एलपीजी सब्सिडी : रसोई गैस सब्सिडी नहीं मिल रही तो ऐसे करें चेक

Share Product Published - 07 Oct 2021 by Tractor Junction

एलपीजी सब्सिडी : रसोई गैस सब्सिडी नहीं मिल रही तो ऐसे करें चेक

जानें, रसोई गैस पर सब्सिडी मिलेगी या नहीं, इस तरह करें आसान तरीके से चेक

रसोई गैस पर सब्सिडी को लेकर कई लोग परेशान रहते हैं। खास कर महिलाएं। क्योंकि महंगाई के इस दौर में रसोई गैस की बढ़ती कीमतें उनके लिए चिंता का विषय बन गई हैं। ऐसे में खाते में सब्सिडी का पैसा नहीं आना उनकी चिंता को और बढ़ा देता है। क्योंकि उनके एकाउंट में सब्सिडी पैसा नहीं आ रहा है और इससे उन्हें बिना सब्सिडी वाली कीमत पर सिलेंंडर खरीदना पड़ रहा है। बता दें कि रसोई गैस की बढ़ती की कीमतों में राहत प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जाती है ताकि उन पर आर्थिक भार कम पड़े। बहरहाल हम बात कर रहे हैं कि रसोई गैस सिंलेडर पर मिलने वाली सब्सिडी की। यदि आपके खातें में सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा तो परेशान नहीं हो। आप अपने मोबाइल और कम्प्यूटर से इसकी पड़ताल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह आपको रसोई गैस सब्सिडी के बारे में पता करना है कि आपको सब्सिडी मिलेगी या नहीं।  

Buy Used Tractor

राजस्थान में 14 माह से उपभोक्ताओं के खातें में नहीं आ रहा सब्सिडी का पैसा

बात करें राजस्थान की तो यहां 14 महीने से रसोई गैस पर सब्सिडी बंद है। एलपीजी गैस सप्लाई की बात की जाए तो राजस्थान में वर्तमान में आईओसीएल, एचपीसीएल और बीपीसीएल कंपनी के कुल 1.66 करोड़ से अधिक उपभोक्ता हैं। बता दें कि अक्टूबर महीने में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 900 रुपए से ऊपर हो गई है। यहां औसतन करीब 209 रुपए की सब्सिडी आनी चाहिए, लेकिन अभी तक लाभार्थियों के खातों में पैसा नहीं दिया गया है। रसोई गैस सिलेंडर के दाम एक साल में करीब 43 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। इस तरह केंद्र सरकार ने राजस्थान में रसोई गैस उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सब्सिडी के रूप में दिए जाने वाला पैसा बचा लिया है। यदि सब्सिडी के रूप में दिए जाने वाले रुपए की गणना करें तो करीब 1187 करोड़ रुपए बनता है। 

कैसे करें एलपीजी गैस सब्सिडी की जांच / रसोई गैस पर सब्सिडी

अगर आपके खाते में एलपीजी गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं आ रही है तो इसके लिए यह भी पता किया जा सकता है कि आप इस सब्सिडी के हकदार हैं या नहीं। यदि हैं तो फिर क्या वजह हो सकती है। इसे आप इस तरह से चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट www.mylpg.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको दांई तरफ तीनों कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी। जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर हो उसके लिए गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी। इसमें आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी होगी। 
  • इसमें दांई तरफ सबसे ऊपर साइन इन और न्यू यूजर का ऑप्सन होगा। 
  • यदि आप नए यूजर हैं तो आपको न्यू यूजर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • और यदि आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन इन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमें दांई तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प मौजूद रहेगा इसे सलेक्ट करें। 
  • इसके बाद आपको यह पता चल जाएगा कि आपके खाते में सब्सिडी मिल रही है या नहीं।


सब्सिडी रूकने के ये भी हो सकते हैं कारण

यदि आपके खाते में सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है तो इसके कई कारण हो सकते हैं जो इस प्रकार से हैं-

  • कई बार एलपीजी सब्सिडी रुकने के और भी कारण हो सकते हैं। जैसे कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है। 
  • यदि आपकी सालाना इनकम 10 लाख रुपए से अधिक है तो आप सब्सिडी पाने के  हकदार नहीं हैं। 
  • अगर आपकी वार्षिक आय 10 लाख रुपए से कम है लेकिन पति और पत्नी दोनो ही कमाते हैं और दोनों की वार्षिक आय 10 लाख रुपए या इससे ज्यादा है तो एलपीजी सब्सिडी नहीं मिलेगी।


सब्सिडी नहीं आने पर कहां करें शिकायत

यदि आप हर तरीके से सब्सिडी पाने के हकदार है फिर भी आपके खाते में सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है तो आप इस- 18002333555 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।  

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्तिपुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back