3 अक्टूबर को निकलेगी सिंचाई यंत्रों की लॉटरी लिस्ट- जानें पूरी जानकारी

Share Product प्रकाशित - 01 Oct 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

3 अक्टूबर को निकलेगी सिंचाई यंत्रों की लॉटरी लिस्ट- जानें पूरी जानकारी

जानें, कैसे देखें कृषि सिंचाई यंत्र योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम

मध्यप्रदेश में कृषि सिंचाई यंत्र योजना की लॉटरी 3 अक्टूबर को निकाली जा रही है। लॉटरी में चयनित किसानों को ही कृषि यंत्र प्रदान किए जाएंगे। मध्यप्रदेश के कृषि अभियांत्रिकी विभाग की ओर से 19 सितंबर 2022  से कृषि सिंचाई यंत्र योजना के तहत स्प्रिंकलर और ड्रिप सिंचाई के लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर तक है और 3 अक्टूबर को लॉटरी निकली जाएगी।

Buy Used Tractor

लॉटरी में चयनित किसानों को कृषि सिंचाई यंत्र लेना जरूरी होगा। यदि वे किसी कारणवश इसकी खरीद नहीं कर पाते हैं तो उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाएगा और उनके द्वारा जो धरोहर राशि जमा की गई है वे भी वापिस नहीं की जाएगी। लॉटरी के माध्यम से चयनित किए गए किसानों की सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। किसान इसमें अपना नाम देख सकेंगे।

कैसे देख सकेंगे चयनित किसानों की सूची में अपना नाम

  • कृषि अभियांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर कृषि यंत्रों सब्सिडी के लिए चयनित किसानों की सूची 3 अक्टूबर को जारी जाएगी। किसान इस लिस्ट में अपना नाम इस प्रकार से देख सकते हैं। 
  • सबसे पहले कृषि अभियांन्त्रिकी विभाग मध्यप्रदेश की वेबसाइट https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/  पर लॉग इन करना होगा।
  • यहां होम पेज पर महत्वपूर्ण जानकारी/महत्वपूर्ण सूचना नोटिफिकेशन पर उपरोक्त कृषि यंत्रों की लॉटरी की सूचना दी जाएगी। इसके अंदर साइड में चयनित किसानों की सूची देखने का ऑप्शन दिया गया जाएगा। आपको क्लिक करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • आप डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी इसे खोल सकते हैं। डायरेक्ट लिंक इस प्रकार से है https://dbt.mpdage.org/Modules/Lottery/Frm_Lottery_Generated_Report.aspx
  • इसके बाद आपके सामने एक वेब पेज खुलेगा जहां आपको ई-कृषि यंत्र अनुदान के तहत प्राथमिकता सूची लिखा हुआ आएगा। यहां आपको पेज पर मांगी गई कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी- वित्तीय वर्ष, जिला, किसान वर्ग, जेंडर, विभाग का नाम, यंत्र का नाम, जोत श्रेणी, लॉटरी और इसकी तारीख/दिनांक |
  • उपरोक्त मांगी गई सूचना भरकर किसान सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।  
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्राथमिकता के आधार पर चयनित किसानों की लिस्ट आ जाएगी। आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे। 

चयनित किसानों को किस कृषि सिंचाई यंत्र पर दी जाएगी सब्सिडी

मध्यप्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के अंर्तगत कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को जिन कृषि सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा, वे इस प्रकार से हैं-

  • ड्रिप सिंचाई सिस्टम
  • मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम
  • पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिस्टम

स्प्रिंकलर सेट और ड्रिप सिस्टम पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा राज्य में किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से अलग-अलग वर्ग के किसानों के लिए अलग-अलग सब्सिडी का लाभ देने का प्रावधान किया है। जिसमें सभी वर्ग के अनुसार अनुदान (सब्सिडी) का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके तहत लघु/सीमांत वर्ग के किसानों को स्प्रिंकलर सेट और ड्रिप सिस्टम की इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएंगा। वहीं अन्य सभी वर्गों के किसानों को स्प्रिंकलर सेट और ड्रिप सिस्टम की इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।

संबंध में अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

किसान भाई कृषि सिंचाई यंत्र योजना की अधिक के लिए अपने जिले के उद्यानिकी विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा कृषि अभियांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश की वेबसाइट कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल व मध्य प्रदेश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग (Department of Horticulture and Food Processing) की आधिकारिक वेबसाइट https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/  पर जाकर भी इसकी जानकारी ले सकते हैं।   
 

​​​​ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टरइंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back