IOTECH | Tractorjunction

कस्टम हायरिंग योजना : 10 लाख की सब्सिडी के लिए 12 अगस्त तक करवाएं सत्यापन

Share Product Published - 09 Aug 2021 by Tractor Junction

कस्टम हायरिंग योजना : 10 लाख की सब्सिडी के लिए 12 अगस्त तक करवाएं सत्यापन

कस्टम हायरिंग योजना किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ

किसानों को कृषि यंत्र सुलभ करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसके तहत किसान निजी कस्टम हायरिंग सेंटर खोलकर अन्य किसानों को कृषि यंत्र किराए पर देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यह किसानों के लिए चलाई जाने वाली कृषि यांत्रिक योजना में सबसे बड़ी योजना है। वर्ष 2021-22 के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने 25 लाख रुपए तक की लागत से 10 लाख रुपए की सब्सिडी पर राज्य में 416 कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना योजना के तहत इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए थे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2021 थी जिसे आगे बढ़ाकर 6 अगस्त 2021 तक कर दिया गया था। इस दौरान जिन्होंने भी आवेदन किया था अब उन आवेदकों को दस्तावेजों का सत्यापन कराना जरूरी होगा। इसके बाद ही चयनित लाभार्थियों की सूची लॉटरी के माध्यम से निकाली जाएगी।

Buy Used Tractor

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1 


आवेदक कब करवा सकते हैं दस्तावेजों एवं बैंक ड्राफ्ट का सत्यापन

कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 अगतस्त 2021 को समाप्त हो गई है। अब आवेदक बैंक ड्राफ्ट तथा अन्य दस्तावेज की फाइल बनाकर सत्यापित करवाना होगा। दस्तावेज सत्यापित करने की तिथियां जारी कर दी गई हैं। दस्तावेज की मूल कॉपी की एक फाइल तथा दो फोटो कॉपी की फाइल बनाकर जमा करना होगा। दस्तावेज सत्यापन की तिथि 9 अगस्त 2021 से 12 अगस्त 2021 तक निर्धारित की गई है। इस दौरान किसान भाई सुबह 10.30 से शाम 5.30 बजे तक अपने दस्तावेजों का सत्यापन करा सकेेंगे। 


किस जिले के आवेदक कब करवाएं दस्तावेजों का सत्यापन

कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए आवेदक 9 अगस्त से 12 अगस्त के बीच दस्तावेज की सत्यापन करना होगा। जिलों के अनुसार सत्यापन की तारीख अलग-अलग निर्धारित की गई है। इसके अलावा जिलों के अनुसार सत्यापन का स्थान भी अलग-अलग रखा गया है। संभाग के अनुसार जो व्यवस्था रखी गई हैं वह इस प्रकार से हैं-

  • भोपाल संभाग के अंतर्गत आने वाले भोपाल एवं राजगढ़ के आवेदक 9 अगस्त, विदिशा एवं रायसेन के आवेदक 10 अगस्त, होशंगाबाद एवं हरदा के आवेदक 11 अगस्त एवं बैतूल एवं सीहोर के आवेदक 12 अगस्त 2021 को दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते हैं। 
  • इंदौर संभाग के अंतर्गत आने वाले इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर एवं धार के आवेदक 9 अगस्त, खरगोन, बड़वानी, खंडवा एवं बुरहानपुर के आवेदक 10 अगस्त, देवास, शाजापुर एवं आगर मालवा के आवेदक 11 अगस्त, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर एवं नीमच के आवेदक 12 अगस्त 2021 को दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते हैं। 
  • ग्वालियर संभाग के अंतर्गत आने वाले ग्वालिर एवं दतिया के आवेदक 9 अगस्त, भिंड एवं मुरैना के आवेदक 10 अगस्त, श्योपुर एवं शिवपुरी के आवेदक 11 अगस्त और अशोकनगर एवं गुना के आवेदक 12 अगस्त 2021 को अपने दस्तावजों का सत्यापन करा सकते हैं। 
  • सागर संभाग के अंंतर्गत आने वाले सागर एवं दमोह के आवेदक 9 अगस्त, टीकमगढ़ एवं निमाड़ी के आवेदक 10 अगस्त, छतरपुर के आवेदक 11 अगस्त और  पन्ना के आवेदक 12 अगस्त 2021 को दस्तावेजों का सत्यापन करा सकेंगे। 
  • जबलपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले जबलपुर एवं कटनी के आवेदक 9 अगस्त, छिंदवाडा एवं सिवनी के आवेदक 10 अगस्त, मंडला एवं नरसिंहपुर के आवेदक 11 अगस्त  और बालाघाट एवं डिंडोरी के आवेदक 12 अगस्त 2021 को दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते हैं। 
  • रीवा एवं शहडोल संभाग के अंतर्गत आने वाले सीधी एवं सतना के आवेदक 9 अगस्त, सीधी एवं सिंगरौली के आवेदक 10 अगस्त, शहडोल एवं अनुपपुर के आवेदक 11 अगस्त, उमरिया के आवेदक 12 अगस्त 2021 को दस्तावेजों का सत्यापन करा सकेंगे।


लाटरी से होगा चयन, 16 अगस्त को जारी होगी सूची

कस्टम हायरिंग केंद्र हेतु चयनित लाभार्थियों की सूची दस्तावेजों के सत्यापन के बाद लाटरी के माध्यम योज्य आवेदकों का चयन किया जाएगा। इसक तहत राज्य के सभी आवेदक की जिले के अनुसार लॉटरी निकाली जाएगी। 16 अगस्त 2021 को दोपहर 12 बजे से जिलों से संबंधित कृषि यंत्री / कार्यालय यंत्री के मुख्यालयों में (लॉटरी से जिलेवार निर्धारित की गई) जारी की जाएगी। इसके अगले दिन कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल www.chc.mpdage.org पर देखी जा सकेगी।


31 अगस्त तक जमा करना होगा कस्टम हायरिंग केंद्र के लिए प्रोजेक्ट

संभाग में लॉटरी से चयनित आवेदकों हेतु दिनांक 20 अगस्त 2021 को कृषि यंत्री / कार्यालय यंत्री के संभागीय मुख्यालय पर प्रोजेक्ट निर्धारित संबंधित एक दिवसीय मार्गदर्शी शिविर का आयोजन किया जाएगा। लॉटरी से चयनित आवेदकों को सी.ए. के माध्यम से बनाए गए अपने प्रोजेक्ट संबंधित कृषि यंत्री / कार्यालय यंत्री कार्यालय में मार्गदर्शी शिविर के आगामी 10 दिवस में प्रस्तुत किए जाने होंगे। जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है। 


कस्टम हायरिंग केंद्र योजना के तहत कितनी दी जाएगी सब्सिडी

कस्टम हायरिंग केंद्र योजना के तहत कुल लागत 25 लाख रुपए रखी गई है। योजना के तहत कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए किसानों को 40 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपए तक का क्रेडिट लिंक्ड बेक एंडेड अनुदान दिया जा रहा है। अनुदान की गणना सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन योजना में प्रत्येक यंत्र हेतु दिए गए प्रावधान के अनुसार दिया जाएगा। इसके अलावा इस योजना पर 3 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज अनुदान भी लाभार्थी किसानों को दिया जाएगा।

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back