प्रकाशित - 25 May 2023
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान एवं कुसुम योजना (Pradhan Mantri Kisan Energy Security and Upliftment Campaign and Kusum Yojana) के तहत किसानों को सोलर वाटर पंप (solar water pump) प्रदान किए जाते हैं। इसमें आवेदन की तिथि पहले 15 मई 2023 रखी गई थी जिसे बढ़ाकर अब 30 मई तक कर दिया है। इसके तहत हरियाणा में किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) पर सोलर वाटर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसकी अंतिम तिथि अब 30 मई 2023 रखी गई है। इस योजना के तहत जिन किसानों ने बिजली ट्यूबवेल (Tube Well) के लिए आवेदन जमा करवाए थे, उनको ये सोलर वाटर पंप दिए जाएंगे।
कुसुम योजना के तहत किसानों को एक हार्स पावर से लेकर दस हार्स पावर तक क्षमता के सोलर वाटर पंप दिए जाएंगे। जिन लोगों ने 2021 तक बिजली ट्यूबवेल के लिए आवेदन किए थे, उन्हें सरकार बिजली नलकूप की बजाय 75 प्रतिशत सब्सिडी पर साेलर वाटर पंप उपलब्ध करा रही है। किसानों ने जितनी हार्स पावर के ट्यूबवेल लगवाने के लिए आवेदन किए थे, उन्हें उतनी ही क्षमता के सोलर वाटर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। अधिकांश किसानों ने 5, 7.5 से लेकर 10 हार्स पावर के ट्यूबवेल के लिए आवेदन किया है।
जिन किसानों ने 5 हार्स पावर का सोलर वाटर पंप लगवाने के लिए आवेदन किया है। उसकी कीमत सरफेस व सबमर्सिबल में 78,000 रुपए और 79,000 रुपए है। इस पर सरकार की ओर से 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। इस तरह 5 हार्स पावर के सोलर वाटर पंप पर आपको 58,500 रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी। शेष राशि आपको अपनी जेब से खर्च करनी होगी।
जिन किसानों ने 7.5 हार्स पावर का सोलर वाटर पंप लगवाने के लिए आवेदन किया है। उसकी कीमत एक लाख 11 हजार रुपए या एक लाख 12 हजार रुपए है। इस पर किसान को 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। इस तरह 7.5 हार्स पावर के सोलर वाटर पंप पर किसान को 83,250 रुपए तक की सब्सिडी मिल सकती है।
जिन किसानों ने 10 हार्स पावर क्षमता का सोलर वाटर पंप लगवाने के लिए आवेदन किया है, उसकी कीमत एक लाख 37 हजार रुपए या एक लाख 39 हजार रुपए है। इसमें से किसान को 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। इस तरह किसान को 10 हार्स पावर सोलर वाटर पंप पर करीब 102,750 रुपए की सब्सिडी मिल सकती है।
अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी के मुताबिक सोलर पंप पर सब्सिडी (solar water pump subsidy) के लिए किसानों को अपनी बिजली विभाग की यूजर आईडी से सोलर वाटर पंप के लिए https://pmkusum.hareda.gov.in पर आवेदन करना होगा। आवेदन के समय आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिससे सोलर वाटर पंप के ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। सोलर वाटर पंप के लिए 30 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं।
सोलर वाटर पंप के लिए आवेदन (Application for Solar Water Pump) करते समय आपको कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।