फसल ऋण योजना 2023 : 3.71 लाख नए किसानों को ऋण देगी सरकार

Share Product प्रकाशित - 02 Dec 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

फसल ऋण योजना 2023 : 3.71 लाख नए किसानों को ऋण देगी सरकार

किसानों को मिलेगा बिना ब्याज के ऋण, ऐसे उठाएं लाभ

इस समय रबी फसलों की बुवाई सीजन चल रहा है। देश के कई राज्यों में गेहूं, सरसों, जौ, चना आदि की बुवाई की जा रही है। इस समय किसानों को आदान जैसे-खाद, बीज, कीटनाशक आदि खरीदने के लिए रुपए की जरूरत होती है। ऐसे में किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से किसानों के लिए फसल ऋण योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत किसान को साल में दो बार ऋण उपलब्ध कराया जाता है। एक रबी सीजन के लिए और दूसरा खरीफ सीजन के लिए। यह ऋण किसानों को बहुत ही कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है ताकि वे फसल बुवाई में आने वाली लागत का खर्चा उठा सकें और फसल विक्रय के बाद आसानी से ऋण चुका सकें। इसी क्रम में राजस्थान सरकार भी किसानों की मदद को आगे आई है। राजस्थान सरकार ने किसानों को बिना ब्याज के फसल ऋण देने का फैसला किया है। इससे लाखों किसानों को लाभ होगा। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको फसल ऋण योजना राजस्थान की जानकारी दे रहे हैं ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Buy Used Tractor

3.71 लाख नए किसानों को फसली ऋण देने का किया फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वर्ष राजस्थान सरकार ने राज्य में सहकारी बैंक के माध्यम से मार्च, 2023 तक 3.71 लाख नए किसानों को सदस्य बनाकर फसल ऋण देने का फैसला लिया है। राजस्थान प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्रेया गुहा ने अपेक्स बैंक सभागार में सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों को संबोधित किया। उन्होंने प्रबंध निदेशक अपेक्स बैंक को निर्देश दिए कि फसली ऋण वितरण एवं नए सदस्यों किसानों को ऋण से जोड़ने की साप्ताहिक समीक्षा की जाए। साथ ही सदस्य किसानों को समय पर ऋण वितरण हो, इसे सुनिश्चित किया जाए।

अब तक कितने किसानों को मिला फसली ऋण

अब तक राज्य के करीब 26 लाख से अधिक किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण दिया जा चुका है। इस संबंध में राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्रेया गुहा ने कहा कि राज्य में 1.29 लाख कृषकों को 233 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया है तथा मार्च 2023 तक 3.71 लाख नए किसानों को सदस्य बनाकर फसली ऋण वितरण से जोड़ा जाएगा। राज्य में इस वित्त वर्ष में 25 नवंबर तक 26.92 लाख किसानों को 12 हजार 811 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि कहा कि पात्र किसानों को मध्यकालीन कृषि एवं अकृषि ऋण वितरण पर भी फोकस किया जाए।

क्या होता है फसली ऋण

किसानों को फसल उत्पादन काल के दौरान जो ऋण प्रदान किया जाता है, उसे फसली ऋण कहा जाता है। राजस्थान में ये ऋण किसानों को साल में दो बार रबी और खरीफ सीजन के दौरान दिया जाता है। इस योजना के तहत किसानों को सस्ती दर पर ऋण दिया जाता है। इस योजना को शून्य ब्याज योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसमें एक लाख रुपए तक की राशि का फसली ऋण बिना ब्याज के मिल जाता है।

कितनी अवधि के लिए दिया जाता है ऋण

केंद्रीय सहकारिता बैंकों द्वारा वितरित होने वाला अल्पकालीन फसली ऋण खरीफ सीजन में 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक दिया जाता है तथा रबी सीजन में 1 सितंबर से 31 मार्च तक किसानों को वितरित किया जाता है। यदि किसान लिए गए ऋण को समय पर चुका देता है तो उसे शून्य ब्याज योजना का लाभ दिया जाता है। यह ऋण किसानों को एक वर्ष की अवधि के लिए प्रदान किया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

किसान किस बैंक से ले सकते हैं शून्य ब्याज दर पर ऋण

राजस्थान राज्य का कोई भी क्रेडिट कार्ड धारक किसान इस कृषि ऋण को राजस्थान राज्य सरकार के सहकारी बैंक से प्राप्त कर सकता है। इस योजना को फसल ऋण योजना कहा जाता है। खास बात है कि किसानों को इस लोन पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है। बता दें कि किसानों को क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपए तक का फसली ऋण बिना ब्याज के मुहैया कराया जाता है। वहीं किसान क्रेडिट कार्ड से 3 लाख रुपए तक ऋण सस्ती दर पर लिया जा सकता हैं।

निर्धारित अवधि पर ऋण नहीं चुकाया तो क्या होगा

यदि किसान क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपए ऋण लेता है और उसे समय पर चुका देता है तो उसे कोई ब्याज नहीं देना होगा। लेकिन यदि उसने समय पर ऋण नहीं चुकाया तो उसे ये ऋण पर पेनल्टी सहित ऊंची दर पर ब्याज चुकाना होता है।

एक लाख रुपए पर कैसे होती है ब्याज दर शून्य

क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को 3 लाख तक का ऋण 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर दिया जाता है। इस लोन को एक साल के अंदर चुकाना होता है, जिस पर किसानों को 4 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। यदि किसान तीन लाख का ऋण लेता है तो उसे एक लाख रुपए तक का ही ऋण शून्य ब्याज पर मिलेगा और बाकी 2 लाख रुपए पर उसे ब्याज चुकाना होगा। इस तरह किसान को एक लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज पर उपलब्ध हो जाएगा।

कृषि लोन पर बैंकों की वास्तविक ब्याज दर क्या है?

बैंक की 3 लाख रुपए पर ऋण देने की वास्तविक दर 9 प्रतिशत है। जिस पर केंद्र सरकार की ओर से सहकारी समितियों को 2 प्रतिशत ब्याज में छूट दी जाती है। इस तरह सहकारी समिति के माध्यम से ऋण लेने पर किसान को ये ऋण 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है। इस पर भी समय पर ऋण चुकाने वालों को राज्य सरकार की ओर से 3 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। इस तरह किसान को मात्र 4 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध हो जाता है। इसमें भी राजस्थान सरकार एक लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज के किसानों को उपलब्ध करा रही है।  

किसान किन कामों के लिए ले सकते हैं फसली ऋण

किसान खेती के लिए बीज, खाद व उर्वरक, कीटनाशक सहित कृषि यंत्र खरीदने के लिए ब्याज मुक्त ऋण ले सकते हैं। इसके लिए किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है तभी वे इस योजना का लाभ उठा पाएगा।

अकृषि क्षेत्र के लोगों को भी मिलेगा योजना का लाभ

मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा था कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई किसान परिवार, कृषि एवं पशुपालन के साथ नॉन फार्मिंग गतिविधियां जैसे- हस्तशिल्प, लघु उद्योग, कताई-बुनाई, रंगाई-छापाई आदि का काम करते हैं, यह वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हैं। राज्य सरकार इस वर्ष अकृषि क्षेत्र में भी 1 लाख परिवारों को 2 हजार करोड़ रुपए के ब्याज मुक्त ऋण वितरित करेगी। इस योजना के लिए राज्य सरकार ने बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back