प्रकाशित - 30 May 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
किसानों को खरीफ सीजन (kharif season) में फसलों की सिंचाई के लिए पानी की समस्या नहीं हो इसके लिए सरकार पहले से ही सक्रिय है। किसानों को सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता बनाए रखने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है। यह योजनाएं अगल-अलग राज्यों में वहां अलग-अलग नामों से संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में बिहार में सिंचाई योजनाओें के तहत किसानों के लिए साल 2024 तक 4500 नलकूप यानि ट्यूबवैल (tube well) लगाने का फैसला किया है। किसान इस योजना का लाभ सामूहिक रूप से ले सकते हैं। खास बात ये है कि इस योजना के तहत किसानों को अपने खेत में नलकूप लगवाने के लिए 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी। इस प्रकार किसान मात्र 20 प्रतिशत पैसा खर्च करके अपने खेत में नलकूप लगवा सकते हैं। इच्छुक किसान नलकूप के लिए सामूहिक रूप से आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको बिहार में किसानों के लिए चलाई जा रही सामुदायिक नलकूप योजना (community tube well scheme) की जानकारी दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार की ओर से किसानों को खेत में नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी देने का ऐलान किया गया है। कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत का कहना है कि वर्ष 2024 तक प्रदेश में 4500 नलकूप लगाए जाएंगे। ऐसे में किसान किसी भी मौसम में पारंपरिक फसलों के साथ बागवानी फसलों की खेती भी कर सकेंगे।
बिहार सरकार की ओर से सूक्ष्म सिंचाई को अपनाने वाले किसानों को अपने खेत में नलकूप (tubewell) लगवाने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत किसानों को नलकूप यानि ट्यूबवैल के लिए लागत का 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। इस तरह किसान मात्र 20 प्रतिशत राशि खर्च करके अपने खेत में नलकूप लगवा सकते हैं। यदि किसान चाहे तो समूह में भी इसका लाभ ले सकते हैं। समूह में लाभ लेने के लिए कम से कम पांच किसानों का एक साथ शामिल होना जरूरी है और इनके पास कम से कम ढाई हैक्टेयर खेती योग्य भूमि होनी चाहिए। इस योजना का लाभ केवल ड्रिप सिंचाई अपनाने वाले किसान ही उठा सकते हैं।
ट्यूबवैल या नलकूप लगवाने में कम से कम 50,000 रुपए की लागत आती है। इस पर सरकार की ओर से 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। इस तरह किसानों को 40,000 रुपए की सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी। शेष 10,000 रुपए किसानों को अपनी जेब से खर्च करना होगा। यदि किसान सामूहिक रूप से इसका लाभ लेते हैं तो उन्हें इससे भी सस्ते में नलकूप लगाने की सुविधा मिल जाएगी। यदि 5 किसान मिलकर नलकूप कराते हैं तो उन्हें अपने हिस्से का मात्र सिर्फ 2,000 रुपए ही खर्च करना होगा। इस तरह इस योजना में बहुत ही कम कीमत किसान खेत में नलकूप लगवाकर 24 घंटे सिंचाई की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार में दो प्रकार की सामुदायिक नलकूप योजनाएं संचालित हैं। इसमें 8 किसानों वाले समूह के पास कम से कम 12 एकड़ भूमि होना आवश्यक है। वहीं 5 किसानों के समूह के पास कम से कम 6 एकड़ भूमि होनी चाहिए। इसके लिए किसानों को विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद किसानों की जमीन का सर्वे होगा। समूह में शामिल किसी भी किसान के पास 50 डिसमिल से कम भूमि नहीं होनी चाहिए। वहीं अधिकतम भूमि ढाई एकड़ से अधिक नहीं होनी चाहिए।
बिहार सरकार की ओर से सूक्ष्म सिंचाई के अंतर्गत नलकूप लगवाने के लिए कुछ नियम और शर्तें भी निर्धारित की गई हैं, जो इस प्रकार से हैं
बिहार सामुदायिक नलकूप योजना के तहत आपको अपने खेत में नलकूप लगवाने के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं
सामुदायिक नलकूप योजना के तहत आवेदन करने या इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप कृषि विभाग के अंतर्गत उद्यान निदेशालय की वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं अथवा अपने जिले के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, इंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।