जानें ट्रैक्टर से चारा काटने वाली मशीन की कीमत और सब्सिडी की पूरी जानकारी

Share Product Published - 24 May 2022 by Tractor Junction

जानें ट्रैक्टर से चारा काटने वाली मशीन की कीमत और सब्सिडी की पूरी जानकारी

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा किसानों को लाभ

केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चला रखी है। लेकिन जानकारी के अभाव में किसान इसका लाभ उठा नहीं पाते हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना पशुपालन के लिए बड़े काम की योजना है। इस योजना का नाम नेशनल लाइव स्टॉक मिशन है। इसके तहत पशुपालन करने वाले किसानों को चारा काटने वाली मशीन पर सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको चारा काटने वाली मशीन पर मिलने वाली सब्सिडी, आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेजों सहित अन्य प्रमुख जानकारी दे रहे हैं ताकि आप इसका लाभ उठा सकें। 

Buy Used Tractor

चारा काटने वाली मशीन पर कितनी मिलती है सब्सिडी

चारा काटने वाली मशीन पर सरकार की ओर से पशुपालक किसानों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें दो प्रकार की चारा मशीनों पर सरकार की ओर से अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है। पावर से चलने वाली चारा मशीन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है, जबकि हस्तचलित मशीनों पर 70 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। यदि मशीन की कीमत 20 हजार रुपए है तो आपको 10 हजार रुपए तक अनुदान मिल जाएगा। यानि आपको आधी कीमत पर चारा मशीन मिल जाएगी। बता दें कि इसमें विशेषरूप से छोटे और सीमांत किसानों और महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाती है। योजना के तहत चयनित पशुपालकों को पांच हजार रुपए की मशीन पर करीब 3750 रुपए तक अनुदान दिया जाएगा।

कैसे किया जाएगा पशुपालकों का चयन

नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत पशुुपालक किसानों को चारा काटने वाली मशीन पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके लिए पशुपालकों का चयन के लिए कुछ शर्तें रखी गईं हैं जो इस प्रकार से हैं-

  • पावर चलित मशीन खरीदने के लिए आठ से 9 पशुपालकों के समूह के पास कम से कम पांच दुधारू पशु होना जरूरी है। 
  • हस्तचलित मशीन के लिए उन्हीं पशु पालकों का चयन किया जाएगा जिनके पास कम से कम दो दुुधारू पशु हों। 
  • प्रत्येक ब्लाक से सात-सात लाभार्थियों के चयन का लक्ष्य बनाया गया है और लाभार्थियों का चयन सीडीओ की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। 
  • इसके अलावा चारे को पौष्टिक बनाने की योजना के लिए लाभार्थी का चयन ग्राम सभा की खुली बैठक में आए प्रस्तावों के आधार पर किया जाएगा।

सब्सिडी पर चारा मशीन प्राप्त करने के लिए कहां करें आवेदन

चारा काटने की मशीन का लाभ लेने के लिए इच्छुक पशुपालक अपना आवेदन मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में जमा कराएं। इच्छुक लाभार्थी किसी भी कार्यदिवस में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

पौष्टिक चारा खिलाने के उपकरणों पर भी मिलेगी सब्सिडी

इस योजना के अलावा पशुओं को पौष्टिक चारा खिलाने के लिए उपकरणों की खरीद पर भी सरकार की ओर से पशुपालकों सब्सिडी दी जाएगी। इसके तहत पशुपालकों को 100 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाती है। योजना के तहत पशुपालक का चुनाव ग्राम सभा की खुली बैठक में आने वाले प्रस्तावों में पात्रता के आधार पर किया जाता है। जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में गठित एक समिति की अंतिम स्वीकृति के बाद ही लाभार्थी का चयन किया जाता है।

हाथ चलित चारा काटने की मशीन की कीमत

इस मशीन को हाथ से घुमाकर चलाया जाता है। यह मशीन सस्ती और अधिक काम करने वाली मशीन मानी जाती है। इससे करीब 200 से 300 किलो/ प्रति घंटा सूखा और हरा चारा काटा जा सकता है। इस मशीन की बाजार कीमत करीब 2 हजार से 8 हजार रुपए के बीच होती है।

विद्युत मोटर चलित चारा मशीन की कीमत

यह मशीन विद्युत मोटर की सहायता से चलती है। मोटर चलित चारा मशीन में सामान्यत: 2 एचपी मोटर का प्रयोग किया जाता है। लेकिन आवश्यकतानुसार इससे ऊपर एचपी की मोटर भी प्रयोग में लाई जा सकती है। इस मशीन से हरा और सूखा चारा आसानी से कटा जा सकता है। सुरक्षा की दृष्टि से भी ये मशीन अच्छी मानी गई है। इस मशीन की बाजार कीमत करीब 15 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक होती है।

ट्रैक्टर से चारा काटने वाली मशीन की कीमत

इस मशीन को ट्रैक्टर के पीछे जोडक़र चलाया जा सकता है। हेवी ड्यूटी के साथ चलने वाली यह मशीन सूखा और हरा चारा अच्छी क्षमता से काट लेती है। ट्रैक्टर से चलने वाली मशीन की बाजार में कीमत 30 हजार से शुरू होकर 2 लाख रुपए तक की रेंज में आती हैं। 

नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के बारे में

नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना में पशुपालन को बढ़ावा देने के साथ रोजगार के अवसर उत्पन्न करना, दूध, ऊन, अंडे आदि के उत्पादन में वृद्धि करने पर बल दिया जाता है। यह मिशन केंद्र सरकार की ओर से संचालित है। इसमें पशुपालन क्षेत्र की वर्तमान आवश्यकताओं का ध्यान रखा गया है। नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के कई उप मिशन भी हैं इनमें फीड और चारा विकास उप मिशन भी है। इसके तहत पशुपालक किसानों को चारा मशीन पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। 

नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के उप मिशन

नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के पुनर्गठित राष्ट्रीस पशुधन मिशन में कई उप मिशन भी है जो इस प्रकार हैं-

  • पशुधन और कुक्कुट के नस्ल एवं विकास पर उप मिशन
  • फीड और चारा विकास पर उप मिशन
  • नवाचार और विस्तार पर उप मिशन 

योजना की अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.nlm.udyamimitra.in/ पर जाकर ली जा सकती है। इसके अलावा अपने जिले के पशुपालन विभाग से भी आप इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back