मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना : 5 लाख किसानों के खाते में पहुंचे 100 करोड़ रुपए

Share Product Published - 04 Nov 2020 by Tractor Junction

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना : 5 लाख किसानों के खाते में पहुंचे 100 करोड़ रुपए

क्या है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना और इससे किसानों को लाभ?

पीएम-किसान सामान निधि योजना की तर्ज पर कई राज्यों में किसान को फसल उत्पादन के लिए आवश्यक आदान जैसे उन्नत बीज, उर्वरक, कीटनाशक, यांत्रिकीकरण एवं नवीन कृषि तकनीकी आदि में आने वाले खर्चों को पूरा करने के लिए किसानों को उनके खातों में सीधा पैसा देने की योजनाएं शुरू की गई है। जिससे किसान फसल उत्पादन में आने वाली लागत को पूरा करने में समर्थ हो सकें। इसी क्रम में मध्यप्रदेश ने किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान परिवारों को 4,000 रुपये 2 किस्तों में दिए जाएगें। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सोमवार 2 नवंबर को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के उपचुनाव वाले 19 जिलों को छोडक़र 5 लाख किसानों को दो-दो हजार रुपए के मान से कुल 100 करोड़ रुपए की राशि का उनके खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई।

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

किसानों को कब-कब मिलेगा इस योजना का पैसा और कितना?

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना ( Mukhyamantri Kisan Kalyan Nidhi ) के तहत प्रथम किस्त का भुगतान 1 सितंबर से 31 मार्च के बीच एवं दूसरी किस्त का भुगतान 1 अप्रैल से 31 अगस्त के बीच किया जाएगा। इस योजना के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष तीन किश्तों में 2-2 हजार रुपए की राशि, कुल 6 हजार रुपए प्रदान की जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत अब उन्हें वर्ष में दो बार 2-2 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस प्रकार प्रति वर्ष किसान के खाते में कुल 10 हजार रुपए की राशि प्राप्त होगी। इस योजना से प्रदेश के लगभग 80 लाख किसान परिवार लाभांवित होंगे।

 


अब तक इस योजना से कितने किसानों को मिला लाभ?

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पीएम किसान पोर्टल को अपडेट किया गया है। जिसके अनुसार अब तक पोर्टल पर प्रदेश के 80 लाख किसान पंजीकृत हो चुके हैं। इन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पहली किस्त 1,782 करोड़ रुपए उनके खाते में भेजी जा चुकी है। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को इस मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ मिलेगा क्योंकि सरकार के पास इन्हीं किसानों का डाटा अब तक मौजूद है। इसमें से फिलहाल 5 लाख किसानों के खातों में इस योजना के तहत दो-दो हजार की राशि पहुंचाई गई है। शेष किसानों के खाते में राशि का वितरण आगे किया जा सकता है। इसके लिए सरकार की ओर से सूचना दी जाएगी।
 


क्या है किसान कल्याण योजना ? ( Mukhyamantri Kisan Kalyan Nidhi )

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ-साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अन्तर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान परिवारों को दो किस्तों में 4,000 रुपए की राशि प्रतिवर्ष बैंक खातों में दी जाएगी। इस प्रकार प्रति वर्ष किसान के खाते में कुल 10 हजार रुपए की राशि प्राप्त होगी। इस योजना से प्रदेश के लगभग 80 लाख किसान लाभांवित होंगे।
 

योजना में आवेदन के लिए ये होनी चाहिए पात्रता

  • लाभार्थी का नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना में होना चाहिए।
  • उम्मीदवार मध्य प्रदेश का किसान होना चाहिए।
  • किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • यदि किसान के पास कृषि से अधिक भूमि है तो वो योजना के पात्र नहीं होगा लघु सीमान्त किसान ही योजना का लाभ ले ले सकेंगे।
     

किसान कल्याण योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसान कल्याण योजना के लिए किसान को अपना आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक खाता नंबर, जमीनी संबंधी दस्तावेज खसरा नंबर, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।

 

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए फिलहाल आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राज्य में निकटतम कृषि विभाग से संपर्क कर फार्म प्राप्त करें। आप फॉर्म में दर्ज सारी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, आधार नंबर, जाति, लिंग, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज करें। अंत में आप अपने हस्ताक्षर कर दें साथ ही दिनांक और स्थान भर दें। ये आवेदन फॉर्म आप अपने ग्राम क्षेत्र के पटवारी को दे दे। इसके बाद पटवारी के द्वारा एप्प के माध्यम पुष्टि की जाएगी की आप योजना के पात्र है या नहीं। उसके बाद पटवारी द्वारा ये फॉर्म जमा कर दिया जाएगा। अब आपका आवेदन किसान कल्याण योजना के लिए पूरा हो जाएगा।

 

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसान को होने वाले लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत अब किसानो को 4 हजार की राशि दी जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत किसानों को 4 हजार रूपये 2 किस्तों में दिए जायेंगे।
  • किसान कल्याण योजना के तहत एमपी के किसानो को कवर किया जायेगा जिससे की उन्हें हर वर्ष आर्थिक सहायता प्राप्त कराई जाएगी।
  • आपको योजना का लाभ लेने के लिए कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आप इसके लिए अपने क्षेत्र के पटवारी से संपर्क कर सकते हैं।
  • किसानो को स्कीम के अंतर्गत जो भी राशि दी जाएगी वो वो उनके बैंक खाते में पहुंचा दी जाएगी।
  • किसानो को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
  • 2022 तक किसानो की आय दुगना करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • मध्य प्रदेश के किसानो को जहां प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए मिलते थे वहीं अब आपको 10 हजार प्रतिवर्ष मिलेंगे।
  • योजना के अंतर्गत उम्मीदवार किसानों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

 

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back