प्रकाशित - 01 Aug 2024
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के साथ पात्र किसान तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए शासन ने भूमि के रिकार्ड की समग्र एवं खसरा आधारित ई-केवाईसी (E-KYC) कराना अनिवार्य कर दिया है। शासन द्वारा भूमि के रिकार्ड की समग्र एवं खसरा आधारित ई-केवाईसी कराने का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं में अधिक पारदर्शिता लाना है।
इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। किसानों को इन सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य रूप से करना होगा। मध्यप्रदेश में सरकार ने भूमि संबंधी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए शासन द्वारा कृषि भूमिधारकों या किसानों को अपनी भूमि के रिकार्ड की समग्र एवं खसरा आधारित ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है।
इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कलेक्टर अशु जावला ने किसानों से अपील की है कि ग्राम की कृषि भूमि के रिकार्ड में दर्ज सभी किसानों, भूमिस्वामियों अर्थात सभी खातेदार, सहखातेदारकों को समग्र पोर्टल के माध्यम से अपने समग्र आई.डी. तथा भूमि को अपने आधार कार्ड (Aadhar card) नंबर के साथ ई-केवाईसी (E-KYC) कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी नहीं कराए जाने की स्थिति में आगामी समय में भूमि से संबंधित शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।
समग्र को आधार से ई-केवाईसी (E-KYC) के करवाने के लिए किसान अपने नजदीकी एम.पी. ऑनलाइन (MP. Online) या कियोस्क सेंटर (kiyosk center) पर जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा ई-केवाईसी भूमि स्वामी अपने संबंधित पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक के माध्यम से अथवा स्वयं भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर जरिये कर सकते हैं।
यदि किसान अपने मोबाइल या कंप्यूटर से समग्र को आधार से ऑनलाइन ईकेवाईसी (E-KYC) करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं
मध्यप्रदेश में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, ये योजनाएं इस प्रकार से हैं
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।