कर्ज माफी योजना : अब 31 दिसंबर तक किसानों को मिलेगा कर्जमाफी का लाभ

Share Product Published - 06 Dec 2021 by Tractor Junction

कर्ज माफी योजना : अब 31 दिसंबर तक किसानों को मिलेगा कर्जमाफी का लाभ

कर्ज माफी योजना : जानें, ब्याज और पेनल्टी में कितनी राहत और लाभ 

किसानों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कई राज्यों की ओर से किसानों को कर्ज माफी योजना के तहत ब्याज और पेनल्टी में राहत दी जा रही है। इसी क्रम में हरियाणा सरकार की ओर से किसानों को कर्ज माफी योजना का लाभ दिया जा रहा है। यह राहत एक मुश्त ऋण योजना के तहत दी जा रही है। 

Buy Used Tractor

मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार झज्जर जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति झज्जर द्वारा अतिदेय ऋण वाले किसानों को ऋण मुक्ति के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब किसान 31 दिसंबर तक पूरा मूलधन अदा करने पर 30 सितंबर 2020 के अति देय ब्याज में आधी माफी व पूरा जुर्माना राशि माफी की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 

इन किसानों को मिलेगा कर्ज माफी योजना का लाभ

बता दें कि झज्जर जिले के कुल 1461 किसानों के ऋण अति देय ऋणी श्रेणी में आते हैं जो एकमुश्त योजना का लाभ उठा सकते हैं। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश यादव के अनुसार ऐसे किसान जो बैंक डिफॉल्ट की तरफ से डिफॉल्ट हो चुके हैं वे भी इसका लाभ ले सकते हैं। उनको भी इसी सुविधा का लाभ मिलेगा। ऐसे किसानों पर कुल 38 करोड़ 47 लाख रुपए का लोन ऋण बकाया है। उनके अनुसार सरकार द्वारा  लगभग 22 करोड़ 81 लाख रुपए की ब्याज माफी का लाभ इन किसानों को दिया जाएगा। मुख्य कार्याधिकारी ने बताया की किसान निश्चित तिथि तक अपना ऋण जमा करवा कर इसका लाभ ले सकते हैं। 

क्या है हरियाणा सरकार की कर्ज माफी योजना (Debt Relief Scheme)

हरियाणा सरकार की ओर से 2019 में मुख्यमंत्री कृषि ऋण एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई। यह योजना किसानों के लिए शुरू की गई है जिन किसानों ने प्राथमिक कृषि सहकारी समिति, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, हरियाणा विकास बैंक जैसी सहकारी बैंकों से कर्ज लिया है। उन किसानों पर लगने वाला आधा ब्याज और जुर्माना सरकार द्वारा माफ किया जा रहा है परंतु शर्त यह है कि किसानों को 31 दिसंबर 2021 तक मूलधन वापस करना होगा। तभी उन्हें इस का लाभ मिल सकेगा। 

किसानों को मूलधन लौटाना होगा जरूरी

योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को मूलधन लौटाना अनिवार्य है यानि जितनी राशि का किसानों ने कर्ज लिया है उसे उन्हें बैंकों को लौटाना होगा। मूलधन में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी गई है।

मुख्यमंत्री कृषि ऋण एकमुश्त समाधान योजना हरियाणा योजना के नियम

  • मुख्यमंत्री कृषि ऋण एकमुश्त समाधान योजना हरियाणा योजना के तहत किसानों से 5 प्रतिशत जुर्माना यानि पेनल्टी लेने का नियम है। इसे अब पूरी तरह से माफ कर दिया गया है। और ब्याज की राशि में भी आधी रकम माफी कर दी गई है। 
  • इसके अलावा जिन किसानों ने केंद्रीय सहकारी बैंक से लोन लिया है उन्हें ब्याज में छूट मिलेगी जिन्होंने 5 लाख रुपए तक का ऋण लिया है उन्हें 2 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
  • जिन किसानों ने 5 से 10 लाख रुपए के बीच में कर्ज लिया है उन्हें 5 प्रतिशत ब्याज में छूट मिलेगी।
  • जिन किसानों ने 10 लाख या उससे अधिक का कर्ज लिया है उन्हें 10 प्रतिशत की ब्याज में छूट प्रदान की जाएगी।
  • इसके अलावा जिन किसानों के ऊपर चक्रवर्ती ब्याज लगता गया है उसे पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।
  • वहीं जिन किसानों ने लैंड मॉरगेज बैंक से कर्ज ले रखा है उन किसानों का दंड ब्याज यानि पेनल्टी पूरी तरह से खत्म दी जाएगी। उन किसानों पर सामान्य लगने वाले ब्याज का 50 प्रतिशत ही वसूला जाएगा और इसके अलावा जो 50 प्रतिशत बचा है उसे सरकार बैंक को लौटाएगी। 
  • बता दें कि जिन किसानों ने सहकारी बैंकों जैसे हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास बैंक, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति एवं जिला सहकारी बैंक से लोन लिया है, केवल उन्हीं किसानों का ऋण माफ किए जाएंगे।

कर्ज माफी योजना में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज

कर्ज माफी योजना के लिए आवेदन करने के लिए किसान को जिन जरूरी कागजातों की आवश्यकता होगी वे इस प्रकार से हैं-

  • खेत संबंधी कागज
  • मूल निवास प्रमाण-पत्र
  •  बैंक लोन संबंधी दस्तावेज की कॉपी

कर्ज माफी योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

कर्ज माफी योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जानकारी के लिए कुछ हेल्प नंबर विभाग द्वारा भी जारी किए हैं। जिन पर संपर्क करके जानकारी ली जा सकती है। कर्ज माफी की जानकारी प्राप्त करने के लिए झज्जर के किसान 01251-252048, 256522, 9416303442, 9992647257, 7027694880 तथा मातनहेल के किसान 9416288610, 8901275095 पर संपर्क कर सकते है।  

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back