अब घर बैठे भरे पीएम आवास योजना का फॉर्म, मिलेगी 1,20,000 रुपए की सब्सिडी

Share Product प्रकाशित - 16 Mar 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

अब घर बैठे भरे पीएम आवास योजना का फॉर्म, मिलेगी 1,20,000 रुपए की सब्सिडी

जानें, कैसे कर सकते हैं पीएम आवास योजना में आवेदन और किसे मिलेगा लाभ

सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया को अब और आसान बना दिया गया है। अब आप घर बैठे इस योजना में अपना पंजीकरण कर सकते हैं, अपना नाम जुड़वा सकते हैं। अब राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में कच्चे घरों में रहने वाले गरीब परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 31 मार्च 2025 तक पंजीयन कराया जा सकता है। मुख्यंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार अब पात्र लाभार्थी घर बैठे अपने एंड्रॉइड मोबाइल से एप के माध्यम से स्वयं इस योजना के तहत पंजीकरण कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनान के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने मिलकर यह डिजिटल पहल शुरू की है। इस पहल से ग्रामीण पात्र लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना में आसानी से अपना पंजीकरण कर सकेंगे। 

किसे मिलेगा योजना का लाभ 

सवाईमाधोपुर जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया के मुताबिक अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई लोगों को लाभ मिल चुका है। इसके बावजूद अब भी कई ऐसे परिवार हैं जो अब तक इस योजना के लाभ से वंचित हैं। ऐसे परिवार जिनके पास रहने को स्वयं का घर नहीं है और जो सालों से किराए के मकान में रह रहे हैं या उनके पास सिर्फ कच्चा मकान है। ऐसे लोगों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा बेघर, बेसहारा, भीख मांगकर गुजारा करने वाले, हाथ से मैला ढोने वाले, जनजातीय समुदाय के लोग, और वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन परिवारों के लिए सर्वे के दौरान जियो टैगिंग की जाएगी और सभी सदस्यों के आधार कार्ड, जॉब कार्ड और बैंक खाते की जानकारी जुटाई जाएगी। परिवार में महिला सदस्य होने पर उसी को लाभार्थी बनाया जाएगा। यदि परिवार में कोई महिला सदस्य नहीं है, तो अन्य सदस्य को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। 

किन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ श्रेणियों के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। इसमें यदि किसी परिवार के पास मोटरचालित तिपहिया या चौपहिया वाहन है। मशीनीकृत कृषि उपकरण हैं, किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 50,000 रुपए या इससे अधिक है। परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी है, कोई सदस्य आयकर दाता है। जिस परिवार की मासिक आय 15,000 रुपए से अधिक है तो वे इस योजना का लाभ के लिए पात्र नहीं होंगे। इसके अलावा जिनके पास 2.5 एकड़ या उससे अधिक कृषि भूमि है, उन्हें भी पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

योजना के तहत कितनी मिलेगी सब्सिडी

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार ने 31 मार्च 2025 तक सभी पात्र लाभार्थियों को जोड़ने के निर्देश दिए हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी को कुल 1,55,940 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसमें 1,20,000 रुपए मकान बनाने के लिए तीन किस्तों में दिए जाएंगे। वहीं यदि कोई लाभार्थी स्वयं मकान का निर्माण करता है तो उसे मनरेगा के तहत पारिश्रमिक के तौर पर 90 दिन का मानदेय कुल 23,940 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा इस योजना के तहत लाभार्थी को शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपए की राशि दी जाएगी। इस तरह इस योजना से एक लाभार्थी को कुल 1,55,940 रुपए की राशि सरकार से मिलेगी।

Tractor Junction App

योजना के तहत मोबाइल एप से कैसे कराया जा सकता है पंजीयन

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी स्वयं अपने मोबाइल से पंजीयन कर सकते हैं। प्रत्येक मोबाइल से केवल एक आवेदन किया जा सकता है। ग्राम विकास और कनिष्ठ सहायक अपने मोबाइल से कई आवेदनों को मैप कर सकते हैं और जरूरतमंद लोगों का सर्वे कर सकते है। हालांकि इसके लिए ग्राम पंयायतों को यह प्रमाण–पत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र में कोई भी पात्र लाभार्थी इस सर्वे से वंचित नहीं है। यदि किसी लाभार्थी का नाम छूट जाता है तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा योजना के लिए सर्वे के दौरान लाभार्थी को मकान निर्माण के लिए चार नक्शे दिए जाएंगे जिसमें से वे अपने पसंद का नक्शा चुन सकते हैं। जिले में अब तक 75,132 पात्र परिवार इस योजना के तहत पंजीकरण करा चुके हैं। इनमें से 61,619 लाभार्थियों ने स्वयं पंजीकरण किया है। जबकि 13,513 लाभार्थियों का सर्वे ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा किया गया है। जो लोग अब तक छूट गए हैं, वे 31 मार्च तक अपना नाम जुड़वा सकते हैं। 

एंड्रायड मोबाइल से कैसे करें पीएम आवास योजना ग्रामीण में पंजीकरण

केंद्र सरकार की ओर से आवास ऐप नाम का ऐप शुरू किया गया है। इस ऐप को आप अपने एंड्रायड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आवास ऐप पर पंजीकरण या आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है– 

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर ब्राउजर खोलना होगा और pmayg.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • यहां आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको आवास योजना प्लस 2024 सर्वे के ऑप्शन पर जाना होगा।  
  • अब यहां से आपको लेटेस्ट ऐप वर्जन फॉर आवास ऐप प्लस 2024 को डाउनलोड करना होगा। 
  • आधार फेस आईडी ऐप भी डाउनलोड करना होगा। 
  • अब डाउनलोड किए गए गए ऐप को ओपन करना होगा और सेल्फ सर्वे के आप्शन पर जाना होगा। 
  • यहां अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। 
  • “ऑथेंटिकेट” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां फेस स्कैन करके केवाई की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 
  • इसके बाद आपको चार अंकों का पिन सेट करना होगा और लॉगिन करना होगा। 
  • लॉगिन करने के बाद आपको “एड या एडिट सर्वे” ऑप्शन पर जाना होगा। 
  • यहां मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होंगी। 
  • अपने कच्चे मकान की दो फोटो भी अपलोड करनी होगी। 
  • वहीं “एड रिमार्क” में आपको कच्चा घर लिखना होगा और “सेव एंड नेक्स्ट” पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको पक्का घर निर्माण के लिए इच्छित विकल्प चुनना होगा और “प्रोसीड” करना होगा। 
  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद “एप्लीकेशन प्रीव्यू” देखें। 
  • सही जानकारी देने के बाद “प्रोसीड” पर क्लिक करना होगा। 
  • इस तरह पीएम आवास योजना के लिए मोबाइल से आपका पंजीयन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top