IOTECH | Tractorjunction

फार्म मशीनरी सॉल्यूशंस ऐप : किसान घर बैठे ले सकेंगे किराये पर कृषि यंत्र

Share Product Published - 09 Oct 2021 by Tractor Junction

फार्म मशीनरी सॉल्यूशंस ऐप : किसान घर बैठे ले सकेंगे किराये पर कृषि यंत्र

मोबाइल ऐप : जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे किसानों को लाभ

कृषि संबंधी कार्यों में कृषि यंत्रों की अहम भूमिका रहती है। आधुनिक यंत्रों की सहायता से काम कम समय और श्रम में पूरा हो जाता है। इसलिए आजकल आधुनिक कृषि यंत्रों की मांग भी बढऩे लगी है। इसे देखते हुए सरकार भी किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए सरकार भी सब्सिडी प्रदान करती है। इसके बाद भी कई छोटे किसान ऐसे है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे कृषि यंंत्र नहीं खरीद पाते। 

Buy Used Tractor

ऐसे किसानों की कृषि यंत्र संबंधी आवश्यकता को पूरा करने के लिए भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने एक ऐसा मोबाइल ऐप तैयार किया है जिस के माध्यम से आप खेती-किसानी से जुड़ी तमाम नई जानकारियां हासिल करने साथ खेती की मशीनें जैसे- ट्रैक्टर, टिलर, रोटावेटर समेत कई अन्य मशीनरी किराए पर ले सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आपके पास कृषि मशीनें है और आप इसे किराए पर देकर पैसा कमाना चाहते हैं तो भी आप इस ऐप से जुडक़र इसका लाभ उठा सकते हैं। आज हम आपको इसी ऐप के बारे में बता रहे हैं जो हमारे किसान भाईयों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रैक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1  

कौनसा है ये ऐप

किसानों की खेतीबाड़ी और बागवानी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कृषि मंत्रालय ने फार्म (कृषि मशीनरी समाधान) मोबाइल ऐप/फार्मस्- फार्म मशीनरी सॉल्यूशंस ऐप तैयार किया है। आप इसकी सहायता से किसान भाई घर बैठे कृषि यंत्र और मशीनें किराये पर ले सकते हैं। इस  ऐप की मदद से किसानों को कम किराये पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराएं जा रहे हैं। ये ऐप विशेषकर छोटे किसानों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है ताकि अधिक से अधिक इसका लाभ उन्हें मिल सके। 


12 भाषाओं में उपलब्ध है फार्म मशीनरी सॉल्यूशंस ऐप (Farm Machinery Solutions App)

भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से तैयार किया गया कृषि फार्म मशीनरी सॉल्यूशंस ऐप 12 भाषाओं में उपलब्ध है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलियालम, मराठी, नेपाली, पंजाबी, तमिल, तेलगु, उर्दू भाषाओं में शामिल की गई हैं। 

कहां से और कैसे मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं ऐप

किसान अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। फार्म मशीनरी सॉल्यूशंस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले यहां अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह रजिस्ट्रेशन दो तरह किया जा सकता है। यदि किसान कृषि यंत्र व मशीनें किराए पर लेना चाहते हैं तो यूजर श्रेणी में और अगर मशीनरी किराए पर देना चाहते हैं तो सर्विस प्रोवाइडर की श्रेणी में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपके सामने भाषा चुनने का विकल्प आएगा। इसमें आप अपनी पसंद की भाषा का चुनाव कर सकते हैं। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराकर एक पासवर्ड तैयार करना होगा। पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप इस ऐप पर अपनी पसंद की मशीनरी के बारे में जानकारी एकत्र करके उसे किराए पर ले सकते हैं।

फार्म मशीनरी ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक

https://agrimachinery.nic.in/Index/farmsapp

फार्म मशीनरी सॉल्यूशंस मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद देनी होगी ये जानकारियां

आपने फार्म मशीनरी सॉल्यूशंस ऐप डाउनलोड कर बाद कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी जिन्हें आपको दर्ज कराना होगा। ये इस प्रकार से हैं-

  • ऐप डाउनलोड करने के बाद किसान को अपनी कुछ जानकारी भरनी होती है। इसमें किसान का नाम, प्रदेश, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम उसमें दर्ज करना होगा। 
  • किसान की पास खेती की कितनी जमीन है, उसका भी ब्योरा भरना होगा। 
  • किसान का अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा।
  • इसक अलावा पूछी गई अन्य सभी जानकारी भरने के बाद किसान भाई किराए पर यंत्र या मशीनरी ले सकते हैं।


कृषि यंत्र किराया लिस्ट/कृषि यंत्र की बुकिंग

फार्म मशीनरी ऐप पर कृषि यंत्र और मशीनों की पूरी डिटेल और किराया भी देखा जा सकता है। किसान भाई अपने हिसाब से मशीन और और उसका किराया चुनकर अपने मोबाइल से बुकिंग करावा सकते है। बता दें कि इन यंत्रों और मशीनों का किराया सरकारी रेट के अनुसार तय होता है। सरकार की ओर से निर्धारित किया गया किराया अन्य जगहों की तुलना में कम होता है यानि किसानों को वाजिब किराये पर कृषि यंत्र उपलब्ध जाएगा। 

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्तिपुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back