेदनों की संख्या

मेड़ता नगरपालिका क्षेत्र में इस योजना के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा गया है। यहां अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (Pradhan Mantri Awas Yojana 2.0) के तहत 280 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। पालिका अधिकारियों के अनुसार, योजना में अनुदान राशि को 1 लाख रुपए बढ़ाए जाने के बाद आवेदन करने वालों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है। मेड़ता पालिका क्षेत्र में योजना के प्रभारी अविनाश ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक प्राप्त 280 आवेदनों में से 35 का वेरिफिकेशन पूरा कर लिया गया है, जबकि 28 आवेदन अमान्य पाए गए हैं। फिलहाल 3 लाभार्थियों की जियो टैगिंग की प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है, जो आगे की स्वीकृति प्रक्रिया के लिए आवश्यक है।

पहले चरण में 140 मकान बनकर तैयार

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण (1.0) के तहत मेड़ता नगरपालिका क्षेत्र में 275 मकानों का निर्माण प्रस्तावित था। इनमें से 140 मकान बनकर पूरी तरह तैयार हो चुके हैं और शेष 135 मकानों का निर्माण कार्य जारी है। यह मकान मेड़ता शहरी क्षेत्र की अलग-अलग लोकेशनों पर बनाए जा रहे हैं। कई निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में हैं जबकि कुछ निर्माण हाल ही में शुरू हुए हैं।

योजना के तहत क्या रखी गईं हैं पात्रता व शर्तें

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (Pradhan Mantri Awas Yojana 2.0) के तहत लाभ पाने के लिए कुछ पात्रता व शर्तें निर्धारित की गई हैं। योजना का लाभ वही परिवार उठा सकते हैं जो निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करते हों, यह पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं: 

  • आवेदक के परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक या उनके परिवार के किसी भी सदस्य के पास देश में कहीं भी पक्का मकान नहीं होना है।
  • योजना के तहत उन आवेदकों को लाभ मिलेगा जिनका कच्चा मकान या प्लॉट नगरपालिका क्षेत्र में स्थित है।
  • योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जिनके पास जमीन के वैध मालिकाना दस्तावेज हैं।
  • योजना के तहत आवेदन करने वाला व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे (BPL) श्रेणी में आता हो। 

योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (शहरी) के तहत आवेदन करते समय आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं, जो इस प्रकार हैं :

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • जमीन के वैध दस्तावेज (जैसे पट्टा आदि)
  • परिवार की आय प्रमाण पत्र (जिसमें 3 लाख से कम आय प्रमाणित हो)
  • स्वघोषणा पत्र कि परिवार के किसी सदस्य के नाम पर देश में अन्यत्र कोई पक्का मकान नहीं है।
  • नगरपालिका क्षेत्र में निवासी होने का प्रमाण पत्र।

आप कैसे कर सकते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (शहरी) के लिए आवेदन

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (Pradhan Mantri Awas Yojana 2.0) के तहत लाभ पाने के लिए इच्छुक लाभार्थी अपने स्थानीय नगरपालिका कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज प्रस्तुत करना जरूरी है। आवेदन की जांच, दस्तावेज सत्यापन और जियो टैगिंग के बाद योग्य आवेदकों को स्वीकृति पत्र दिया जाता है, जिसके आधार पर मकान के निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
Vote for ITOTY 2025 scroll to top