मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना : अब हर किसान के खाते में आएंगे 10 हजार रुपए

Share Product Published - 23 Sep 2020 by Tractor Junction

मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना : अब हर किसान के खाते में आएंगे 10 हजार रुपए

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी : 1 करोड़ किसानों को होगा फायदा

केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की आमदनी दुगुनी करने के उद्देश्य से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई। इसके तहत इस योजना में पंजीकृत प्रत्येक किसान के खाते में सालाना तीन किस्तों में 2,000 रुपए की राशि दी जाती है। इसी तर्ज पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की आदमनी बढ़ाने के लिए एक अहम कदम उठाया है। वह प्रदेश के किसानों के लिए प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं। 

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रैक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप http://bit.ly/TJN50K1


मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना की शुरुआत 25 से / किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन

सूत्रों की माने तो इसकी शुरुआत 25 सितंबर से की जाएगी। इस योजना के शुरु होने पर किसानों को सालाना दो किस्तों में 2000 रुपए की राशि दी जाएगी। इस योजना के अतिरिक्त पीएम निधि सम्मान निधि की राशि अलग से किसानों के खाते में आएगी। इस तरह मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से प्राप्त 4,000 रुपए एवं पीएम सम्मान निधि से प्राप्त 6,000 रुपए किसानों के खाते में आएंगे। इस तरह से किसानों के खाते में सालाना कुल 10,000 रुपए की राशि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से ट्रांसर्फर की जाएगी। 

 


मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना की राशि

इस योजना के संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य मंत्रीपरिषद की बैठक के पूर्व मंत्रीपरिषद के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश के 77 लाख किसानों को प्रति वर्ष तीन किस्तों में दो 2-2 हजार रुपए, कुल 6,000 रुपए प्रति किसान प्रदान किए जाते हैं। अब मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला करते हुए उन्हें राज्य सरकार की ओर से प्रतिवर्ष दो किस्तों में दो-दो हजार रुपए कुल 4,000 रुपए की सम्मान देने का फैसला किया है। केंद्र व राज्य सरकार की इन योजनाओं की कुल राशि अब 10 हजार हो जाएगी। ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ से प्रदेश के सभी किसानों को लाभ होगा। विशेषकर छोटे किसानों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी।


किसान सम्मान निधि योजना पात्रता : प्रदेश सरकार का एक करोड़ किसानों को इस योजना के दायरे में लाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि प्रदेश के 77 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। मध्यप्रदेश सरकार किसानों का सर्वे कर प्रदेश के प्रत्येक किसान को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देगी। प्रदेश में खातेदार किसानों की अनुमानित संख्या एक करोड़ है। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत के किसानों को सम्मान निधि की पहली किस्त के वितरण की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर किया जाएगा। इसमें 25 सितंबर को किसानों के खातों में मुख्यमंत्री स्वयं भोपाल से तथा मंत्रीगण व अन्य जन-प्रतिनिधि अन्य जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में राशि अंतरित करेंगे।

 


मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना में शामिल होने की प्रक्रिया / किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन

मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रक्रिया के विषय में मीडिया को बताया कि लाभान्वित किए जाने वाले किसानों की जानकारी किसान सम्मान निधि पोर्टल पर दर्ज रहेगी। क्षेत्र के पटवारी जानकारी का सत्यापन करेंगे। किसानों को सिर्फ एक बार क्षेत्र के पटवारी को भौतिक रूप से आवेदन देना होगा। आगे की प्रक्रिया मोबाइल पर ही हो जाएगी। किसानों को राशि प्राप्त होने की सूचना भी उनके मोबाइल पर ही मिल जाएगी।


सभी योजनाओं को एक पैकेज में किया जाएगा समाहित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्यूटर पर दिए गए संदेश में कहा कि किसानों के समग्र विकास की दृष्टि से हमने ये फैसला किया है कि इनके हित में जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, जैसे- आरसीबी (4) के अंतर्गत राहत देना, पीएम किसान सम्मान निधि, शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देना, प्रधानमंत्री फसल बीमा आदि सभी योजनाओं को एक पैकेज के रूप में समाहित करके लागू करेंगे। इस कड़ी में प्रथम चरण में प्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रारंभ की जा रही है।

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back