Posted On - 06 Jul 2020
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से गोधन न्याय योजना के तहत किसानों व पशुपालकों से गोबर की खरीद 21 जुलाई से शुरू होने वाली है। इसके लिए हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार की हुई केबिनेट की बैठक में गोबर के दाम भी तय कर दिए गए हैं। इसमें किसानों व पशुपालकों से गोबर की खरीद डेढ़ रुपए प्रति किलो के हिसाब से की जाएगी।
राज्य में गोधन न्याय योजना की शुरुआत हरेली के त्योहार की जाएगी और इसी दिन से गोबर की खरीद शुरू हो जाएगी। छत्तीसगढ़ एक मात्र ऐसा राज्य होगा जो गोबर की खरीद शुरू करेगा। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के कृषि ढांचे को मजबूत करने तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की है।
सरकार की योजना के अनुसार सरकार गोबर की खरीद कर इससे खाद तैयार कर राज्य के किसानों को उपलब्ध कराएंगी जिससे किसान जैविक तरीके से खेती कर फसल उत्पादन को बढ़ा सकेंगे। इससे एक फायदा यह होगा कि किसान को अच्छी खाद मिल जाएगी जिससे रासायनिक खाद व उर्वरक में कमी आएगी और फसल को कीटनाशक के दुष्प्रभाव से भी सुरक्षित रखा जा सकेगा।
गौरतलब है कि इस योजना के तहत राज्य में 2200 गौठान बन चुके है और अन्य गौठानों का काम जारी है। इन्हीं गौठानों पर किसान व पशुपालकों से गोबर की खरीद का कार्य किया जाएगा। बता दें कि गोबर खरीदी की कीमतें तय करने के लिए सरकार द्वारा 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी बनाई गई थी।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।