खुशखबरी : किसानों को अब घर बैठे मिलेंगे गन्ने की उन्नत किस्म के बीज, बढ़ेगी पैदावार

Share Product प्रकाशित - 04 Jun 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

खुशखबरी : किसानों को अब घर बैठे मिलेंगे गन्ने की उन्नत किस्म के बीज, बढ़ेगी पैदावार

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा किसानों को लाभ

गन्ना किसानों के लिए एक खुशखबर सामने आई है। अब गन्ना किसानों को गन्ने के बीजों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा। सरकार ने इसकी भी व्यवस्था कर दी है। अब किसान घर बैठे उच्च क्वालिटी के गन्ना बीज प्राप्त कर सकते हैं। किसानों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सरकार ने गन्ने की उन्नत किस्मों की ऑनलाइन बिक्री (Online Sale of Improved Varieties of Sugarcane) शुरू कर दी है। अब किसान ऑनलाइन बुकिंग करवा कर गन्ने की उच्च क्वालिटी (High Quality of Sugarcane) के बीज घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा अभी फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई है। राज्य के किसानों को जिस किस्म के बीज चाहिए उस किस्म के बीजों की ऑनलाइन बुकिंग करवा कर बीज प्राप्त कर सकते हैं। खास बात ये है कि किसानों को इन बीजों की होम डिलीवरी की जा रही है जिससे किसानों को उच्च क्वालिटी के बीजों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

Buy Used Tractor

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से गन्ना बीज विक्रय को लेकर ऑनलाइन व्यवस्था के बारे में जानकारी दे रहे हैं ताकि किसान घर बैठे गन्ने के उन्नत बीज प्राप्त कर सकें।
गन्ने की कौनसी क्वालिटी के बीजों उपलब्ध कराएं जाएंगे

उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से किसानों की समस्या को देखते हुए गन्ने के बीजों की ऑनलाइन बिक्री के लिए बुकिंग शुरू की गई है। खास बात ये है कि शाहजहांपुर सहित कई गन्ना केंद्रों पर गन्ने की बेहतरीन किस्म के बीज तैयार किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस ऑनलाइन बुकिंग में गन्ने की कई उन्नत प्रजातियों के बीज बिक्री के लिए रखे गए हैं। बता दें कि बीते दिनों गन्ना निदेशालय की ओर से बीज गन्ना एवं गन्ना किस्म स्वीकृति उप समिति ने उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर द्वारा विकसित किस्म को मंजूरी दी है। परिषद की ओर से औसत समय में पकने वाली गन्ने की किस्म को.शा. 16233 और को. शा. 15233 विकसित की गई है। इसको समिति ने व्यावसायिक खेती के लिए पूरे उत्तर प्रदेश के लिए मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि को. शा. 16233 की औसत उपज 87.65 टन प्रति हैक्टेयर और पोल इन केन औसतन 14.07 प्रतिशत है। इसी प्रकार दूसरी किस्म को. शा. 15233 की औसत उपज 93.48 टन प्रति हैक्टेयर और पोल इन केन औसतन 13.85 प्रतिशत है।

किसान कैसे कराएं गन्ने के उन्नत बीज के लिए बुकिंग

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किसानों के लिए गन्ने के बीज विक्रय की ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। गन्ने की उत्तम क्वालिटी के बीज उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के सभी 9 केंद्रों पर उपलब्ध कराए गए हैं। जो किसान भाई गन्ने के बीज (Sugarcane Seeds) खरीदना चाहते हैं, वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.caneup.in/ पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। साथ ही किसान इसके माध्यम से गन्ने के बीज का भुगतान भी कर सकते हैं। गन्ने के बीजों की ऑनलाइन बुकिंग के संबंध में डीसीओ डॉ. आरडी द्विवेदी का कहना है कि गन्ना पर्ची की तरह ही बीज बुकिंग की व्यवस्था भी स्मार्ट गन्ना किसान (एसजीके) एप के माध्यम से की गई है। इसके अलावा किसान इसकी वेबसाइट के माध्यम से भी बीजों की बुकिंग करवा सकते हैं। बीजों का वितरण पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर किया जाएगा।

यूपी में कितना होता है गन्ने का उत्पादन

देश में सबसे ज्यादा गन्ने का उत्पादन उत्तरप्रदेश में होता है। एग्रीकल्चर स्टेट बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल उत्पादित गन्ने का 44.50 प्रतिशत यूपी में ही पैदा होता है। यहां सबसे ज्यादा चीनी मिले भी हैं जो किसानों से गन्ने की खरीद करके चीनी उत्पादन कर देश के लोगों की जरूरत को पूरा कर रही है। एक आंकड़े के अनुसार देश में 62 लाख हैक्टेयर के करीब गन्ने का रकबा है। एक नजर यूपी के गन्ना उत्पादन पर डाले तो वर्ष 2011-12 में यहां गन्ने की उत्पादकता 59.39 टन प्रति हैक्टेयर थी। उस दौरान यहां 1335.72 लाख टन गन्ने का उत्पादन हुआ था। वहीं वर्ष 2021-22 में गन्ने की उत्पादकता 82.31 टन प्रति हैक्टेयर रही। साल 2021-22 में यूपी में 2272.19 लाख टन गन्ने का उत्पादन हुआ। वहीं साल 2022-23 में यूपी में 28.5 लाख हैक्टेयर भूमि पर गन्ने की खेती (Sugar Cane Field) की गई है जिस 2348 लाख टन गन्ने का उत्पादन होने का अनुमान है। चालू गन्ना सत्र 2022-23 में यूपी में 2348 लाख टन उत्पादित गन्ना में से 1040 लाख टन यानि 44.29 प्रतिशत की पेराई होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

गन्ने की उन्नत किस्म और रेट जानने के लिए कहां करें संपर्क

किसान अपनी इच्छानुसार गन्ने की किस्म का चयन करके उसकी खरीद कर सकते हैं। गन्ने की उन्नत किस्म और रेट के बारे में जानकारी के लिए किसान इसके हेल्पलाइन नंबर 1800-121-3203 या 1800-180-1551 पर भी कॉल कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back