प्रकाशित - 07 Dec 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
Collateral Free Loan : किसानों को अब बिना कुछ गिरवी रखे बैंक से 2 लाख रुपए का लोन मिल सकेगा। इस संबंध में हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ऐलान किया है। इसका लाभ विशेषकर देश के छोटे और सीमांत किसानों को मिल सकेगा। दरअसल, आरबीआई (RBI) ने किसानों के लिए कोलैटरल फ्री लोन (Collateral Free Loan) की लिमिट बढ़ा दी है। पहले किसानों को 1.60 लाख रुपए का लोन बिना कुछ गिरवी रखे मिल जाता था, लेकिन अब लिमिट बढ़ने से किसान बैंक से 2 लाख रुपए तक का लोन बिना कुछ गिरवी रखे ले सकेंगे। केंद्रीय बैंक का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है।
आम तौर पर दो प्रकार के लोन होते हैं। पहला बड़े लोन जिसके लिए कोलैटरल यानी किसी संपत्ति को गिरवी रखने की जरूरत होती है। इस लोन को किसी वित्तीय संस्थान से लेते समय रियल एस्टेट, स्टॉक, वाहन, मशीनरी, बीमा आदि की गारंटी दी जा सकती है। लोन नहीं चुकाने की स्थिति में उधारकर्ता की संपत्ति को बेचकर ऋण की वसूली की जा सकती है। वहीं छोटे लोन वे लोन हैं जिन्हें किसी खास परिस्थिति से निपटने के लिए लेना जरूरी हो जाता है। इसके लिए कोलैटरल फ्री लोन लिया जा सकता है। कोलैटरल फ्री लोन एक असुरक्षित व्यक्तिगत लोन होता है जिसके लिए उधारकर्ता को लोन के बदले संपत्ति गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है। इस कोलैटरल फ्री लोन का लाभ कई उद्देश्यों के लिए लिया जा सकता है जैसे- यात्रा, शादी, मेडिकल इमरजेंसी या मशीन, उपकरण खरीदने, वाहन बस व्यवसाय शुरू करना आदि शामिल है।
कोलैटरल फ्री लोन (Collateral Free Loan) के लिए पात्रता और शर्तें भी निर्धारित की हुई है जिनमें से प्रमुख पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं-
वैसे तो कोलैटरल फ्री लोन (Collateral Free Loan) की ब्याज दर 10.50 प्रतिशत से 24 प्रतिशत तक हो सकती हैं। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये कोलैटरल फ्री लोन 7 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलता है। यदि किसान समय से पहले लोन चुका देता है तो उसे सरकार की ओर से 3 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है। इस तरह किसान को यह लोन 4 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध हो जाता है। हालांकि आरबीआई द्वारा ब्याज दर पर समय-समय पर परिवर्तन किया जाता रहता है, ऐसे में यह ब्याज दर कम या अधिक हो सकती है।
कोलैटरल फ्री लोन (Collateral Free Loan) के लिए आवेदन के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। कोलैटरल फ्री लोन के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, वे प्रमुख दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
यदि आप कोलैटरल फ्री लोन (Collateral Free Loan) लेना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन तरीके से कोलैटरल फ्री लोन प्राप्त करने के लिए आपको बैंक के कर्मचारी से मिलना है, उसे बताएं कि आपको कोलैटरल फ्री लोन लेना है। वह आपको इसके बारे में जानकारी देगा। इसके बाद आप बैंक से लोन का फॉर्म प्राप्त करें और इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही से भरे दें। फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेज अटैच करके फॉर्म को बैंक में जमा कर दें। बैंक आपका सिविल स्कोर चेक करेगी। यदि आपका सिविल स्कोर सही है तो आपको लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा।
यदि आप कोलैटरल फ्री लोन (Collateral Free Loan) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप जिस बैंक से यह लोन लेना चाहते हैं, उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कोलैटरल फ्री लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।