Published - 22 Oct 2021
by Tractor Junction
केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं किसानों के लिए संचालित की जा रही हैं। इसमें किसानों को कृषि आदान खरीदने के लिए भी किसानों को आर्थिक रूप से मदद दी जाती है। केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए पीएम किसान योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत किसानों को साल भर में तीन समान किस्तों में 2-2 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। ऐसी तर्ज पर मध्यप्रदेश में किसानों के हितार्थ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चलाई जा रही है।
इसके तहत किसानों को साल में दो बार 2-2 हजार की राशि किसानों को उनके खाते में दी जाती है। 23 अक्टूबर को इस योजना के तहत इसकी अगली किस्त राज्य सरकार की ओर से किसानों को दी जाने वाली है। किसान कल्याण योजना में प्रदेश के 44 जिलों के किसान परिवारों को ये किस्त जारी की जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के खातों में सिंगल क्लिक माध्यम से ये राशि सीधा किसानों के खातों में अंतरित करेंगे।
मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना के तहत किस्त वितरण का कार्यक्रम शनिवार 23 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे मिंटो हाल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर करीब 50 लाख लोग जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम में आदर्श आचरण संहिता वाले जिलों को शामिल नहीं किया गया है।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में 77 लाख किसान परिवारों को 1540 करोड़ रुपए की राशि उनके खातों में अंतरित की जाएगी। इस संबंध में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं राजस्व मनीष रस्तोगी ने मीडिया को बताया कि योजना में प्रदेश के 77 लाख किसान परिवारों को 1540 करोड़ रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किसानों को दी जा रही यह राशि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जारी की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप 5 किसानों को अपने हाथों से योजना की किश्त प्रदान करेंगे।
मध्यप्रदेश राज्य के किसानों को हर साल 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। प्रदेश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ के अलावा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। इससे किसानों को हर साल पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तीन किस्ते 2-2 हजार रुपए, कुल मिलाकर साल में 6 हजार रुपए मिल रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 2-2 हजार की दो किस्ते दी जा रही हैं। इस तरह 4 हजार रुपए इस योजना से मिल रहे हैं। कुल मिलाकर दोनों योजनाओं से किसान परिवार को कुल 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता किसानों को मिल रही है।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश की ओर से संचालित की जा रही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की किस्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिवस पर 25 सितंबर 2020 से किसानों के खातों में आनी शुरू हुई थी। पीएम किसान सम्मान निधि के तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार ने की ओर शुरू की गई मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को 2-2 रुपए की 2 किस्तें कुल मिलाकर सालाना 4000 रुपए की राशि आर्थिक मदद के तौर प्रदान की जाती हैं। बता दें कि इस योजना को पीएम किसान सम्मान निधि से जोड़ा गया है। जिससे की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत कवर किया जा सके।
बता दें कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रथम किस्त का भुगतान 1 सितंबर से 31 मार्च के बीच एवं दूसरी किस्त का भुगतान 1 अप्रैल से 31 अगस्त के बीच किसानों के बैंक खातों में प्रदान की जाएंगी।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।