हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना : क्या है राज्य सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ
केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से देश के लोगों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका फायदा उन्हें मिल रहा है। इसी क्रम में हरियाणा राज्य सरकार की ओर से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटॉप योजना चलाई जा रही है। इसके तहत कक्षा 10वीं में मैरिट सूची में स्थान पाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए जाएंगे। इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। सभी विद्यार्थियों को फ्री में लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार फ्री लैपटॉप योजना का लाभ केवल हरियाणा एजुकेशन बोर्ड के प्रतिभावान विद्यार्थियों को ही प्रदान किया जाएगा। इसके लिए श्रेणी का निर्धारण किया गया है। उसके अंतर्गत ही विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। आज हम टै्रक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको इसी योजना के बारें में जानकारी दे रहे हैं ताकि राज्य के प्रतिभावान विद्यार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके।
क्या है हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना 2021 (Haryana Free Laptop Yojana 2021)
हरियाणा सरकार की ओर से राज्य के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए फ्री लैपटॉप योजना चलाई जा रही है। इसके तहत कक्षा 10वीं में 90 प्रतिशत या उससे ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को फ्री में लैपटॉप दिया जाएगा। इस योजना का लक्ष्य प्रतिभावान विद्यार्थियों प्रोत्साहित करना है। राज्य सरकार का मानना है कि लैपटॉप मिलने से बच्चे आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे और ऑनलाइन क्लास का भी लाभ उनको मिल सकेगा।
लैपटॉप योजना के तहत वितरित किए जाएंगे 500 लैपटॉप
हरियाणा सरकार की ओर से इस योजना के तहत 500 लैपटॉप वितरित (Laptop Vitran) किए जाने है। इसके लिए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं जिन्होंने 90 प्रतिशत या उससे ऊपर अंक प्राप्त किए है, वे आवेदन कर सकेंगे। फ्री लैपटॉप के लिए पांच श्रेणियां निर्धारित की गई है जिसके अंतर्गत प्रत्येक श्रेणी में 100 लैपटॉप फ्री में दिए जाएंगे। इस तरह राज्य सरकार का कुल 500 लैपटॉप बांटने का लक्ष्य है। ये श्रेणियां इस प्रकार से है-
- पहली श्रेणी- इस श्रेणी में उन छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटॉप दिए जाएंगे जो पूरे राज्य में टॉप 100 में शामिल होंगे।
- दूसरी श्रेणी- इस श्रेणी में सामान्य वर्ग की 100 छात्राओं को फ्री लैपटॉप प्रदान किया जाएगा जो अधिकतम अंक प्राप्त करेंगी।
- तीसरी श्रेणी- इस श्रेणी में उन 100 छात्रों को शामिल किया जाएगा जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। इसमें भी छात्र को अधिकतम अंक लाना जरूरी होगा।
- चौथी श्रेणी- इस श्रेणी में अनुसूचित जाति के 100 प्रतिभाशाली छात्रों को फ्री में लैपटॉप दिए जाएंगे।
- पांचवी श्रेणी- इस श्रेणी में अनुसूचित जाति की 100 छात्राएं शामिल की जाएंगी जिन्होंने उच्चतम अंक प्राप्त किए हो।
हरियाणा मुफ्त लैपटॉप योजना से क्या होगा लाभ
- हरियाणा राज्य सरकार की फ्री लैपटॉप वितरण योजना (Haryana Free Tablet Yojana 2021) से प्रतिभावान छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई बिना रूकावट कर पाएंगे।
- हरियाणा टैबलेट योजना 2021 में फ्री लैपटॉप के माध्यम से पढ़ाई में आसानी होगी और लाभार्थी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन क्लास का लाभ भी ले सकेंगे।
- फ्री लैपटॉप मिलने से गरीब बच्चे भी जो लैपटॉप नहीं खरीद पाते इसका लाभ उठा पाएंगे।
- फ्री लैपटॉप का लाभ मिलने पर अन्य बच्चे भी अधिकतम अंक लाकर परीक्षा परिणाम को उन्नयन बनाएंगे।
- राज्य में शिक्षा को प्रोत्साहित करने में ये फ्री लैपटॉप योजना अहम भूमिका निभा सकती है।
किस तरह मिलेगा इस फ्री लैपटॉप योजना का फायदा
- फ्री लैपटॉप योजना में राज्य के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं ही उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाना होगा।
- फ्री लैपटॉप योजना फिलहाल 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही है।
- फ्री लैपटॉप योजना का लाभ केवल हरियाणा एजुकेशन बोर्ड के छात्र-छात्राएं ही उठा पाएंगे।
- 10 कक्षा का परिणाम आने के बाद परीक्षा अंक तालिका मिलने पर छात्र-छात्राएं स्कूल के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे।
- फ्री लैपटॉप हरियाणा के तहत लैपटॉप का वितरण डिप्टी कमिशनर द्वारा किया जाएगा।
- फ्री लैपटॉप योजना के तहत 500 छात्र-छात्राओं को ही इसका लाभ मिलेगा। इसलिए अधिक आवेदन आने पर मेरिट में सूची में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
फ्री लैपटॉप योजना के लिए पात्रता
- फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन करने वाला छात्र-छात्राएं हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
- फ्री लैपटॉप योजना में ऐसे छात्र-छात्राएं ही पात्र होंगे जिनके परिवार की सालाना आय ढाई लाख रुपए या इससे कम है।
- इस योजना का लाभ वहीं छात्र-छात्राएं उठा पाएंगे जिनका नाम मेरिट लिस्ट में आएगा। अन्य छात्र-छात्राएं को अभी फिलहाल इस योजना में शामिल नहीं किया गया है।
फ्री लैपटॉप वितरण योजना (Free Laptop Vitran Yojna) में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना में आवेदन के लिए छात्र-छात्राओं को जिन प्रस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं-
- आवेदन करने वाले छात्र का आधार कार्ड
- आवेदन करने वाले छात्र का मूल निवास प्रमाण-पत्र
- परिवार की आय का प्रमाण पत्र
- कक्षा 10वीं की अंकतालिका (मार्कशीट)
- परिवार राशन कार्ड (इसमें आवेदक नाम हो)
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक/संरक्षक का मोबाइल नंबर
फ्री लैपटॉप योजना हरियाणा में आवेदन की प्रक्रिया / Haryana Free Tablet Yojana Form
इस योजना के तहत कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम आने बाद के संबंधित विभाग की ओर से स्कूल को आवेदन संबंधी सूचना दी जाएगी। इसके बाद स्कूल के माध्यम से छात्र-छात्राएं इस योजना के लिए आवेदन फार्म भर सकेंगे। आवेदन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को एक कार्यक्रम में ये पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे जिसकी सूचना भी स्कूूल को भेजी जाएगी। स्कूल की ओर से कार्यक्रम के संबंध में ये सूचना छात्र-छात्राओं दी जाएगी जिससे वे कार्यक्रम में शामिल हो पाएंगे।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।