महिलाओं के लिए जल्दी शुरू होगी लाडो लक्ष्मी योजना, बिना ब्याज के ऋण देगी सरकार

Share Product प्रकाशित - 17 Mar 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

महिलाओं के लिए जल्दी शुरू होगी लाडो लक्ष्मी योजना, बिना ब्याज के ऋण देगी सरकार

हरियाणा बजट 2025–26 घोषित : किसानों व महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण घोषणाओं को जानिए

Haryana Budget 2025–26 : केंद्रीय बजट, एमपी बजट, यूपी बजट आदि राज्यों के बजट के बाद अब हरियाणा सरकार ने अपना बजट 2025–26 पेश कर दिया गया है। हरियाणा बजट 2025–26 को सभी वर्गों की राय लेकर तैयार किया गया है। इस बजट में विशेष तौर पर किसानों, महिलाओं और युवाओं का खास ख्याल रखा गया है। बताया जा रहा है कि यह हरियाणा के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। पहली बार हरियाणा में 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट पेश किया गया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है, जो 2024–25 के संशोधित अनुमान से 13.70 प्रतिशत अधिक है। बजट की प्रमुख घोषणाओं में किसानों को एक लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज दिया जाएगा। वहीं महिलाओं को बिना ब्याज के लोन उपलब्ध हो सकेगा। युवाओं को नशे से मुक्त करने के लिए विशेष कार्यक्रम के लिए एक नया प्राधिकरण गठित किया जाएगा। इसके अलावा भी बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। 

बजट में किसानों के लिए क्या की गई है खास घोषणाएं

हरियाणा बजट 2025–26 में किसानों का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है। बजट में किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं हैं, जो इस प्रकार से हैं– 

  • किसानों को नकली बीज व कीटनाशक से बचाने के लिए इसी सत्र में बिल लाया जाएगा। 
  • सहकारी समिति के रूप में पंजीकृत एफपीओ को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए बागवानी नीति लाई जाएगी। 
  • महिला किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा एक लाख रुपए तक का डेयरी, कृषि बागवानी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन के लिए । 
  • मोरनी के किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार विशेष कार्य योजना बनाएगी। 
  • 2024–25 के 25,000 एकड़ भूमि में प्राकृतिक खेती के लक्ष्य के मुकाबले इस साल 1 लाख एकड़ भूमि का लक्ष्य रखा जाएगा। 
  • देसी गाय खरीदने के लिए दिए जाने वाले 25,000 रुपए के अनुदान को बढ़ाकर 30,000 रुपए किए जाने का प्रस्ताव है। 2 एकड़ की जगह एक एकड़ तक के किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 
  • लवणीय अथवा नमकीम भूमि को पुर्नजीवित किए जाने के चालू साल के 62,000 एकड़ के लक्ष्य को 1 लाख एकड़ करने का प्रस्ताव है। 
  • मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की खेती छोड़ने वाले किसानों की अनुदान राशि को 7,000 रुपए प्रति एकड़ से बढ़ाकर 8,000 प्रति एकड़ की गई है। 
  • गुरुग्राम में फूल मंडी बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। गोहाना में एशिया की सबसे बड़ी मंडी बनाई जाएगी।   

महिलाओं के लिए बजट में क्या है खास 

हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। हरियाणा में यह योजना जल्द शुरू की जाएगी। इस संबंध में सीएम सैनी ने कहा कि हमने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए की आर्थिक सहायता देने का वादा किया था। इसे हम लाडो लक्ष्मी योजना से पूरा करेंगे। योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

Tractor Junction App

युवाओं के शिक्षण के लिए बजट में क्या है खास

  • हरियाणा में नए 15 मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे और एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई जाएंगी। 
  • बहु तकनीकी संस्थानों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने के लिए एक पुरस्कार योजना शुरू की जाएगी। इसमें प्रथम स्थान पाने वाले संस्थान को 50 लाख, द्वितीय स्थान पाने वाले संस्थान को 25 लाख रुपए और तीसरे स्थान पाने वाले संस्थान को 10 लाख रुपए  दिए जाएंगे। 
  • खिलाड़ियों के लिए खिलाड़ी बीमा योजना शुरू की जाएगी। हरियाणा में खेल नर्सरी बढ़ाई जाएगी। सरकार मिशन ओलंपिक योजना का आरंभ करेगी। 
  • तीन लाख रुपए से कम आय वाले परिवार में विश्वविद्यालयों के प्रागंण स्थित महाविद्यालयों में बीएससी कोर्सेस में पढ़ रही लड़कियों को ट्यूशन फीस माफ की जाएगी। 
  • विश्व कौशल ओलंपिक में हरियाणा के पदक विजेताओ को 10 लाख रुपए तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इतना ही नहीं यदि वे स्वयं अपना व्यवसाय शुरू करना चाहें तो उन्हें सरकार की ओर से 10 लाख रुपए की आर्थिक सहातया भी प्रदान की जाएगी। 
  • मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना के तहत राज्य के स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के 2,000 विद्यार्थियों को 10,000 रुपए का प्रति माह मानदेय इंटर्नशिप कराई जाएगी। 
  • बजट में कल्पना चावला छात्रवृत्ति का ऐलान किया गया। इसके तहत छात्राओं को एक लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। 
  • बच्चों को स्कूलों में फ्रेंच भाषा पढ़ाई जाएगी। सभी स्कूलों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे
  • प्रत्येक जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को संस्कृत महाविद्यालय के तौर पर विकसित किया जाएगा। वहीं हर 10 किलोमीटर के दायरे में संस्कृत मॉडल स्कूल खोले जाएंगे। 

हरियाणा बजट 2025–26 की अन्य घोषणाएं

  • एक हजार पशुओं वाली गोशाला को एक ई–रिक्शा और इससे अधिक पशुओं वाली गोशाला को दो ई–रिक्शा देने के लिए पांच करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 
  • प्रदेश में 2145 काॅलोनियों को नियमित किया जाएगा। 
  • इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके पुर्जों के निर्माण के लिए ईवी पार्क स्थापित किया जाएगा। 
  • एसएसआईआईडीसी की ओर से अंबाला शहर में पहले चरण में कम से कम 800 एकड़ भूमि में आईएमटी अंबाला की स्थापना की जाएगी। 
  • एचएसआईआईडीसी द्वारा राई औद्योगिक संपदा, आईएमटी बावल और आईएमटी मानेसर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप श्रमिकों के लिए 5-5 एकड़ भूमि डॉरमिट्रीज और एकल कक्ष के निर्माण के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top