सरकार 50 हजार किसानों को देगी सोलर पंप, 75 प्रतिशत सब्सिडी भी मिलेगी

Share Product Published - 11 Jan 2022 by Tractor Junction

सरकार 50 हजार किसानों को देगी सोलर पंप, 75 प्रतिशत सब्सिडी भी मिलेगी

पीएम कुसुम योजना : किसानों को बिजली बिल में राहत देने की सरकार की योजना

देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई सरकारी योजनाएं चल रही है और इनका लाभ भी किसानों को मिल रहा है। केंद्र व राज्य सरकारें किसानों को विभिन्न कृषि उपकरणों पर सब्सिडी उपलब्ध करा रही है ताकि किसान नई तकनीकों का इस्तेमाल कर खेती में ज्यादा उत्पादन कर अधिक मुनाफा कमा सके। अब सरकार ने हर खेत में पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित कर किसानों को सोलर पंप देने की योजना बनाई है। किसानों को सोलर पंप देने से यह फायदा होगा कि अब किसानों को बिजली के बिल से राहत मिल जाएगी। इससे किसान की बचत होगी। ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको सोलर पंप सब्सिडी योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है। तो बने रहिए ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।

Buy Used Tractor

सोलर वाटर पम्पिंग कार्यक्रम : इस राज्य के किसानों को मिलेगा फायदा

कृषि गतिविधियों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देेने के लिए सरकार की ओर से सौर पंपों पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। हरियाणा सरकार ने किसानों को राहत देते हुए बड़ी पहल की है जो राज्य के किसानों के लिए लाभकारी साबित होगी। हरियाणा में पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर वाटर पम्पिंग कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस योजना के तहत प्रदेश में 50 हजार सोलर पंप लगाने का लक्ष्य है। दरअसल, राज्य सरकार किसानों की बिजली-पानी संबंधी समस्याओं को दूर करना चाहती है, इसलिए पीएम कुसुम योजना के तहत यह पहल की गई है। 

सोलर पंप सेट पर सब्सिडी 

हरियाणा में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 50 हजार सोलर पंप सरकार की ओर से खेतों में लगाए जाएंगे। इन सोलर पंपों को हरियाणा की खट्टर सरकार की ओर से 75 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है। किसानों को मात्र 25 प्रतिशत राशि ही खर्च करनी होगी। सरकार का मानना है कि खेतों में सोलर पंप सेट स्थापित होने से पानी, बिजली की खपत कम होगी। 

सोलर पंप सेट योजना में आवेदन

सोलर वाटर पंप सेट योजना में लाभ लेने के लिए हरियाणा निवासी किसान आवेदन कर सकता है। आपको बता दें कि पीएम कुसुम योजना में सोलर वाटर पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। किसान विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद अधिकृत फर्म से सोलर वाटर पंप खरीदकर अपने खेत में लगा सकता है। सभी सोलर वाटर पंप की कीमत लगभग समान है। किसान को केवल 25 प्रतिशत राशि ही जमा करानी होती है। अधिक जानकारी के लिए https://hareda.gov.in/ पर संपर्क किया जा सकता है।

हरियाणा में सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने का बेहतर प्रयास

हरियाणा में घटते भूजल स्तर को ध्यान में रखते हुए सरकार सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने सहित कई सार्थक पहल कर रही है। राज्य सरकार किसानों को खुली सिंचाई को छोडक़र सूक्ष्म सिंचाई, टपका सिंचाई, फव्वारा सिंचाई या सामुदायिक तालाबों से सिंचाई के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसी क्रम में अब हरियाणा सरकार ने वित्तवर्ष 2022-23  में 50 हजार सोलर पंपसेट स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 6 जनवरी 2022 को योजना के प्रतीकात्मक उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीएम किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) के तहत सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने में हरियाणा सोलर वाटर पंपों के संचालन के साथ देश का अग्रणीय राज्य बन गया है। इन पंपों पर राज्य सरकार की ओर से 75 प्रतिशत सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। किसान को केवल 25 प्रतिशत राशि ही वहन करनी होती है। इस अवसर पर सीएम ने खेती में काम आने वाले 50 हॉस पावर से कम क्षमता वाले बिजली ट्यूबवैल को सौर ऊर्जा में बदलने के निर्देश दिए। साथ ही जिला उपायुक्तों को सूक्ष्म सिंचाई योजना को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।

वर्तमान वित्तवर्ष में 22 हजार सोलर पंपसेट लगाए जाएंगे

हरियाणा सरकार कृषि क्षेत्र में हर साल किसानों को करीब 6500 करोड़ रुपए की सब्सिडी देती है। सरकार का मानना है कि अगर किसान सौर ऊर्जा का उपयोग करेंगे तो सरकार पर सब्सिडी का भार कम होगा और पानी की बचत होगी। वहीं किसानों का डीजल बचेगा और आय में वृद्धि होगी। कार्यक्रम के दौरान सीएम खटटर ने बताया कि पिछले 7 साल के दौरान हरियाणा मेें सौर ऊर्जा सेक्टर में बहुत कम काम हुआ है। इस अवधि के दौरान 25 हजार 897 सोलर पंप सेट लगाए गए हैं। उनकी सरकार ने सौर ऊर्जा पर विशेष ध्यान दिया और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए रोडमैप तैयार किया। इस वित्तवर्ष में 13 हजार 800 पंप सेट लगाने का कार्य प्रगति पर है। केंद्र सरकार ने इस वित्त वर्ष में 22 हजार सोलर पंप लगाने का लक्ष्य दिया र्है। जिसे पूरा करने के लिए राज्य सरकार जुटी हुई है। इसके साथ ही वर्ष 22-23 में 50 हजार सोलर पंप लगाए जाएगें। पीएम कुसुम योजना में 3 से 10 हार्स पावर क्षमता के सोलर पंप लगाए जा सकते हैं।


अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back