10 प्रतिशत पेमेंट पर खेत में लगवाएं सोलर पंप, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 13 May 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

10 प्रतिशत पेमेंट पर खेत में लगवाएं सोलर पंप, यहां करें आवेदन

जानें कैसे करना है आवेदन और कितना मिलेगा लाभ

खेती में पानी की आवश्यकता को देखते हुए सरकार की ओर से किसानों के खेतों में सोलर पंप लगाए जा रहे हैं। इसके लिए उन्हें सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से इस सोलर पंप की खरीद पर किसानों को 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत किसान 10 प्रतिशत पेमेंट करके अपने खेत में सोलर पंप (Solar Pump) लगवा सकते हैं। बाकी 30 प्रतिशत पैसे की व्यवस्था बैंक लोन से हो जाएगी। इस तरह आप बहुत ही कम खर्च में सोलर पंप लगवा सकते हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार राज्य के किसानों को सोलर पंप सेट लगवाने के लिए 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। इसके लिए किसान 15 मई तक आवेदन करके राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि सोलर पंप खेत में लगवाने से किसानों को 24 घंटे सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। वहीं दूसरी ओर वे अतिरिक्त बिजली का उत्पादन करके भी इससे पैसा कमा सकते हैं। इस तरह सोलर पंप लगवाने पर किसान को दोहरा फायदा होगा।

Buy Used Tractor

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको सोलर पंप पर कितनी सब्सिडी मिलेगी, इसके लिए कैसे आवेदन करना होगा, आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।

सोलर पंप पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

बात करें हरियाणा सरकार की तो राज्य सरकार सोलर पंप पर भारी सब्सिडी दे रही है। इसके तहत सरकार किसानों को सोलर पंप लगवाने के लिए 75 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है। शेष राशि 25 प्रतिशत राशि किसान को खर्च करनी होती है। किसान चाहे तो इस राशि की व्यवस्था बैंक लोन से भी कर सकते हैं। बता दें कि शेष राशि 25 प्रतिशत लाभार्थी किसान को आवेदन फॉर्म भरते समय ही ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड पर जमा करवानी होगी।

कितने एचपी के सोलर पंप के लिए कर सकते हैं आवेदन

हरियाणा सरकार की इस योजना के तहत किसान 3 एचपी से लेकर 10 एचपी सबमर्सिबल या माउनोब्लोक के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको सोलर पंप की लागत (Cost of Solar Pump) पर सब्सिडी दी जाएगी। इसमें लगने वाला जीएसटी का पैसा आपको देना होगा। सरकार सिर्फ लागत मूल्य पर ही सब्सिडी का भुगतान करेगी।  

सोलर पंप लगवाने में कितना आता है खर्च

  • यदि आप 3 एचपी का सोलर पंप लगवाना चाहते हैं तो इसमें करीब 1,30,000 रुपए से लेकर 2,40,000 रुपए का खर्च आएगा।
  • वहीं 5 एचपी का सोलर पंप लगवाने पर करीब 1,80,000 रुपए से लेकर 3,15,000 रुपए तक खर्च आएगा। बता दें कि 5 एचपी के सोलर पंप 4 प्रकार और तीन ऑपरेटिंग टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है। उसी आधार पर इसकी कीमत निर्धारित है।  
  • इसी प्रकार 10 एचपी के सोलर वाटर पंप पर करीब 6 लाख रुपए का खर्च आएगा।

सोलर पंप खेत में लगवाने से क्या होगा लाभ

  • यदि किसान के पास डीजल से चलने वाले पंप है तो वे इन्हें सोलर पंप में बदल सकते हैं या खेत में नया सोर पंप लगवा सकते हैं।
  • सोलर पंप लगवाने पर किसान को 24 घंटे सिंचाई की सुविधा मिल पाएगी। उसे बार-बार बिजली कट या बिजली की कटौती से निजात मिलेगी।
  • सोलर पंप के इस्तेमाल से किसान का बिजली का खर्च बहुत ही कम हो जाएगा। उसे भारी-भरकम बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा।
  • सोलर पंप की सहायता से किसान अपने उपयोग की बिजली के अलावा अतिरिक्त बिजली का उत्पादन करके उसे बिजली ग्रिड को बेचकर पैसा कमा सकेंगे।
  • सोलर पंप पर किसान को 25 साल की वारंटी मिलती है, यानि 25 साल तक यह सोलर पंप आसानी से चलेगा जिससे 25 साल तक बिजली की बचत होगी।

सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए पात्रता और शर्तें

यदि आप हरियाणा से हैं और सोलर पंप पर सब्सिडी का लाभ (Benefits of subsidy on Solar Pump) प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं जिन्हें आपको पूरा करना होगा। ये पात्रता और शर्तेँ इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाला किसान हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए।   
  • आवेदक के पास स्थाई निवासी होने का प्रमाण-पत्र होना जरूरी है।
  • आवेदक के पास राज्य में कहीं जमीन होनी चाहिए।

सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु किसानों को कुछ दस्तावजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले किसान का परिवार पहचान पत्र
  • आवेदक किसान का मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान की जमीन के कागजात
  • किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • किसान का बैंक खाता विवरण, इसके लिए पासबुक की कॉपी।

सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन

सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए आपको सबसे पहले सरल पोर्टल हरियाणा पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद आप सोलर पंप पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर पाएंगे। यदि आपको अंत्योदय सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन या आवेदन करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 पर सुबह 7 बजे से लेकर रात 8 बजे तक (सरकारी अवकाश को छोड़कर) सोमवार से लेकर शनिवार तक संपर्क कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back