मानसून से पहले बनाएं खेत में तालाब, सरकार से पाएं 50% तक की सब्सिडी

Share Product प्रकाशित - 16 Jun 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मानसून से पहले बनाएं खेत में तालाब, सरकार से पाएं 50% तक की सब्सिडी

जलसंरक्षण को बढ़ावा देने वाली सरकार की योजना से किसानों को होगा सीधा फायदा

Farm Pond Scheme Subsidy 2025 : किसानों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही खेत तालाब योजना 2025 के तहत किसान अपने खेतों में तालाब बनवाकर न केवल जल संरक्षण कर सकते हैं, बल्कि सिंचाई की सुविधा भी बेहतर बना सकते हैं। इसके साथ ही इस योजना के तहत किसानों को 50 प्रतिशत तक या अधिकतम 52,500 की सब्सिडी (अनुदान) भी दी जा रही है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देना, किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल संसाधन उपलब्ध कराना और भू-जल स्तर में सुधार करना है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) के घटक ‘ड्रॉप मोर क्रॉप’ के तहत ‘अदर इंटरवेंशन’ के तहत यह योजना चलाई जा रही है। साल 2017-18 से अब तक प्रदेश में 37,403 खेत तालाबों का निर्माण किया जा चुका है।

कैसे करें खेत तालाब योजना के लिए आवेदन

खेत तालाब सब्सिडी योजना 2025 का लाभ उठाने के लिए इच्छुक किसानों को उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट agriculture.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह आवेदन पहले आओ, पहले पाओ के सिद्धांत पर आधारित है। किसानों को आवेदन के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनमें खेत का खसरा व खतौनी, आवेदन के दौरान आवेदक को निर्धारित घोषणा पत्र के साथ 1,000 रुपए की टोकन मनी ऑनलाइन जमा करनी होगी। कन्फर्म टोकन की सूचना किसान के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेजी जाएगी। निर्धारित समय सीमा में आवश्यक दस्तावेज अपलोड न करने की स्थिति में बुकिंग स्वतः रद्‌द हो जाएगी और टोकन मनी जब्त कर ली जाएगी।

खेत तालाब योजना के लिए क्या रहेंगी पात्रता व शर्तें

इस योजना के तहत वही किसान पात्र होंगे जिन्होंने पिछले 7 वर्षों में उद्यान विभाग या कृषि विभाग के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (Micro Irrigation System) स्थापित की हो। जिनके द्वारा लगाई गई सिंचाई प्रणाली वर्तमान में कार्यशील हो। वहीं अन्य किसान जिन्हें योजना का लाभ चाहिए, उन्हें उद्यान विभाग से त्रिपक्षीय अनुबंध करना अनिवार्य होगा।

Tj App Banner

तालाब निर्माण के लिए कितनी निर्धारित की गई है लागत और अनुदान (सब्सिडी) की राशि

किसानों को अपने खेत में 20 मीटर लंबा, 20 मीटर चौड़ा और 3 मीटर गहरा तालाब (20x20x3 मीटर) बनवाना होगा। इस तालाब की अनुमानित लागत 1,05,000 रुपए निर्धारित की गई है। इस पर किसानों को 50% या अधिकतम 52,500 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। साथ ही तालाब पर पंप सेट लगाने पर भी 50% या अधिकतम 15,000 रुपए का अनुदान (Subsidy) दिया जाएगा। 

पंप सेट अनुदान योजना के लिए अलग से करना होगा आवेदन

खेत तालाब योजना के लाभार्थी किसान पंप सेट के लिए भी सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अलग से पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इस योजना के लिए जो पात्रता रखी गई हैं, वे इस प्रकार से हैं– 

  • वे किसान जिन्होंने सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली पूर्व में स्थापित कर ली हो।
  • वे किसान जिन्होंने तालाब का निर्माण पूर्ण कर लिया हो।

क्या रहेगी अनुदान की प्रक्रिया और भुगतान का तरीका

किसानों को अनुदान DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से दो किस्तों में उनके खाते में भेजा जाएगा। योजना के आवेदन 3 जून 2025 से शुरू हो चुके हैं। ऐसे में जल्दी आवेदन करें और योजना का लाभ उठाएं। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश के किसानों से अपील की है कि वे इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाएं और जल संरक्षण जैसे राष्ट्रीय अभियान में सक्रिय भागीदारी करें।

खेत में तालाब बनाने से क्या होगा लाभ 

  • खेत में तालाब बनाने से जल संरक्षण में बढ़ोतरी होगी।
  • भू–जल स्तर में सुधार होगा। 
  • फसल सिंचाई की लागत में कमी आएगी।
  • खेती में उत्पादन और गुणवत्ता में सुधार होगा। 

किसान योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

किसान इस योजना का लाभ उठाकर बारिश के पानी को संचय करके फसलों की सिंचाई का काम आसानी से कर सकते हैं। यह योजना किसानों की कृषि भूमि को अधिक उपजाऊ बनाने और खेती की लागत को कम करने में मददगार होगी। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान agriculture.up.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा अपने जनपद के कृषि अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top