Published - 30 Mar 2021
by Tractor Junction
पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना को स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस योजना को यह अवार्ड स्कॉच ग्रुप की ओर से हाल ही में नई दिल्ली में प्रदान किया गया। गोधन न्याय योजना स्कॉच गोल्ड अवार्ड मिलने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना न सिर्फ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रही है, अपितु अवॉर्ड के माध्यम से इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता भी मिल रही है। लोकसभा की कृषि मामले की समिति ने भी इस योजना की सराहना करते हुए इसे अन्य राज्यों में भी लागू करने की सिफारिश की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मानना है कि गोधन न्याय योजना से प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा, फसलों की चराई पर रोक लगेगी, कृषि उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार होने के साथ ग्रामीणों को आमदनी का अच्छा जरिया मिलेगा। बता दें कि स्कॉच ग्रुप सामाजिक आर्थिक मुद्दों पर काम करने वाला भारत का अग्रणी थिंक टैंक है। यह ग्रुप भारत को एक बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों, परियोजनाओं और संस्थाओं को सम्मानित करता है।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
छतीसगढ़ राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने हरेली पर्व पर 20 जुलाई से इस योजना की शुरुआत की गई थी। प्रदेश में गोधन न्याय योजना का क्रियान्वयन सुराजी गांव योजना के तहत कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सहाकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों के समन्वय से किया जा रहा है। इस योजना में पशुपालकों और ग्रामीणों से 2 रुपए प्रति किलो की दर पर गोबर खरीदी की जा रही है। खरीदे गए गोबर से गौठानों में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट बनाया जाता है और किसानों को कम दाम पर जैविक खाद उपलब्ध कराई जा रही है।
छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना की सफलता को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा भी ऐसी एक योजना पूरे देश के किसानों के लिए आरंभ करने पर विचार किया जा रहा है। 9 मार्च 2021 को लोकसभा में एक रिपोर्ट पेश की गई थी। इस रिपोर्ट में कृषि संबंधी स्थायी समिति ने केंद्र को छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना जैसी योजना संपूर्ण देश में आरंभ करने का सुझाव दिया है। समिति द्वारा पशुपालन तथा डेयरी विभाग के समन्वयन में किसानों से गोबर की खरीद के लिए एक योजना आरंभ करने की सिफारिश की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द केंद्र सरकार द्वारा भी पूरे देश के लिए छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना जैसी योजना शुरू करेगी। जिसके लिए सरकार द्वारा जल्द बजट की भी घोषणा की जा सकती है।
इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के गाय पालने वाले पशुपालकों/किसानों को प्रदान किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों से खरीदे जाने वाले गाय के गोबर का इस्तेमाल वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने में किया जाता है। सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के जरिये किसानों और पशुपालकों की आय में तो वृद्धि होगी। इससे राज्य में किसानों और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। वहीं पशुओं को चराई के लिए खुला छोड़े जाने की समस्या का समाधान भी होगा। इसके अलावा किसानों को कम दाम पर जैविक खाद उपलब्ध कराई जा रही है जिससे जैविक खेती को बढ़ावा मिल रहा है।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।