Published - 21 Jun 2021
केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से कई लाभकारी योजनाएं चलाई रही हैं जिसका किसानों को लाभ हो रहा है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल में कृषक बंधु योजना को फिर से लागू कर दिया गया है। इस योजना को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर सत्ता में आने पर किसानों के लिए शुरू किया है। अबकी बार किसानों को इस योजना से दुगुना फायदा होगा। पहले इस योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ 5 हजार रुपए दिए जाते थे लेकिन अब इसके डबल 10 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना का लाभ राज्य के करीब 75 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार अपने राज्य के किसानों के लिए एक खास योजना चलाती है। इसका नाम कृषक बंधु योजना है। यह योजना 1 जनवरी 2019 को राज्य में लागू की गई थी। इसके तहत किसानों को प्रति एकड़ 5 हजार रुपए की सहायता दी जाती है। ये राशि साल में दो बार दो किश्तों में दी जाती है। इस योजना के तहत अन्य कई लाभ भी दिए जा रहे हैं। ममता सरकार की इस कृषक बंधु योजना के तहत 47 लाख से अधिक किसान पंजीकृत हैं।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हुए संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी (कृषक बंधु) योजना केंद्र की योजना (पीएम-किसान योजना) की तुलना में कहीं अधिक समावेशी है। छोटी जोत रखने वाले किसान केंद्रीय परियोजना में शामिल नहीं हैं। हम किसान समुदाय के हर तबके के बारे में सोचते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने 9.78 लाख किसानों को कृषक बंधु योजना के तहत सहायता मुहैया कराने के लिए 290 करोड़ रुपए जारी किए है। उन्होंने दावा किया कि पश्चि बंगाल देश के उन कई अन्य हिस्सों की तुलना में एक अपवाद है, जहां किसानों की नियमित रूप से मौत होती है और छह महीने से अधिक समय तक किसानों को सडक़ पर आंदोलन करना पड़ता है। ममता ने कहा कि उनकी सरकार ने अब तक किसानों के लिए बीमा प्रीमियम के रूप में एक बड़ी राशि खर्च की है। उन्होंने कहा कि किसी किसान की मृत्यु के बाद, हम परिवार को दो लाख रुपए देते हैं।
एक या एक एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों को रबी और खरीफ दोनों मौसमों के लिए 5000 रुपए दो किश्तों में दिए जाएंगे। पहली किश्त जून के महीने में प्रदान की जाएगी तथा दूसरी किस्त नवंबर महीने में दी जाएगी। साथ ही किसानों को न्यूनतम सहायता दी जाएगी जो की प्रो-राटा के आधार पर 2 हजार रुपए प्रतिवर्ष प्रदान किए जाएंगे।
इस योजना के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने एक पोर्टल बनाया है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसानों को कृषक बंधु योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://krishakbandhu.net/ पर जाना होगा। होम पेज पर तीसरे नंबर के ऑप्शन पर क्लिक कर आप लॉगइन कर सकते हैं। अगर आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर पंजीकरण करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए पोर्टल पर आपसे जुड़ी तमाम जानकारियां मांगी जाती हैं, जिसे आपको भरना होगा। अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद आप यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए लॉगइन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्राप्त यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए ही आप लॉगिन कर अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में कोई दिक्कत या परेशानी होने पर किसान भाई सुबह 10 बजे लेकर शाम 6 बजे तक हेल्प लाइन नंबर 8336957370 नंबर पर कॉल कर सहायता ले सकते हैं।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।