नि:शुल्क लैपटॉप योजना : इन विद्यार्थियों के खाते में आएंगे 25,000 रुपए

Share Product प्रकाशित - 20 Jul 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

नि:शुल्क लैपटॉप योजना : इन विद्यार्थियों के खाते में आएंगे 25,000 रुपए

78 हजार विद्यार्थियों के खाते में 197 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया जारी

किसान परिवारों के बच्चों के लिए सरकार की ओर कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, इन्हीं योजनाओं में से एक नि:शुल्क लैपटॉप योजना (free laptop scheme) है। इस योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को सरकार की ओर से नि:शुल्क लैपटॉप (free laptop) प्रदान किया जाता है जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में आसानी रहे। राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश में नि:शुल्क लैपटॉप योजना (free laptop scheme) संचालित की जा रही है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह चौहान सरकार ने इस बार राज्य में 78,000 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को नि:शुल्क लैपटॉप योजना (free laptop scheme) के तहत लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए की राशि हर विद्यार्थी के खाते में ट्रांसफर की है। इससे विद्यार्थी अपनी पसंद का लैपटॉप खरीद सकेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा लैपटॉप की राशि पाकर विद्यार्थी काफी खुश दिखाई दे रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विद्यार्थियों से बात भी की।

78 हजार विद्यार्थियों के खाते में डाले 197 करोड रुपए

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित नि:शुल्क लैपटॉप वितरण कार्यक्रम (Free Laptop Distribution Programme) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित सत्र 2022-23 की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पहले प्रयास में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25,000 रुपए की राशि ट्रांसफर की। यह राशि प्रदेश के 78 हजार 641 विद्यार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है। इस तरह राज्य सरकार ने प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए कुल 196 करोड़ 60 लाख 25 हजार रुपए की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की है।

स्कूल में टॉप करने वाले बच्चों को मिलेगी स्कूटी

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए पैसा दिया है ताकि आप उच्च शिक्षा यानि कॉलेज की पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करें। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगले साल से सीबीएसई बोर्ड के लिए भी लैपटॉप देने की योजना लागू की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने स्कूलों में टॉप करने वाले बच्चों को स्कूटी देने की बात कही। प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 10 हजार 359 विद्यार्थी शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश के प्रत्येक जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक-एक विद्यार्थी को सम्मानित किया गया। वहीं अन्य जिलों में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। इस मौके पर स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार, जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह, स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

क्या है मध्यप्रदेश नि:शुल्क लैपटॉप योजना

भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार की ओर से मध्यप्रदेश में वर्ष 2016 में लैपटॉप योजना शुरू की गई थी। इस योजना का पूरा नाम प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25,000 रुपए की राशि दी जाती है। यह योजना कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की ओर से 2019 में बंद कर दी गई थी। इससे वर्ष 2019 में 12वीं में 75 फीसदी या उससे अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल सका था। इसके बाद फिर से शिवराज सिंह चौहान की सरकार सत्ता में आई तो उसने इस योजना को पुन: शुरू किया। उसके बाद से यह योजना अभी तक जारी है। बता दें कि 2018 में हायर सैकंडरी में 75 प्रतिशत अंक पाने वालों को भी यह राशि दी गई थी। इस योजना के तहत नियमित व स्वयंपाठी दोनों विद्यार्थियों को उच्च प्रदर्शन के लिए लैपटॉप खरीदने के लिए यह राशि दी जाती है ताकि वे कॉलेज की पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

मेधावी लैपटॉप प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता

मेधावी लैपटॉप योजना के तहत प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता है। इसके तहत स्कूली शिक्षा में उच्च प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है। इसके लिए विद्यार्थियों को इस योजना के तहत आवेदन करना होता है। आवेदन के लिए पात्रता इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाला विद्यार्थी मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • इस योजना का लाभ केवल सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं ही प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ उन्हीं विद्यार्थियों को दिया जाएगा जिनके परिवार की आय वार्षिक 6 लाख रुपए से अधिक नहीं हो।
  • इस योजना के तहत अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग में न्यूनतम 75 और सामान्य वर्ग में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्याथी को लैपटॉप प्रदान किया जाता है।
  • नि:शुल्क लैपटॉप का लाभ लेने के लिए आपको माध्यमिक शिक्षा मंडल का छात्र होना जरूरी है।

कैसे करें नि:शुल्क लैपटॉप योजना के लिए आवेदन

जो छात्र-छात्रा इस वर्ष 12वीं में अध्ययन कर रहे हैं, वे परीक्षा परिणाम के बाद इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। वर्ष 2023-24 सत्र में आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनमें आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, 12वीं कक्षा की अंकतालिका, परिवार का आय प्रमाण-पत्र, बैंक खाता विवरण, विद्यार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो आदि की आवश्यकता होगी। आवेदन करने के लिए इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://educationportal.mp.gov.in/ पर जाकर प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन करना होता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टर, इंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back