IOTECH | Tractorjunction

बारिश व ओलावृष्टि से फसल नुकसान पर मिलेगा मुआवजा - किसान यहां करें कॉल

Share Product प्रकाशित - 31 Jan 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

बारिश व ओलावृष्टि से फसल नुकसान पर मिलेगा मुआवजा - किसान यहां करें कॉल

फसल नुकसान मुआवजा: किसान इन नंबर पर दें फसल नुकसान की सूचना, सरकार देगी मुआवजा

जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में आए बदलाव से हुई बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसलों को नुकसान हुआ है। वहीं शीतलहर और पाले से भी फसलें प्रभावित हुई हैं। देश के जिन क्षेत्रों में रबी फसलों को अधिक नुकसान हुआ है उसमें राजस्थान प्रमुख है। राजस्थान में इन दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण सरसों, आलू और अफीम की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से फसल नुकसान की भरपाई के लिए सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए राज्य के किसानों को अपनी रबी फसलों में हुए नुकसान की सूचना बीमा कंपनी को देना जरूरी है। इसके बाद ही उनके नुकसान की रिपोर्ट तैयार हानि की भरपाई की जा सकेगी। इसके लिए जरूरी है कि किसानों को अपने जिले की बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर की जानकारी हो ताकि वे सीधे बीमा कंपनी को नुकसान की सूचना देकर फसल में हुए नुकसान का मुआवजा प्राप्त कर सकें।

Buy Used Tractor

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको राजस्थान में किन-किन जिलों में बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। किस जिले के किसान को किस बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर नुकसान की सूचना देनी है, इस बात की जानकारी दे रहे हैं ताकि किसानों को फसल बीमा के तहत फसल नुकसान का मुआवजा प्राप्त करने में आसानी हो सके।   

फसलों में हुए नुकसान का सर्वे करने के दिए निर्देश

देश के उत्तरी राज्यों में अभी कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा कराया है वे किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत हानि की भरपाई के लिए 72 घंटे के भीतर संबंधित जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को फसल खराब होने की सूचना जरूर देनी चाहिए ताकि फसल नुकसान का आकलन किया जा सके।

इस संबंध में कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि राज्य में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण हुए फसल नुकसान की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत भरपाई के लिए बीमित काश्तकारों को 72 घंटे के भीतर संबंधित जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को फसल खराब होने की सूचना देना जरूरी है। उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण किसानों की फसलों में नुकसान हुआ है तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ओलावृष्टि व जलभराव के कारण बीमित फसल में नुकसान होने पर किसान को व्यक्तिगत आधार पर बीमा आवरण उपलब्ध कराया गया है।

इधर राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि फसल में मौसम की अनिश्चितताओं के चलते फसल नुकसान झेलने वाले किसान भरपाई के लिए जल्द ही अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, ताकि योजना के प्रावधानों के अनुसार किसान को लाभ दिया जा सके।

भारत के टॉप 5 ट्रैक्टर प्लाऊ की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

राजस्थान में कहां-कहां हुआ बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के उदयपुर जिले में ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। इससे किसान की आलू, चना, सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जिससे किसान परेशान हैं। वहीं जोधपुर संभाग के जालौर जिले में अधिक बारिश होने के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसी तरह राजस्थान के जालौर जिले भीनमाल, सांचौर, रानीवाड़ा में लगभग 1.5 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा राजस्थान के जिन क्षेत्रों में अफीम की खेती होती है वहां पर भी फसल को नुकसान पहुंचा है।

किसान कैसे दे सकते हैं फसल नुकसान की सूचना

किसानों को फसलों में हुए नुकसान की सूचना बीमा कंपनी को 72 घंटे के अंदर देनी जरूरी है। किसान फसल नुकसान की सूचना नीचे दिए गए तरीके से दे सकते हैं-

  • किसान बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर फसल नुकसान की सूचना दे सकते हैं।
  • किसान क्रोप इंश्योरेंस ऐप के जरिये भी फसल नुकसान की सूचना बीमा कंपनी को दे सकते हैं।
  • किसान जिलों में कार्यरत बीमा कंपनी के अधिकारी को नुकसान की सूचना दे सकते हैं।
  • किसान फसल खराबे की सूचना अपने जिले के कृषि कार्यालय को दे सकते हैं।
  • इसके अलावा किसान फसल खराब की सूचना संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्र भरकर दे सकते हैं।

खेती के टॉप 5 आधुनिक कृषि यंत्रो की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

किस जिले के किसान किस बीमा कंपनी के नंबर पर दें सूचना

राजस्थान में अलग-अलग जिले में अलग-अलग बीमा कंपनी ने किसानों की रबी फसलों का बीमा किया है। ऐसे किसान को ये पता होना जरूरी है कि उसे किस नंबर पर फसल नुकसान की सूचना देनी है। किसानों की सुविधा के लिए हम यहां नीचे संबंधित जिले में कार्यरत बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर दे रहे हैं, ताकि वे आसानी से बीमा कंपनी को फसल नुकसान की सूचना दे सकें।

  • बारां, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, झुंझुनूं, करौली एवं उदयपुर के किसान एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18004196116 पर फसल नुकसान की सूचना दे सकते हैं।
  • चूरू, भीलवाड़ा, राजसमंद, दौसा, झालावाड़, श्रीगंगानगर एवं अलवर के किसान एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18002091111 पर सूचना दे सकते हैं।
  • बांसवाड़ा, नागौर, भरतपुर, जयपुर, पाली एवं प्रतापगढ़ के किसान रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18001024088 पर सूचना दे सकते हैं।
  • बूंदी, डूंगरगढ़, जोधपुर के किसान फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 1800266 4141 पर सूचना दे सकते हैं।  
  • अजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर एवं कोटा के किसान बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18002095959 पर सूचना दे सकते हैं।
  • जैसलमेर, सीकर एवं टोंक के किसान एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 1800266 0700 पर सूचना दे सकते हैं।
  • बीकानेर, चितौड़गढ़ एवं सिरोही के किसान यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18002005142 पर नुकसान की सूचना दे सकते हैं। ​​​​

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back